ETV Bharat / bharat

Watch Video: आगरा में युवती के घर में घुसे दारोगा को ग्रामीणों ने नग्न अवस्था में पकड़ा, खंभे से बांध पीटा, निलंबित - आगरा की ताजी खबर

आगरा में युवती के घर में घुसे दारोगा को ग्रामीणों ने नग्न अवस्था में पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साए दारोगा को खंभे से बांधकर पीटा गया. कमिश्नर ने दारोगा का निलंबित कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 8:24 AM IST

Updated : Sep 18, 2023, 4:37 PM IST

ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर दारोगा को पीटा.

आगराः जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक गांव में युवती के घर घुसे दारोगा को ग्रामीणों ने घेर लिया. जब ग्रामीणों ने दरवाजा खुलवाया तो वह नग्न अवस्था में मिला. इस पर ग्रामीणों ने उसे खंभे से बांधकर पीटा. वहीं, पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है. उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ग्रामीणों के मुताबिक एत्मादपुर के थाना बरहन में तैनात दारोगा संदीप कुमार को गांव में रविवार रात 11 बजे युवती के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. दारोगा नग्न अवस्था में था. ग्रामीणों ने दारोगा को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा. दारोगा को खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पीटा.

Etv bharat
आगरा पुलिस ने ट्वीट से दी यह जानकारी.

दारोगा से मारपीट की सूचना पर एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह, इंस्पेक्टर एत्मादपुर विजय विक्रम सिंह सहित अन्य फोर्स पहुंची. दारोगा को मुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 2 माह से लगातार दरोगा गांव में आ रहा था. ग्रामीणों की उसकी हरकतों पर शक था. रविवार देर रात दारोगा एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ गांव में पहुंचा. दारोगा एक घर में घुस गया और पुलिसकर्मी वापस चला गया.

ग्रामीणों ने पहले काफी देर तक गेट खुलवाने की बात कही लेकिन दरवाजा नहीं खुला. ग्रामीणों ने जबरदस्ती दरवाजे को खोला तो दारोगा आपत्तिजनक स्थिति में मिला. ग्रामीणों ने दरोगा को बंधक बनाकर खंभे से बांधकर जमकर मारपीट की.

आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ प्रतिंदर पाल सिंह ने दारोगा संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. वहीं, युवती का कहना है कि दारोगा घर में आता था और उसे डरा-धमकाकर गंदा काम करता था. रात में भी उसे डराकर गंदा काम किया.

किसानों ने थाने का घेराव कर की नारेबाजी : ग्रामीणों सहित किसान संगठनों की मांग है कि पुलिस आरोपी दरोगा का सहयोग करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई करें. इसे लेकर सोमवार की सुबह 11 बजे सिस्टम सुधार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान ठाकुर, किसान यूनियन अराजनैतिक दल के राजेश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग थाना बरहन पहुंच गए. थाने के घेराव कर नारेबाजी की. अंशुमान ठाकुर ने पीड़िता के लिए सुरक्षा की मांग की.

ये भी पढ़ें:ठगों का पकड़ने वाला सिपाही खुद हुआ ठगी का शिकार, सेकेंड हैंड बुलेट के चक्कर में गवाएं 65 हजार

ये भी पढ़ेंः फाइनेंस कर्मचारी से तमंचे के बल पर हुई थी लूट, पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश गिरफ्तार

ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर दारोगा को पीटा.

आगराः जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक गांव में युवती के घर घुसे दारोगा को ग्रामीणों ने घेर लिया. जब ग्रामीणों ने दरवाजा खुलवाया तो वह नग्न अवस्था में मिला. इस पर ग्रामीणों ने उसे खंभे से बांधकर पीटा. वहीं, पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है. उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ग्रामीणों के मुताबिक एत्मादपुर के थाना बरहन में तैनात दारोगा संदीप कुमार को गांव में रविवार रात 11 बजे युवती के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. दारोगा नग्न अवस्था में था. ग्रामीणों ने दारोगा को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा. दारोगा को खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पीटा.

Etv bharat
आगरा पुलिस ने ट्वीट से दी यह जानकारी.

दारोगा से मारपीट की सूचना पर एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह, इंस्पेक्टर एत्मादपुर विजय विक्रम सिंह सहित अन्य फोर्स पहुंची. दारोगा को मुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 2 माह से लगातार दरोगा गांव में आ रहा था. ग्रामीणों की उसकी हरकतों पर शक था. रविवार देर रात दारोगा एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ गांव में पहुंचा. दारोगा एक घर में घुस गया और पुलिसकर्मी वापस चला गया.

ग्रामीणों ने पहले काफी देर तक गेट खुलवाने की बात कही लेकिन दरवाजा नहीं खुला. ग्रामीणों ने जबरदस्ती दरवाजे को खोला तो दारोगा आपत्तिजनक स्थिति में मिला. ग्रामीणों ने दरोगा को बंधक बनाकर खंभे से बांधकर जमकर मारपीट की.

आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ प्रतिंदर पाल सिंह ने दारोगा संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. वहीं, युवती का कहना है कि दारोगा घर में आता था और उसे डरा-धमकाकर गंदा काम करता था. रात में भी उसे डराकर गंदा काम किया.

किसानों ने थाने का घेराव कर की नारेबाजी : ग्रामीणों सहित किसान संगठनों की मांग है कि पुलिस आरोपी दरोगा का सहयोग करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई करें. इसे लेकर सोमवार की सुबह 11 बजे सिस्टम सुधार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान ठाकुर, किसान यूनियन अराजनैतिक दल के राजेश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग थाना बरहन पहुंच गए. थाने के घेराव कर नारेबाजी की. अंशुमान ठाकुर ने पीड़िता के लिए सुरक्षा की मांग की.

ये भी पढ़ें:ठगों का पकड़ने वाला सिपाही खुद हुआ ठगी का शिकार, सेकेंड हैंड बुलेट के चक्कर में गवाएं 65 हजार

ये भी पढ़ेंः फाइनेंस कर्मचारी से तमंचे के बल पर हुई थी लूट, पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश गिरफ्तार

Last Updated : Sep 18, 2023, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.