पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में मासूम की हत्या (Innocent killed in Purnea) कर दी गई. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी मां है, जिसने प्रेमी के प्यार में पागल अपने तीन साल के बेटे की हत्या कर दी. घटना जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलिया ओपी क्षेत्र की बतायी जा रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को ठिकाने लगाने के प्रयास में थी, लेकिन गांव के लोगों के कारण पकड़ी गई.
यह भी पढ़ेंः मां ने अपनी ही ढाई महीने की बच्ची को मार डाला, कबूल किया जुर्म, पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव
पति बेंगलुरु में करता है नौकरीः परिजनों की जानकारी के अनुसार महिला का पति बेंगलुरु में नौकरी करता है. तीन साल से घर नहीं आया. इसी बीच महिला को किसी और से प्रेम हो गया, लेकिन उसका प्रेमी बच्चे को अपनाने से मना कर रहा था. इसके बाद महिला ने अपने तीन साल के बेटे की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के बाद प्रेमी के पास जाने वाली थी, लेकिन गांव के लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
"सुबह में तीन बजे बहू बच्चा को लेकर आ रही थी. उधर से गांव के लोग चोर चोर का हल्ला करने लगे. इसके बाद मेरी बहू अपने बेटे को कमरे में बंद कर दिया कहा कि बच्चा सो रहा है. काफी देर बाद जब गेट खोलकर देखने गई तो वह मरा हुआ था. इसके बाद घटना की जानकारी हुई. मेरी बहू किसी ओर से बात करती थी. इसलिए मेरे पोते को मार दिया." -मृतक की दादी
शव को ठिकाने लगाने की थी तैयारीः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी महिला बेटे के शव को लेकर सुबह में 3 बजे गांव से बाहर जा रही थी. स्थानीय लोगों को लगा कि कोई बच्चा चोर गांव में घुस गई है. लोगों ने जब बच्चा चोर का हल्ला कि तो महिला वापस अपने घर चली आई और कमरे को अंदर से बंद कर दिया. उसकी सास पोते को गोद देने के लिए कहा तो महिला ने बताया कि वह सो रहा है.
बिछावन पर मृत पड़ा था बच्चाः उसकी बात को सुन रूबी देवी को शक हुआ. तब तक ग्रामीण भी घर पहुंच गए थे. ग्रामीणों के सामने जब मृतक की दादी ने दरवाजा खुलवाया तो देखा कि बच्चा बिछावन पर मृत पड़ा हुआ है. इसके बाद स्थानीय लोगों की सहयोग से आरोपी महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. महिला ने पुलिस के समक्ष स्वीकार की है कि उसने ही अपने बेटे की हत्या की है.
मायके वालों ने भी जताई आशंकाः महिला का मायका भागलपुर में है. इसकी जानकारी जब भागलपुर में मिली तो महिला के चाचा सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने भी अनुमान लगाया कि पति के प्रदेश में रहने पर महिला को किसी से प्रेम हो गया था. बीच में बेटा आ रहा था. शायद इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई. इधर, पोस्टमार्टम करने के लिए पहुंचे सिपाही वीरबल कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.