सोनभद्र: रायपुर थाना क्षेत्र के बिजवार गांव में कुएं में तीन युवकों की जहरीली गैस की चपेट में आने से बुधवार सुबह मौत हो गई. घटना के बाद तीनों युवकों को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया.
जानकारी के अनुसार, खेत में बने सबमर्सिबल ठीक करने उतरा युवक कुएं के भीतर ही बेहोश हो गया. उसके बाद उसके सगे भाई ने कुएं में उतरकर उसको निकालने का प्रयास किया. लेकिन, उसकी भी यही हालत हो गई. इसके बाद गांव के एक अन्य युवक ने संकरे कुएं में उतरकर दोनों को निकालने का प्रयास किया तो वह भी उसमें अचेत हो गया. ग्रामीणों ने किसी तरह जाल और कांटे की मदद से तीनों को बाहर निकाला और वैनी पीएचसी ले गए. लेकिन, पीएचसी में ऑक्सीजन नहीं थी, इसलिए यहां से तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.
रायपुर थाना क्षेत्र के बिजवार गांव में कुएं में सबमर्सिबल पंप निकालने के लिए प्रेमचंद गुप्ता का पुत्र सूर्यप्रकाश (25) उतरा था. काफी देर बाद भी जब वह बाहर नहीं निकला तो इसके बाद उसका सगा बड़ा भाई दीपक (30) भी कुएं में उतर कर देखने लगा. लेकिन, वह भी बाहर नहीं निकल सका. इसके बाद गांव का ही एक अन्य युवक बलवंत (35) पुत्र बुड़ुक प्रजापति दोनों को देखने गया तो वह भी कुएं से बाहर नहीं निकल पाया. तीनों युवकों को कुएं में फंसा देखकर गांव में हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद भी रेस्क्यू टीम समय से नहीं पहुंची. लोगों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला और सभी को निजी साधन से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जिला अस्पताल में तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया.
कुएं से बाहर निकालने पर तीनों युवकों को परिजन लेकर नगवा ब्लॉक के वैनी पीएचसी पहुंचे. यहां पीड़ितों को ऑक्सीजन नहीं मिली. ऑक्सीजन न मिलने पर सभी को लेकर बिजवार गांव से लगभग 45 किमी दूर जिला अस्पताल आए, तब तक तीनों युवकों की मौत हो गई थी. घटना के बाद परिजनों ने तीनों युवकों के शव को जिला अस्पताल से लेकर रॉबर्ट्सगंज मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि एडिशनल एसपी कालू सिंह और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर जाम समाप्त कराया. एसडीएम सदर ने कहा कि तीन सदस्यीय टीम बनाकर पीड़ितों के इलाज में हुई लापरवाही की जांच की जाएगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Road Accident in Varanasi: वाराणसी में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत, बच्चे की हालत गंभीर