ETV Bharat / bharat

3 KM नंगे पैर दौड़कर थाने पहुंचा बेटा, कहा-मां को बचा लो, पिता बुरी तरह से पीट रहे हैं - Child pleads to save mother in Agra

यूपी के आगरा में एक बच्चे की चर्चा खूब हो रही है. दरअसल, पिता को मां को पीट रहे थे तो बच्चे को कुछ नहीं सूझा तो वह पैदल दौड़ते हुए थाने पहुंच गया और पुलिस से गुहार लगाई.

agra latest news
agra latest news
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 6:07 PM IST

आगरा: जिले में एक बच्चे ने मां को बचाने के लिए तीन किलोमीटर की दौड़ नंगे पैर लगा दी. थाने पहुंचकर बच्चे ने कहा पुलिस अंकल मेरी मां को बचा लो. पिता फूंकनी और लात-घूंसों से मां की पिटाई कर रहे हैं, वो मर जाएगी. बच्चे की शिकायत पर पुलिस गांव पहुंची और आरोपी पति को थाना ले आई. यहां पर पति ने दोबारा पत्नी के हाथ मारपीट नहीं करने और सही से रखने की लिखकर दी तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया. लेकिन, बच्चे की होशियारी और मां से प्यार की खूब चर्चा हो रही है.

हांफते हुए थाने पहुंचा बच्चाः बासौनी थाना क्षेत्र के एक गांव का 11 वर्षीय बच्चा हांफते हुए थाने पर पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को कुर्सी पर बैठाकर आने का कारण पूछा. इस पर बच्चे ने पुलिस को बताया कि 'नशे में पापा रोज मम्मी को पीटते हैं. उसने रोका तो पापा ने उसे भी धक्का दे दिया. इस पर मैं मां को बचाने के लिए भागकर आपके पास आया ह़ूं. मम्मी को बचा लो. नहीं, तो पापा उन्हें मार देंगे'.

पिता को थाने लेकर आई पुलिसः इसके बाद बच्चे को लेकर पुलिस सोमवार शाम उसके गांव पहुंची. पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लिया और थाना ले आई. इसके बाद बच्चा और उसकी मां के साथ परिजन बासोनी थाना पहुंच गए. महिला ने बताया कि 'सोमवार शाम उसके पति आते ही घर में खाने की थाली फेंक दी. जब उसने विरोध किया तो चूल्हे के पास रखी फूंकनी उठाकर पिटाई कर दी. बेल्ट लाठी-डंडों से मारपीट की. वह चीखती चिल्लाती रही. बेटे ने रोका तो उसे भी पीटा. इस पर बेटा नंगे पैर ही भागकर बासौनी थाना पहुंच गया'.

चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ाः इसी दौरान गांव के लोग भी थाने पर आ गए. बताया कि बच्चे का पिता एक बैंक में डेली बेसिस पर काम करता है. हर दिन शराब पीता है. फिर घर में मारपीट करता है. बासोनी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद को लेकर दोनों को समझाया. घंटे भर की बातचीत के बाद पति ने भविष्य में झगड़ा न करने की बात कही. इस पर पति को भविष्य में पत्नी के साथ मारपीट नहीं करने की चेतावनी पर छोड़ दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि अगर पति हरिओम ने दोबारा मारपीट की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आगरा: जिले में एक बच्चे ने मां को बचाने के लिए तीन किलोमीटर की दौड़ नंगे पैर लगा दी. थाने पहुंचकर बच्चे ने कहा पुलिस अंकल मेरी मां को बचा लो. पिता फूंकनी और लात-घूंसों से मां की पिटाई कर रहे हैं, वो मर जाएगी. बच्चे की शिकायत पर पुलिस गांव पहुंची और आरोपी पति को थाना ले आई. यहां पर पति ने दोबारा पत्नी के हाथ मारपीट नहीं करने और सही से रखने की लिखकर दी तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया. लेकिन, बच्चे की होशियारी और मां से प्यार की खूब चर्चा हो रही है.

हांफते हुए थाने पहुंचा बच्चाः बासौनी थाना क्षेत्र के एक गांव का 11 वर्षीय बच्चा हांफते हुए थाने पर पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को कुर्सी पर बैठाकर आने का कारण पूछा. इस पर बच्चे ने पुलिस को बताया कि 'नशे में पापा रोज मम्मी को पीटते हैं. उसने रोका तो पापा ने उसे भी धक्का दे दिया. इस पर मैं मां को बचाने के लिए भागकर आपके पास आया ह़ूं. मम्मी को बचा लो. नहीं, तो पापा उन्हें मार देंगे'.

पिता को थाने लेकर आई पुलिसः इसके बाद बच्चे को लेकर पुलिस सोमवार शाम उसके गांव पहुंची. पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लिया और थाना ले आई. इसके बाद बच्चा और उसकी मां के साथ परिजन बासोनी थाना पहुंच गए. महिला ने बताया कि 'सोमवार शाम उसके पति आते ही घर में खाने की थाली फेंक दी. जब उसने विरोध किया तो चूल्हे के पास रखी फूंकनी उठाकर पिटाई कर दी. बेल्ट लाठी-डंडों से मारपीट की. वह चीखती चिल्लाती रही. बेटे ने रोका तो उसे भी पीटा. इस पर बेटा नंगे पैर ही भागकर बासौनी थाना पहुंच गया'.

चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ाः इसी दौरान गांव के लोग भी थाने पर आ गए. बताया कि बच्चे का पिता एक बैंक में डेली बेसिस पर काम करता है. हर दिन शराब पीता है. फिर घर में मारपीट करता है. बासोनी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद को लेकर दोनों को समझाया. घंटे भर की बातचीत के बाद पति ने भविष्य में झगड़ा न करने की बात कही. इस पर पति को भविष्य में पत्नी के साथ मारपीट नहीं करने की चेतावनी पर छोड़ दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि अगर पति हरिओम ने दोबारा मारपीट की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-Gender Change: सरिता से शरद सिंह बनने का मिला सरकारी प्रमाणपत्र, शादी का रास्ता साफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.