ETV Bharat / bharat

Bihar News: मुजफ्फरपुर में भीड़ ने थाने में लगाई आग, गाड़ियों को फूंका.. छापेमारी के दौरान युवक की मौत पर बवाल - मुजफ्फरपुर में शराब छापेमारी के दौरान युवक डूबा

मुजफ्फरपुर में पुलिस कार्रवाई के दौरान एक युवक की मौत (Villagers Set Fire At Police Station In Muzaffarpur) के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर हमला कर दिया. गुस्साई भीड़ ने थाना परिसर में खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और एक झोपड़ी में आग लगा दी. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने थाना परिसर में लगाई आग
मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने थाना परिसर में लगाई आग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 6:55 AM IST

Updated : Oct 5, 2023, 1:47 PM IST

मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने थाना परिसर में लगाई आग

मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसे लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाती है. इसी क्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर के गरहा ओपी में शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी करने गई पुलिस के डर से भागने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाना पर हमला कर दिया है. ओपी परिसर में खड़ी 2 चार चक्का वाहन, आधा दर्जन बाइक और एक पास की झोपड़ी को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-Muzaffarpur News: मुर्गी फॉर्म पर चल रहा था अवैध शराब का खेल, पुलिस ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

पुलिस छापेमारी के दौरान युवक की मौत: ग्रामीणों के हमले के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. नगर आरक्षी अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया था. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारी को पुलिस पकड़ने गई थी. पुलिस को देखकर कारोबारी मौके से भागने लगे. भागने के दौरान रामपुर जयपाल गांव के पिंटू यादव उर्फ चुनचुन की पानी में डूबकर मौत हो गई.

थाने में आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
थाने में आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

"शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गांव में छापेमारी करने गई थी. उसी दौरान पुलिस को देख तस्कर वहां से भागने लगे. भागने के दौरान पिंटू यादव उर्फ चुनचुन पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से भड़के ग्रामीणों ने थाने पर हमला कर दिया."-अरविंद प्रताप सिंह, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर

युवक की मौत से भड़का थे ग्रामीण: बताया जाता है कि युवक की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया. वहीं पुलिस ने जब जाम को हटाने के लिए बल का प्रयोग किया तो ग्रामीण और उग्र हो गए, इसके बाद नाराज भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया. थाना में लगे करीब डेढ़ दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम मामले को शांत कर पाई, लेकिन दर्जन भर से अधिक बाइक और कार जल गए. साथ ही थाना के अन्य जप्त सामानों का भी नुकसान हुआ है. जिसका आकलन पुलिस की टीम कर रही है.

ग्रामीणों द्वारा फूंके गए वाहन
ग्रामीणों द्वारा फूंके गए वाहन

15 लोगों को किया गया गिरफ्तारः वहीं, कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक जितेंद्र यादव के डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया गया. इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में करीब 35 से अधिक नामजद और 50 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस की माने तो इलाके में शांति बहाली के लिए पुलिस की टीम इलाके में लगातार नजर बनाए हुई है. पुलिस की गश्ती टीम इलाके में मूवमेंट कर रही है.

मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने थाना परिसर में लगाई आग

मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसे लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाती है. इसी क्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर के गरहा ओपी में शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी करने गई पुलिस के डर से भागने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाना पर हमला कर दिया है. ओपी परिसर में खड़ी 2 चार चक्का वाहन, आधा दर्जन बाइक और एक पास की झोपड़ी को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-Muzaffarpur News: मुर्गी फॉर्म पर चल रहा था अवैध शराब का खेल, पुलिस ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

पुलिस छापेमारी के दौरान युवक की मौत: ग्रामीणों के हमले के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. नगर आरक्षी अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया था. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारी को पुलिस पकड़ने गई थी. पुलिस को देखकर कारोबारी मौके से भागने लगे. भागने के दौरान रामपुर जयपाल गांव के पिंटू यादव उर्फ चुनचुन की पानी में डूबकर मौत हो गई.

थाने में आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
थाने में आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

"शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गांव में छापेमारी करने गई थी. उसी दौरान पुलिस को देख तस्कर वहां से भागने लगे. भागने के दौरान पिंटू यादव उर्फ चुनचुन पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से भड़के ग्रामीणों ने थाने पर हमला कर दिया."-अरविंद प्रताप सिंह, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर

युवक की मौत से भड़का थे ग्रामीण: बताया जाता है कि युवक की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया. वहीं पुलिस ने जब जाम को हटाने के लिए बल का प्रयोग किया तो ग्रामीण और उग्र हो गए, इसके बाद नाराज भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया. थाना में लगे करीब डेढ़ दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम मामले को शांत कर पाई, लेकिन दर्जन भर से अधिक बाइक और कार जल गए. साथ ही थाना के अन्य जप्त सामानों का भी नुकसान हुआ है. जिसका आकलन पुलिस की टीम कर रही है.

ग्रामीणों द्वारा फूंके गए वाहन
ग्रामीणों द्वारा फूंके गए वाहन

15 लोगों को किया गया गिरफ्तारः वहीं, कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक जितेंद्र यादव के डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया गया. इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में करीब 35 से अधिक नामजद और 50 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस की माने तो इलाके में शांति बहाली के लिए पुलिस की टीम इलाके में लगातार नजर बनाए हुई है. पुलिस की गश्ती टीम इलाके में मूवमेंट कर रही है.

Last Updated : Oct 5, 2023, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.