ETV Bharat / bharat

Bihar News: तमिलनाडु में बंधक बने 6 मजदूरों को कराया मुक्त, आरोपी गिरफ्तार, छोड़ने के एवज में मांगे थे 1.20 लाख रुपए - तमिलनाडु में बंधक बने मजदूर मुक्त

तमिलनाडु में बंधक बने मजदूर को तमिलनाडु पुलिस ने मुक्त करा लिया है. बिहार के 6 मजदूरों को बंधक बना लिया गया था. कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 4:09 PM IST

तमिलनाडु में बंधक बने 6 मजदूर मुक्त

जहानाबाद: तमिलनाडु में बंधक बने बिहार के जहानाबाद के मजदूरों को मुक्त करा लिया गया है. तमिलनाडु पुलिस ने बंधक बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि जहानाबाद एसडीपीओ राजीव रंजन सिंह ने की. उन्होंने कहा कि इस बारे में तमिलनाडु के एसपी से बातचीत हुई है. इसके बाद से परिजनों ने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ेंः Kaimur News: 'इलाज के नाम पर जबरन वसूले हजारों रुपये'.. यूपी के हॉस्पिटल में बिहार के मरीज को बंधक बनाने का आरोप

तमिलनाडु में बिहारी मजदूर को बनाया बंधकः मामला जहानाबाद जिले के सुरंगापुर गांव का बताया जा रहा है. एसपीडीओ ने बताया कि परिजनों की ओर से जिला प्रशासन में शिकायत की गई थी कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूर को बंधक बनाया गया है. इसके बाद वहां की पुलिस से संपर्क कर मजदूरों को मुक्त करा लिया गया है. तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक कुछ आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

"जिला प्रशासन के समक्ष मामला आया था. इसमें कहा गया था कि कुछ युवक को तमिलनाडु में बंधक बना लिया गया है. छोड़ने के एवज में रुपए की डिमांड कर रहे हैं. तहकीकात की गई तो पता चला कि वे लोग तमिलनाडु में हैं. इसके बाद वहां की पुलिस से संपर्क किया गया. वहां के एसपी से बात हुई है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. 6 युवक को मुक्त करा लिया गया है. काम दिलाने को लेकर विवाद हुआ था. वहां की पुलिस इस मालमे में जांच कर रही है." -राजीव रंजन सिंह, एसडीपीओ

कमाने के लिए गए थे तमिलनाडुः मामला जहानाबाद जिले के महबदा सुरंगापुर गांव का है. सुरंगापुर निवासी मुकेश कुमार ने डीएम को लिखित आवेदन दिया था, मुकेश कुमार ने बताया था कि जितेंद्र कुमार, विनय कुमार, चितरंजन कुमार, अशोक कुमार, वाल्मीकि कुमार और पवन कुमार को तमिलनाडु में बंधक बना लिया गया है. सभी तमिलनाडु कमाने के लिए गए थे, आरोपी छोड़ने के एवज में रुपए की डिमांड की थी.

''कल्पा ओपी क्षेत्र के महाबदा गांव के 6 लोग काम करने के लिए तमिलनाडु गए थे. वहीं पर कुछ लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया. उनसे प्रति व्यक्ति 20 हजार की मांग की. पैसे नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भी दी.'' - मुकेश कुमार, आवेदनकर्ता

20-20 हजार रुपए की मांगः मुकेश कुमार ने बताया कि सभी लोग 11 सितंबर को तमिलनाडु गए थे. 14 सितंबर पहुंचे थे. 15 सितंबर को मोबाइल पर फोन किया गया था. तमिलनाडु गए अशोक ने रोते-बिलखते हुए कहा कि ''हम लोगों को यहां बंधक बना लिया गया है. छोड़ने के बदले में सभी से 20-20 हजार रुपए मांग कर रहे हैं. इसके बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया था. इसकी जानकारी आग की तरह गांव में फैल गई. तमिलनाडु गए अन्य लोगों के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई.

रुपए देने के बाद फोन बंदः जिला प्रशासन को आवेदन देने पहुंचे मुकेश ने बताया कि बंधक बनाए जाने की जानकारी मिलने के बाद सभी रुपए की व्यवस्था करने में जुट गए थे. इसके बाद फोन करने वाले के मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन 1.20 लाख रुपए भेजे थे. रुपए भेजने के बाद सभी लोगों का मोबाइल बंद हो गया. इससे अनहोनी की आशंका हो रही थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. आवेदन के अनुसार जहानाबाद पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस से संपर्क कर 6 मजदूर को मुक्त करा लिया है.

तमिलनाडु में बंधक बने 6 मजदूर मुक्त

जहानाबाद: तमिलनाडु में बंधक बने बिहार के जहानाबाद के मजदूरों को मुक्त करा लिया गया है. तमिलनाडु पुलिस ने बंधक बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि जहानाबाद एसडीपीओ राजीव रंजन सिंह ने की. उन्होंने कहा कि इस बारे में तमिलनाडु के एसपी से बातचीत हुई है. इसके बाद से परिजनों ने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ेंः Kaimur News: 'इलाज के नाम पर जबरन वसूले हजारों रुपये'.. यूपी के हॉस्पिटल में बिहार के मरीज को बंधक बनाने का आरोप

तमिलनाडु में बिहारी मजदूर को बनाया बंधकः मामला जहानाबाद जिले के सुरंगापुर गांव का बताया जा रहा है. एसपीडीओ ने बताया कि परिजनों की ओर से जिला प्रशासन में शिकायत की गई थी कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूर को बंधक बनाया गया है. इसके बाद वहां की पुलिस से संपर्क कर मजदूरों को मुक्त करा लिया गया है. तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक कुछ आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

"जिला प्रशासन के समक्ष मामला आया था. इसमें कहा गया था कि कुछ युवक को तमिलनाडु में बंधक बना लिया गया है. छोड़ने के एवज में रुपए की डिमांड कर रहे हैं. तहकीकात की गई तो पता चला कि वे लोग तमिलनाडु में हैं. इसके बाद वहां की पुलिस से संपर्क किया गया. वहां के एसपी से बात हुई है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. 6 युवक को मुक्त करा लिया गया है. काम दिलाने को लेकर विवाद हुआ था. वहां की पुलिस इस मालमे में जांच कर रही है." -राजीव रंजन सिंह, एसडीपीओ

कमाने के लिए गए थे तमिलनाडुः मामला जहानाबाद जिले के महबदा सुरंगापुर गांव का है. सुरंगापुर निवासी मुकेश कुमार ने डीएम को लिखित आवेदन दिया था, मुकेश कुमार ने बताया था कि जितेंद्र कुमार, विनय कुमार, चितरंजन कुमार, अशोक कुमार, वाल्मीकि कुमार और पवन कुमार को तमिलनाडु में बंधक बना लिया गया है. सभी तमिलनाडु कमाने के लिए गए थे, आरोपी छोड़ने के एवज में रुपए की डिमांड की थी.

''कल्पा ओपी क्षेत्र के महाबदा गांव के 6 लोग काम करने के लिए तमिलनाडु गए थे. वहीं पर कुछ लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया. उनसे प्रति व्यक्ति 20 हजार की मांग की. पैसे नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भी दी.'' - मुकेश कुमार, आवेदनकर्ता

20-20 हजार रुपए की मांगः मुकेश कुमार ने बताया कि सभी लोग 11 सितंबर को तमिलनाडु गए थे. 14 सितंबर पहुंचे थे. 15 सितंबर को मोबाइल पर फोन किया गया था. तमिलनाडु गए अशोक ने रोते-बिलखते हुए कहा कि ''हम लोगों को यहां बंधक बना लिया गया है. छोड़ने के बदले में सभी से 20-20 हजार रुपए मांग कर रहे हैं. इसके बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया था. इसकी जानकारी आग की तरह गांव में फैल गई. तमिलनाडु गए अन्य लोगों के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई.

रुपए देने के बाद फोन बंदः जिला प्रशासन को आवेदन देने पहुंचे मुकेश ने बताया कि बंधक बनाए जाने की जानकारी मिलने के बाद सभी रुपए की व्यवस्था करने में जुट गए थे. इसके बाद फोन करने वाले के मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन 1.20 लाख रुपए भेजे थे. रुपए भेजने के बाद सभी लोगों का मोबाइल बंद हो गया. इससे अनहोनी की आशंका हो रही थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. आवेदन के अनुसार जहानाबाद पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस से संपर्क कर 6 मजदूर को मुक्त करा लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.