बिजनौरः जिले में ससुराल आए एक युवक की दिनदहाड़े बेहरमी से हत्या कर दी गई. हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे दे रहा है कि सड़क पर पड़े एक युवक को दूसरे युवक के द्वारा ईंट से लगातार हमला किया जा रहा है. पुलिस ने इस घटना में गांव के प्रधान सहित कुल 5 लोगों पर केस दर्ज 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मरने वाला युवक हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव दूधली में शनिवार की शाम को सराय इम्मा के रहने वाले आसिफ की बेरहमी से ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि आसिफ ने लव मैरिज की थी.
काफी समय से मायके में रह रही थी पत्नी
बताया जा रहा है कि सराय इम्मा के रहने वाले आसिफ उर्फ बाजा शनिवार का पत्नी से काफी समय विवाद चल रहा था. जिसके बाद पत्नी मायके दूधाली गांव में रह रही थी. पत्नी ने किरतपुर थाने में पति आसिफ के खिलाफ शिकायत भी की थी. जिसको लेकर मुकदमा चल रहा था. पत्नी के घर वालों के बुलाने पर आसिफ अपने ससुराल दूधली गांव में पत्नी को लाने गया था. जब आसिफ अपने ससुराल पहुंचा तो उसके साले और गांव के प्रधान ने पहले उसके साथ मारपीट की. इसके बाद ईंट से वार करके आशिफ को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या का लाइव वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने के बाद पुलिस सोमवार को हरकत में आई है.
इसे भी पढ़ें-रिश्तों का कत्ल: युवक ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, शव गंगा नदी में फेंका
5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
परिजनों का कहना है कि बहू आसिफ उर्फ बाजा के साथ ससुराल में कुछ दिन ही रही. मायके आने के बाद फिर कभी वापस ससुराल नहीं आ रही थी. आसिफ के पिता अब्दुल रशीद ने थाने में लड़की पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार दूधली के ग्राम प्रधान व युवती के मामा लड्डन, उसके भाई दिलशाद, व छुन्नन और लड़की के भाई नजाकत व लियाकत उसके बेटे से रंजिश रखते थे. जिसको लेकर ससुरालियों ने ईंट से कई वार करके बेटे को मौत के घाट उतार दिया. पिता ने बताया कि ससुराल वालों ने बहू को भेजने की बात कहकर बेटे को बुलाया था.
2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक आसिफ किरतपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था. उसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज थे.
इसे भी पढ़ें-Pratapgarh Murder: मंदिर जा रहे रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की गोली मारकर हत्या