रेवाड़ी : कहते हैं कि भाई-बहन में अटूट प्यार होता है. रक्षाबंधन के बंधन के साथ ही भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है. साथ ही ये वादा भी करता है कि वो कभी भी उसकी ज़िंदगी में किसी दुख-परेशानी को आने नहीं देगा और उसके जीवन को खुशियों से भर देगा. ऐसा ही कुछ देखने को मिला रेवाड़ी में जब एक भाई ने अपनी इकलौती बहन की बेटी के भात भरने की रस्म में मेगा गिफ्ट दे दिया जिसके देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई.
बहन के पति की हो चुकी है मौत : रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे से सटा है आसलवास गांव. यहां के रहने वाले सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर गांव में हुई थी. सतबीर का क्रेन का कारोबार है. सतबीर की इकलौती बहन के पति की काफी पहले मौत हो चुकी है. उसकी बहन काफी अरसे से रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड के पास पदैयावास में परिवार के साथ रहती है. उसकी एक बेटी भी है जिसकी शादी होने वाली है.
500-500 रुपए के करारे नोटों के लगा दिए ढेर : शादी से पहले भात भरने की रस्म थी जिसे निभाने के लिए सतबीर भी गांव पहुंचा हुआ था. भात भरने की रस्म शुरू होने पर सतबीर ने अपने बैग से 500-500 रुपए के करारे नोटों के बंडल निकालने शुरू कर दिए. नोटों की गड्डियां भी सिर्फ कुछ नहीं थी, बल्कि सैकड़ों में थी. सतबीर लगातार नोटों की गड्डियां निकाला जा रहा था और वहां मौजूद लोग हैरानी से सब देख रहे थे.काफी देर तक ये सिलसिला चलता रहा और नोट गिनते-गिनते लोग थक गए.
गिफ्ट में एक करोड़ से ज्यादा की रकम : सतबीर ने बताया कि वो अपनी बहन से बहुत प्यार करता है और उसकी बहन के पति का निधन हो चुका है. ऐसे में वो नहीं चाहता था कि उसकी भांजी की शादी फीकी रहे. इसलिए उसने अपनी बहन के लिए भांजी के भात के रस्म के दौरान मेगा गिफ्ट देने का फैसला किया. वो चाहता है कि उसकी भांजी की शादी बड़े ही धूम-धाम से हो और उसे पिता की कोई कमी महसूस ना होने पाए. सतबीर के मुताबिक उसने भात भरने के दौरान एक करोड़ एक लाख 11 हजार 101 रुपए दिए. साथ ही उसने 30 तोला सोना और 2 किलो चांदी भी दी है.
भाई हो तो ऐसा : गांव में भात भरने की ये रस्म चर्चा का विषय बनी हुई है और गांववालों के मुताबिक जिस तरह भगवान श्री कृष्ण ने भक्त नरसी की बेटी का भात भरा था, ठीक वैसे ही सतबीर ने अपनी भांजी के लिए भात भरा है और अगर किसी का भाई हो तो ठीक ऐसा.
ये भी पढ़ें : छोटी बहन ने भाई को दिया जीवन का तोहफा...बोन मैरो डोनेट कर बचाई जान