ETV Bharat / bharat

UP News: पत्नी से झगड़ा करने पर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, खुद पुलिस को बुलाया - एडीसीपी कानपुर साउथ अंकिता शर्मा

कानपुर में घरेलू विवाद के चलते बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर (Son Killed Mother) दी. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. वहीं आरोपी ने अपना जुर्म खुद कबूल लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 5:28 PM IST

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने दी जानकारी.

कानपुर: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मां और पत्नी के रोज-रोज झगड़े से तंग आकर बेटे ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी बेटे ने खुद 112 डॉयल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

गेट पर खून से लथपथ पड़ी थी वृद्धाः जानकारी के मुताबिक, नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात राजीव नगर कॉलोनी में मुन्नी देवी अपने बेटे अजय और बहु रोशनी के साथ रहती थी. जबकि उनका बड़ा बेटा विजय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पास में ही किराए के मकान में रहता है. मुन्नी देवी के बड़े बेटे विजय ने बताया कि रविवार देर रात को मोहल्ले में अचानक सभी उसकी मां के घर की ओर भागते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद वह भी अपने घर की ओर भागा तो देखा की मां गेट के पास लेटी हुई थी और उनके सिर से खून निकल रहा था. इसके थोड़ी देर बाद ही सूचना पर डायल 112 आई और उसके बाद नौबस्ता थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ समय बाद एडीसीपी अंकिता शर्मा भी मौके पर पहुंची. पूरे मामले की जांच पड़ताल कर पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ के कॉलेज में दबंगों ने की फायरिंग, दस छात्र घायल, दस आरोपी गिरफ्तार

लोहे की रॉड से किया हमलाः वहीं, आरोपी अजय ने बताया कि रोजाना उसकी पत्नी रोशनी और मां में झगड़ा हुआ करता था. हर रोज की तरह रविवार शाम को जब वह घर आया तो देखा पत्नी और मां में झगड़ा चल रहा था. दोनों के रोज-रोज के झगड़े से वह तंग आ चुका था. दोनों को झगड़ा करता देख उसे गुस्सा आ गया. इसके बाद पास में ही एक लोहे की रॉड उठाकर उसने मां के सिर पर मार दी. जिसके बाद मां के सिर से खून निकलने लगा और जमीन में गिर गई और उनकी मौत हो गई. विजय और पड़ोसियों ने बताया कि रोजाना बहु रोशनी और सास मुन्नी देवी में झगड़ा होता था. बहू अपनी सास को गाली भी देती थी. इसी के साथ अजय भी अपनी मां के साथ मारपीट करता था.

आरोपी गिरफ्तारः मौके पर पहुंची एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई है. मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बुजुर्ग महिला गेट के पास पड़ी हुई थी और उनके सिर से खून निकल रहा था. पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी अजय को हिरासत में ले लिया गया है. इसके साथ ही अजय की पत्नी से पूछताछ चल रही है.

इसे भी पढ़ें-Murder in Sultanpur: चाय पी रहे अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने दी जानकारी.

कानपुर: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मां और पत्नी के रोज-रोज झगड़े से तंग आकर बेटे ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी बेटे ने खुद 112 डॉयल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

गेट पर खून से लथपथ पड़ी थी वृद्धाः जानकारी के मुताबिक, नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात राजीव नगर कॉलोनी में मुन्नी देवी अपने बेटे अजय और बहु रोशनी के साथ रहती थी. जबकि उनका बड़ा बेटा विजय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पास में ही किराए के मकान में रहता है. मुन्नी देवी के बड़े बेटे विजय ने बताया कि रविवार देर रात को मोहल्ले में अचानक सभी उसकी मां के घर की ओर भागते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद वह भी अपने घर की ओर भागा तो देखा की मां गेट के पास लेटी हुई थी और उनके सिर से खून निकल रहा था. इसके थोड़ी देर बाद ही सूचना पर डायल 112 आई और उसके बाद नौबस्ता थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ समय बाद एडीसीपी अंकिता शर्मा भी मौके पर पहुंची. पूरे मामले की जांच पड़ताल कर पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ के कॉलेज में दबंगों ने की फायरिंग, दस छात्र घायल, दस आरोपी गिरफ्तार

लोहे की रॉड से किया हमलाः वहीं, आरोपी अजय ने बताया कि रोजाना उसकी पत्नी रोशनी और मां में झगड़ा हुआ करता था. हर रोज की तरह रविवार शाम को जब वह घर आया तो देखा पत्नी और मां में झगड़ा चल रहा था. दोनों के रोज-रोज के झगड़े से वह तंग आ चुका था. दोनों को झगड़ा करता देख उसे गुस्सा आ गया. इसके बाद पास में ही एक लोहे की रॉड उठाकर उसने मां के सिर पर मार दी. जिसके बाद मां के सिर से खून निकलने लगा और जमीन में गिर गई और उनकी मौत हो गई. विजय और पड़ोसियों ने बताया कि रोजाना बहु रोशनी और सास मुन्नी देवी में झगड़ा होता था. बहू अपनी सास को गाली भी देती थी. इसी के साथ अजय भी अपनी मां के साथ मारपीट करता था.

आरोपी गिरफ्तारः मौके पर पहुंची एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई है. मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बुजुर्ग महिला गेट के पास पड़ी हुई थी और उनके सिर से खून निकल रहा था. पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी अजय को हिरासत में ले लिया गया है. इसके साथ ही अजय की पत्नी से पूछताछ चल रही है.

इसे भी पढ़ें-Murder in Sultanpur: चाय पी रहे अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.