नालंदा : बिहार के नालंदा में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. दरअसल, आरोप है कि महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. ये वीडियो कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भांजा था. पिछले एक साल से लड़का महिला को ब्लैकमेल कर रहा था. वो कहता था कि जैसा कहता हूं वैसा करो. नहीं तो वीडियो को वायरल कर दूंगा. भांजे के टॉर्चर से परेशान होकर महिला (28 वर्ष) ने खुदकुशी कर लिया. ये पूरा मामला बिहार थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 'मैं अपने चेहरे और बाल से परेशान हूं..' नालंदा में युवक ने सुसाइड नोट लिखा और फिर दे दी जान
ऐसे खुला भेद : दरअसल, महिला की शादी 10 साल पहले हुई थी हुई थी. इसी बीच महिला के पति की बहन का 19 वर्षीय बेटे ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. आरोपी ने उसी वीडियो को दिखाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इस बात को महिला ने घरवालों को भी बताया. जिसके बाद घरवालों ने उसे समझाया. तब वो बात मान गया और हरियाणा के बल्लभगढ़ चला गया. लेकिन लड़का तीन दिन पहले फिर जब अपने ननिहाल आया तो वह फिर से वही हरकत करने लगा.
नालंदा में महिला ने की खुदकुशी : महिला ने लोक लाज के डर से खुदकुशी कर लिया. इससे पहले घर वालों ने लड़के का मोबाइल छीनकर उसे थप्पड़ भी मारा. जिसके बाद लड़का ने खुदकुशी करने की धमकी दी. इस पूरे घटना क्रम से आहत होकर महिला ने खुदकुशी कर लिया. महिला की तीन बच्चे थे. तीनों को छोड़कर महिला ने रात में भी फांसी लगा लिया. उसकी कमरे में लटकती हुई लाश मिली. सुबह आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया.
''पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी लड़के से पूछताछ की जा रही है. आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला है. हम जांच कर रहे हैं.''- नीरज कुमार, थानाध्यक्ष