लखनऊ : राजधानी में नेपाली मूल की एक महिला ने रिटायर्ड आईएएस अफसर के डॉक्टर बेटे को ब्लैकमेल कर करीब एक करोड़ रुपये ऐंठ लिए हैं. आरोप है कि महिला फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनवाकर पिछले दस वर्षों से निजी मेडिकल कॉलेज में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर को ब्लैकमेल कर रही है, पीड़ित ने इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
इंदिरानगर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, गोमतीनगर में रहने वाले केंद्र सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी रह चुके रिटायर्ड आईएएस अफसर का बड़ा बेटा निजी मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर तैनात है. एसोसिएट प्रोफेसर ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि, मूल रूप से नेपाल और मौजूदा समय इंदिरानगर की रहने वाली पार्वती उन्हें बीते दस वर्षों से ब्लैकमेल कर पैसे वसूल रही है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि महिला सेक्टोर्शन का गैंग चलाती है. उन्होंने बताया कि नेपाली महिला एक फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट के आधार पर एसोसिएट प्रोफेसर की पत्नी होने का दावा करती है. बल्कि उनका पार्वती से कोई भी संबंध नहीं रहा है.
पीड़ित प्रोफेसर का आरोप है कि नेपाली महिला बड़े घर के युवकों को अपने जाल में फंसाती है, फिर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उन्हें ठगती है. पीड़ित का आरोप है कि जालसाज महिला ने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट के अलावा फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज तैयार करा रखे हैं. पीड़ित के मुताबिक, आरोपी महिला ने उनसे ब्लैकमेल कर 84 लाख रुपये और 25 लाख की जमीन अपने नाम करा ली है. इंदिरानगर इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक, 'पार्वती के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.'