रांची: ऐसा लगता है कि महिलाएं और बच्चियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है. यात्रा के दौरान भी उन्हें जुल्म का शिकार होना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही मामला हटिया पटना ट्रेन के कोच बी 2 बोगी में देखने को मिला. 26 जुलाई की शाम पटना से एक महिला अपनी दो बच्चियों के साथ रांची के लिए रवाना हुई. जिनकी बच्ची से रेलवे के गार्ड द्वारा छेड़खानी का प्रयास किया गया.
इसे भी पढ़ें- नशेड़ी युवक ने लड़की से की छेड़खानी, ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई, किया पुलिस के हवाले
पटना से रांची आने के दौरान देर रात ट्रेन जैसे कोडरमा पहुंची तो बोगी में सारे यात्री सो गए थे. महिला भी अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी सीट पर सोई हुई थी. लेकिन कोडरमा में जैसे ही महिला की नींद खुली तो उसने देखा कि एक राइफलधारी सुरक्षाकर्मी उसकी बच्ची की सीट पर बैठा है और गलत काम करने की कोशिश कर रहा है. महिला तुरंत उठकर राइफलधारी सुरक्षाकर्मी पर भड़क गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के लोग भी सुरक्षाकर्मी पर भड़क गए. जिसको देखते हुए ट्रेन पर तैनात अन्य सुरक्षाकर्मी और बोगी अटेंडेंट ने राइफल धारी सुरक्षा गार्ड को बोगी से हटा दिया.
26 जुलाई की रात को घटना घटने के बाद 27 जुलाई की अहले सुबह महिला जब रांची पहुंची. इसके बाद उन्होंने जीआरपी थाना में सुरक्षा गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. ये मामला कोडरमा का होने के कारण रांची के जीआरपी थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कराकर केस को कोडरमा स्थानांतरित कर दिया है. एफआईआर को लेकर रांची जीआरपी थाना के पदाधिकारी रूपेश कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को जैसे ही महिला जीआरपी थाना में केस करने पहुंची उसी समय महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया गया.
महिला की तरफ से यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि वह खुद को और अपनी बच्चियों को सुरक्षित रखने के लिए एसी बोगी की टिकट बुकिंग कराई थी. लेकिन एसी बोगी में भी इस तरह की घटनाएं होगी तो ऐसे में लोग ट्रेन में कैसे सफर कर पाएंगे. फिलहाल कोडरमा रेलवे पुलिस की तरफ से पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है और आरोपी सुरक्षाकर्मी पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं महिला की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत सुरक्षाकर्मी पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. बता दें कि पटना की रहने वाली महिला डाल्टनगंज स्थित अपने ससुराल जा रही थी.
सवाल ये उठता है कि जब महिला अपने बच्ची के साथ आरक्षित सीट पर देर रात सफर कर रही थी. ऐसे में सुरक्षाकर्मी वहां पर कैसे पहुंचे और आये भी तो आसपास मौजूद वार्ड अटेंडेंट और टीटी के द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं की गई.