सिलचर : असम-मिजोरम सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण तो बनी हुई है, लेकिन सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ाकर शांति का माहौल कायम किया हुआ है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने दोनों राज्यों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 306 पर गश्त लगाना शुरू कर दिया है.
असम की बराक घाटी के अधिकारियों ने कहा कि मिजोरम जाने वाली असम की सड़कों पर संगठित नाकेबंदी हटा दी गई है और अब ट्रकों तथा वाहनों को किसी समूह द्वारा रोका नहीं जा रहा है.
असम और मिजोरम के बीच सीमा पर विवादास्पद वन क्षेत्र में सोमवार को हुई झड़प के बाद, बराक घाटी में कुछ समूहों ने मिजोरम की ओर जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था जिससे पड़ोसी राज्य के लोग नाराज थे. अधिकारियों ने कहा, 'संकटग्रस्त क्षेत्र में जाने से ट्रक चालक डर रहे हैं और ज्यादातर ट्रक चालकों ने मिजोरम के पास सीमा पर धोलाई गांव में अपने वाहन रोक रखा हैं.'
राजमार्ग पर खड़े ट्रकों की लंबी कतार के कारण अब धोलाई का बाजार वहीं से शुरू हो गया है. असम के रास्ते आपूर्ति न होने के कारण इस सप्ताह मिजोरम को त्रिपुरा के जरिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो रही है.
असम सरकार ने गुरुवार को एक यात्रा परामर्श जारी कर लोगों को मिजोरम नहीं जाने की सलाह दी थी और मिजोरम में काम करने वाले असम के लोगों को अत्यंत सावधानी बरतने को कहा था.
इसे भी पढ़े-असम में कांग्रेस विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा, जानें वजह
(पीटीआई-भाषा)