ETV Bharat / bharat

Watch Video: 'हेलो मैं घर पर नहीं हूं.. कल थाना पर मिलते हैं..' बक्से के अंदर छुपे वारंटी का ड्रामा देख हो जाएंगे हैरान - मझौलिया थाना बैठनिया गांव बिहार

बिहार के बेतिया जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है. पुलिस एक वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन वारंटी ने कुछ ऐसा किया कि पूरे इलाके में वह चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे देखने के बाद लोग ठहाके लगाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. विस्तार से जानें पूरा मामला..

बेतिया में बक्से के अंदर से निकला वारंटी
बेतिया में बक्से के अंदर से निकला वारंटी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 1:59 PM IST

देखें वीडियो

बेतिया: पुलिस के डर से अपराधियों का भागना आम बात है. ऐसा ही एक मामला बेतिया से सामने आया है. वारंटी ने पुलिस से बचने की कोशिश तो बहुत की लेकिन अपनी बेवकूफी के कारण बड़ी आसानी से पुलिस की झोली में जा गिरा. मामला मझौलिया थाना अंतर्गत बैठनिया गांव का है.

पढ़ें- पटना में वारंटी को पकड़ने गए दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सच साबित हुई DGP की बात

बेतिया में बक्से के अंदर से निकला वारंटी: बिहार के बेतिया के इस हैरान कर देने वाले मामले की चर्चा आज सभी की जुबान पर है. दरअसल जब पुलिस वारंटी की तलाश में उसके घर पहुंची तो वह घर से गायब था. पुलिस ने वारंटी के मोबाइल पर कॉल किया तो घर के अंदर रखे एक बड़े से बक्से (ट्रंक) से आवाज आई कि 'सर अब गलती ना होई'..

पुलिस के डर से छुपा था: वारंटी संतोष यादव को मझौलिया पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस को देख संतोष यादव पेटी में जाकर छुप गया. घरवालों से जब पुलिस ने वारंटी संतोष यादव के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह घर पर नहीं है. उसके बाद पुलिस बैठने वाली कहां थी. जब पुलिस ने तुरंत वारंटी संतोष यादव को फोन किया, तो वह पेटी के अंदर से बात करने लगा और बोला कि अब गलती नहीं होगा, हुजूर कल थाना पर मिलते हैं.

पकड़ाने पर पत्नी से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगा: पुलिस ने उसकी आवाज सुन ली. फिर क्या था पुलिस उसे पेटी खोल बाहर निकालने लगी. वारंटी संतोष यादव पेटी से बाहर नहीं निकल रहा था. लेकिन पुलिस के दबाव में आकर वह पेटी से बाहर निकाला और अपनी पत्नी को पकड़ पकड़ रोने लगा. पुलिस समझाने लगी नहीं रोना चाहिए उसे किसी तरह से पुलिस पेटी से बाहर निकाली और गिरफ्तार कर थाने ले गई.

थानाध्यक्ष का बयान: मझौलिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि "पुलिस ने गांव से अनुसूचित जाति जनजाति मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वीरन यादव, संतोष यादव और बलिस्टर यादव को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ वारंट था. पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार तीनों वारंटी को जेल भेज दिया गया है."

देखें वीडियो

बेतिया: पुलिस के डर से अपराधियों का भागना आम बात है. ऐसा ही एक मामला बेतिया से सामने आया है. वारंटी ने पुलिस से बचने की कोशिश तो बहुत की लेकिन अपनी बेवकूफी के कारण बड़ी आसानी से पुलिस की झोली में जा गिरा. मामला मझौलिया थाना अंतर्गत बैठनिया गांव का है.

पढ़ें- पटना में वारंटी को पकड़ने गए दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सच साबित हुई DGP की बात

बेतिया में बक्से के अंदर से निकला वारंटी: बिहार के बेतिया के इस हैरान कर देने वाले मामले की चर्चा आज सभी की जुबान पर है. दरअसल जब पुलिस वारंटी की तलाश में उसके घर पहुंची तो वह घर से गायब था. पुलिस ने वारंटी के मोबाइल पर कॉल किया तो घर के अंदर रखे एक बड़े से बक्से (ट्रंक) से आवाज आई कि 'सर अब गलती ना होई'..

पुलिस के डर से छुपा था: वारंटी संतोष यादव को मझौलिया पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस को देख संतोष यादव पेटी में जाकर छुप गया. घरवालों से जब पुलिस ने वारंटी संतोष यादव के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह घर पर नहीं है. उसके बाद पुलिस बैठने वाली कहां थी. जब पुलिस ने तुरंत वारंटी संतोष यादव को फोन किया, तो वह पेटी के अंदर से बात करने लगा और बोला कि अब गलती नहीं होगा, हुजूर कल थाना पर मिलते हैं.

पकड़ाने पर पत्नी से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगा: पुलिस ने उसकी आवाज सुन ली. फिर क्या था पुलिस उसे पेटी खोल बाहर निकालने लगी. वारंटी संतोष यादव पेटी से बाहर नहीं निकल रहा था. लेकिन पुलिस के दबाव में आकर वह पेटी से बाहर निकाला और अपनी पत्नी को पकड़ पकड़ रोने लगा. पुलिस समझाने लगी नहीं रोना चाहिए उसे किसी तरह से पुलिस पेटी से बाहर निकाली और गिरफ्तार कर थाने ले गई.

थानाध्यक्ष का बयान: मझौलिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि "पुलिस ने गांव से अनुसूचित जाति जनजाति मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वीरन यादव, संतोष यादव और बलिस्टर यादव को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ वारंट था. पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार तीनों वारंटी को जेल भेज दिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.