जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में गोलीबारी का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार फुटबाॅल खेलने के विवाद में एक दोस्त ने किशोर पर गोली चला दी. घायल किशोर की अस्पताल में मौत हो गई. यह घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव की है. गोलीबारी से गांव के खेल मैदान में अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने से घायल किशोर की पहचान लखावर गांव निवासी रितेश कुमार उम्र 15 वर्ष के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : Jehanabad Crime: साले ने की बहनोई की गोली मारकर हत्या, बहन के प्रेम विवाह से चल रहा था नाराज
फुटबाॅल खेलने के दौरान हुई घटना : बताया जाता है कि फुटबॉल खेलने को लेकर हुए विवाद में रितेश कुमार नामक एक किशोर पर महाराजगंज गांव निवासी लल्लू कुमार ने गोली चला दी. किसी बात को लेकर दोनों में नोकझोंक हो गई. तभी कमर से पिस्टल निकालकर लल्लू कुमार ने रितेश कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस कारण रितेश कुमार के माथे में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की सूचना उसके परिवार को दिया गया. इसके बाद परिजन दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए घोसी पीएचसी में भर्ती कराया.
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया :पीएचसी में डॉक्टर ने किशोर की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया है. वहां सदर अस्पताल में पहुंचने के क्रम में किशोर की मौत हो गई. बताया जाता है कि किशोर के माथे में एक गोली लगी थी. ग्रामीणों ने गोली चलाने वाला लड़के को पकड़ लिया है. वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं : पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा. आरोपी लड़के को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह दोनों किशोर आपस में दोस्त थे, लेकिन किसी बात को लेकर घटना हुई यह पता नहीं है. वहीं मृतक के भाई राधे श्याम ने बताया कि किस कारण से गोली मारी गई पता नहीं. गोली मारने वाला लड़का साथ में ही पढ़ता था.
"गोली मारने वाला लड़का का नाम लालू कुमार है. किस कारण से उसने मेरे भाई रितेश को गोली मारी पता नहीं. दोनों दौड़ने के लिए गया हुआ था." - राधे श्याम, मृतक का भाई