ETV Bharat / bharat

बिहार के मधेपुरा में ट्रिपल मर्डर, माता-पिता और बेटे को अपराधियों ने गोलियों से भूना - Parents and son shot by criminals in bihar

Triple murder in Bihar: बिहार के मधेपुरा में ट्रिपल मर्डर की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. माता-पिता के साथ की उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आधी रात को अपराधियों ने तीनों को गोलियों से भून डाला.

Triple murder in Bihar
Triple murder in Bihar
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 12:18 PM IST

मधेपुरा: बेखौफ अपराधियों ने पुलिसिंग व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी है. हत्या की खबर से जहां पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे हैं, वहीं जिले में एकबार फिर से भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. घटना मधेपुरा सदर थाना के भर्राही ओपी अंतर्गत स्थित सकरपुरा गांव की है.

मधेपुरा में ट्रिपल मर्डर: बीती देर रात को करीब 12 बजे घर में आग सेक रहे सूर्यनारायण साह (50 वर्ष) पत्नी अनिता देवी (46 वर्ष) और पुत्र प्रद्युमन साह (25 वर्ष) की हत्या गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने कर दी. अहले सुबह जब घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तब मधेपुरा के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.

माता-पिता और 25 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या: घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक न ही घटना के कारण और न ही हत्यारे का पता चल सका है. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या से गांव में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने भी स्वीकार किया कि फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है.

"मृतक के घर में फिलहाल कोई सदस्य नहीं बचे हैं. दो पुत्री है जो ससुराल में है और एक पुत्र है वह भी मजदूरी करने दूसरे प्रदेश गया हुआ है. घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही हत्यारोपी और हत्या के कारण का खुलासा कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी."- प्रवेंद्र भारती, एसडीपीओ

इसे भी पढ़ें-

मधेपुरा: बेखौफ अपराधियों ने पुलिसिंग व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी है. हत्या की खबर से जहां पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे हैं, वहीं जिले में एकबार फिर से भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. घटना मधेपुरा सदर थाना के भर्राही ओपी अंतर्गत स्थित सकरपुरा गांव की है.

मधेपुरा में ट्रिपल मर्डर: बीती देर रात को करीब 12 बजे घर में आग सेक रहे सूर्यनारायण साह (50 वर्ष) पत्नी अनिता देवी (46 वर्ष) और पुत्र प्रद्युमन साह (25 वर्ष) की हत्या गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने कर दी. अहले सुबह जब घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तब मधेपुरा के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.

माता-पिता और 25 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या: घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक न ही घटना के कारण और न ही हत्यारे का पता चल सका है. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या से गांव में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने भी स्वीकार किया कि फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है.

"मृतक के घर में फिलहाल कोई सदस्य नहीं बचे हैं. दो पुत्री है जो ससुराल में है और एक पुत्र है वह भी मजदूरी करने दूसरे प्रदेश गया हुआ है. घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही हत्यारोपी और हत्या के कारण का खुलासा कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी."- प्रवेंद्र भारती, एसडीपीओ

इसे भी पढ़ें-

दानापुर कोर्ट कैंपस में कैदी की गोली मारकर हत्या, बेऊर जेल से पेशी पर आया था

Watch : देखिए किस तरह पटना में छात्रा को सरेआम मारी गोली, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

वैशाली में आरजेडी नेता मैनेजर सहनी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने कार रुकवा कर किया टारगेट, आक्रोशितों का हंगामा

पटना में बीच सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर प्रॉपर्टी डीलर को मारी गई गोली, मौत नहीं होने पर सिर पर पिस्टल सटाकर किया फायर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.