ETV Bharat / bharat

रांची में दो लड़कियों से गैंगरेप, एक है नाबालिग, तीन आरोपी की हुई पहचान, 8 से पूछताछ जारी - रांची में दो लड़कियों से गैंगरेप

रांची में दो लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दो लड़कियों में से एक नाबालिग है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आठ युवकों को हिरासत में लिया गया है.

Gang rape of two girls in Ranchi
Gang rape of two girls in Ranchi
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 6:54 PM IST

रांची के एसएसपी किशोर कौशल

रांची: राजधानी में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. दो लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. इसमें एक नाबालिग है. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. सोमवार की सुबह लड़कियों के रिश्तेदार थाना पहुंचे, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. डोरंडा पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और छापेमारी कर आठ युवकों को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: दो दलित नाबालिग से गैंगरेप, अगवा कर एक हफ्ते तक करते रहे दुष्कर्म

पीड़ित लड़कियों ने तीन लड़कों की पहचान कर ली है. तीनों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी CWC को भी दे दी गई है. अभी तक की जांच के मुताबिक तीन लड़कियां अपने कुछ युवक दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में गईं थी. सभी ने नामकुम के एक रेस्टोरेंट में खाना खाया. इसी दौरान एक युवती अपने घर चली गई.

रेस्टोरेंट से निकलने के बाद घर लौटने के क्रम में साथ में मौजूद लड़के दोनों लड़कियों को अपने साथ डोरंडा थाना क्षेत्र लेकर चले गए. जहां युवकों ने दोनों के साथ गैंगरेप किया. देर रात लगभग तीन बजे दोनों लड़कियां किसी तरह अपने रिश्तेदार के घर पहुंची और पूरी जानकारी दी. फिर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 8 युवकों को हिरासत में लिया. इनमें से तीन युवकों की पहचान हो चुकी है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि आगे की कार्रवाई चल रही है. लड़कियों का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है.

आपको बता दें कि राजधानी में अपराधी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. पिछले दिनों सदर थाना क्षेत्र में भी एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. उस कांड में दो नाबालिग थे जिन्हें निरूद्ध किया गया था जबकि दो बालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. खास बात है कि दोनों घटनाएं एक दूसरे से मिलती जुलती हैं. दोनों मामलों में पहचान वालों ने ही कांड को अंजाम दिया है.

रांची के एसएसपी किशोर कौशल

रांची: राजधानी में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. दो लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. इसमें एक नाबालिग है. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. सोमवार की सुबह लड़कियों के रिश्तेदार थाना पहुंचे, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. डोरंडा पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और छापेमारी कर आठ युवकों को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: दो दलित नाबालिग से गैंगरेप, अगवा कर एक हफ्ते तक करते रहे दुष्कर्म

पीड़ित लड़कियों ने तीन लड़कों की पहचान कर ली है. तीनों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी CWC को भी दे दी गई है. अभी तक की जांच के मुताबिक तीन लड़कियां अपने कुछ युवक दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में गईं थी. सभी ने नामकुम के एक रेस्टोरेंट में खाना खाया. इसी दौरान एक युवती अपने घर चली गई.

रेस्टोरेंट से निकलने के बाद घर लौटने के क्रम में साथ में मौजूद लड़के दोनों लड़कियों को अपने साथ डोरंडा थाना क्षेत्र लेकर चले गए. जहां युवकों ने दोनों के साथ गैंगरेप किया. देर रात लगभग तीन बजे दोनों लड़कियां किसी तरह अपने रिश्तेदार के घर पहुंची और पूरी जानकारी दी. फिर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 8 युवकों को हिरासत में लिया. इनमें से तीन युवकों की पहचान हो चुकी है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि आगे की कार्रवाई चल रही है. लड़कियों का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है.

आपको बता दें कि राजधानी में अपराधी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. पिछले दिनों सदर थाना क्षेत्र में भी एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. उस कांड में दो नाबालिग थे जिन्हें निरूद्ध किया गया था जबकि दो बालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. खास बात है कि दोनों घटनाएं एक दूसरे से मिलती जुलती हैं. दोनों मामलों में पहचान वालों ने ही कांड को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.