ETV Bharat / bharat

Uttarakhand STF के हत्थे चढ़ा 1000 से ज्यादा अवैध असलहे बेचने वाला हथियार तस्कर, यूपी के जंगल में थी फैक्ट्री

Arms smuggler Vachan Singh arrested उत्तराखंड एसटीएफ ने एक ऐसे कुख्यात हथियार तस्कर को अरेस्ट किया गया है जो पिछले 20 सालों में 1000 से ज्यादा अवैध बंदूकें और तमंचे बेच चुका है. इस हथियार तस्कर ने उत्तराखंड से लगे उत्तर प्रदेश के जंगल में बाकायदा आर्म्स फैक्ट्री खोल रखी थी. आखिरकार ये शातिर हथियार तस्कर अवैध हथियारों की बड़ी खेप के साथ उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. पढ़िए कौन है ये कुख्यात हथियार तस्कर जो पुलिस की नाक के नीचे 20 साल से कई राज्यों में अवैध हथियारों की तस्करी करता रहा.

Arms smuggler Vachan Singh arrested
कुख्यात हथियार तस्कर वचन सिंह अरेस्ट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 2:23 PM IST

देहरादून: अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने जनपद ऊधमसिंह नगर के एक बड़े आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश में अवैध असलहों की तस्करी करता था. आरोपी से भारी मात्रा में (02 देशी शार्टगन, पौनिया, 03 तंमचे) अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. हथियार तस्कर उत्तराखंड-यूपी की सीमा से लगे कलकत्ती के जंगल में अपने साथियों के साथ अवैध असलहे बनाता था. साथ ही आरोपी पांच साल पहले 22 नाल और कई अर्धनिर्मित असलहों के साथ पकड़ा गया था.

crime news
कुख्यात हथियार तस्कर वचन सिंह अरेस्ट

कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार: बता दें कि गिरफ्तार हथियार तस्कर वचन सिंह जो कि इन अवैध हथियारों को बनाने और मरम्मत का कार्य भी करता है, पिछले करीब 20 सालों से अवैध हथियारों के काले कारोबार में लगा था. एसटीएफ को सूचना मिली थी और तब से एसटीएफ की एक टीम इसके ठिकानों में नजर रख रही थी. टीम को इनपुट मिला था कि वचन सिंह के घर में हथियारों की बड़ी खेप आयी है. इस पर टीम द्वारा थाना गदरपुर क्षेत्र के अंर्तगत गांव खुशहालपुर में वचन सिंह के घर को चारों तरफ से घेरकर रेड की गयी.

1000 हजार से ज्यादा अवैध हथियार सप्लाई कर चुका: घर के अंदर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए. घर में मौजूद वचन सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वचन सिंह ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि वह साल 2003 से हथियारों की तस्करी कर रहा है. वह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में अवैध हथियारों की सप्लाई करता आ रहा है. वह और उसके साथी कलकत्ती जंगल में, जो कि उत्तर प्रदेश में स्थित है, वहां असलहों को बनाते आ रहे हैं. उनके बने असलहों की उत्तर प्रदेश में बहुत डिमांड है. इसके द्वारा अब तक करीब 1000 अवैध बंदूकों व तमंचों की तस्करी उत्तर प्रदेश और उससे लगे राज्यों में की जा चुकी है. एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है.
ये भी पढ़ें: अवैध हथियार के साथ युवक को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा, तीन सटोरिए भी चढ़े हत्थे

हथियार भी बनाता था वचन सिंह: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया आर्म्स डीलर वचन सिंह कई सालों से अवैध हथियारों के धंधे में शामिल था. उसके ऊपर साल 2018 में थाना केलाखेड़ा में हथियारों की फैक्ट्री चलाने का मुकदमा दर्ज किया गया था. यह वेपन सप्लायर होने के साथ-साथ हथियारों का कारीगर भी है. टीम पिछले कई दिनों से हथियारों के इस नेटवर्क पर काम कर रही थी. टीम को एक टिप मिली थी कि वचन सिंह के घर पर हथियारों की बड़ी कन्साइंमेंट आयी है. इस पर टीम को अलर्ट कर लोकल पुलिस की मदद से एक ज्वांइट ऑपरेशन कर इसकी गिरफ्तारी की गयी. पूछताछ में टीम को अवैध हथियारों की तस्करी के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं, जिसके आधार पर एसटीएफ आगे कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: Illegal Weapon: अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, बेचने की फिराक में था आरोपी

देहरादून: अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने जनपद ऊधमसिंह नगर के एक बड़े आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश में अवैध असलहों की तस्करी करता था. आरोपी से भारी मात्रा में (02 देशी शार्टगन, पौनिया, 03 तंमचे) अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. हथियार तस्कर उत्तराखंड-यूपी की सीमा से लगे कलकत्ती के जंगल में अपने साथियों के साथ अवैध असलहे बनाता था. साथ ही आरोपी पांच साल पहले 22 नाल और कई अर्धनिर्मित असलहों के साथ पकड़ा गया था.

crime news
कुख्यात हथियार तस्कर वचन सिंह अरेस्ट

कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार: बता दें कि गिरफ्तार हथियार तस्कर वचन सिंह जो कि इन अवैध हथियारों को बनाने और मरम्मत का कार्य भी करता है, पिछले करीब 20 सालों से अवैध हथियारों के काले कारोबार में लगा था. एसटीएफ को सूचना मिली थी और तब से एसटीएफ की एक टीम इसके ठिकानों में नजर रख रही थी. टीम को इनपुट मिला था कि वचन सिंह के घर में हथियारों की बड़ी खेप आयी है. इस पर टीम द्वारा थाना गदरपुर क्षेत्र के अंर्तगत गांव खुशहालपुर में वचन सिंह के घर को चारों तरफ से घेरकर रेड की गयी.

1000 हजार से ज्यादा अवैध हथियार सप्लाई कर चुका: घर के अंदर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए. घर में मौजूद वचन सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वचन सिंह ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि वह साल 2003 से हथियारों की तस्करी कर रहा है. वह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में अवैध हथियारों की सप्लाई करता आ रहा है. वह और उसके साथी कलकत्ती जंगल में, जो कि उत्तर प्रदेश में स्थित है, वहां असलहों को बनाते आ रहे हैं. उनके बने असलहों की उत्तर प्रदेश में बहुत डिमांड है. इसके द्वारा अब तक करीब 1000 अवैध बंदूकों व तमंचों की तस्करी उत्तर प्रदेश और उससे लगे राज्यों में की जा चुकी है. एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है.
ये भी पढ़ें: अवैध हथियार के साथ युवक को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा, तीन सटोरिए भी चढ़े हत्थे

हथियार भी बनाता था वचन सिंह: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया आर्म्स डीलर वचन सिंह कई सालों से अवैध हथियारों के धंधे में शामिल था. उसके ऊपर साल 2018 में थाना केलाखेड़ा में हथियारों की फैक्ट्री चलाने का मुकदमा दर्ज किया गया था. यह वेपन सप्लायर होने के साथ-साथ हथियारों का कारीगर भी है. टीम पिछले कई दिनों से हथियारों के इस नेटवर्क पर काम कर रही थी. टीम को एक टिप मिली थी कि वचन सिंह के घर पर हथियारों की बड़ी कन्साइंमेंट आयी है. इस पर टीम को अलर्ट कर लोकल पुलिस की मदद से एक ज्वांइट ऑपरेशन कर इसकी गिरफ्तारी की गयी. पूछताछ में टीम को अवैध हथियारों की तस्करी के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं, जिसके आधार पर एसटीएफ आगे कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: Illegal Weapon: अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, बेचने की फिराक में था आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.