रामपुरः जिले में एक रेप पीड़िता ने जान दे दी. पीड़िता का आरोप था कि उसके साथ पड़ोस के युवक ने दुष्कर्म किया है. आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया है और बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है. यह घटना 11 जुलाई की है. पुलिस ने जब रेप पीड़िता की फरियाद नहीं सुनी तो उसने हारकर जान दे दी. इस मामले में पुलिस ने अब दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जनपद रामपुर की तहसील स्वार के एक गांव में रहने वाली विवाहिता का आरोप था कि उसके साथ पड़ोस में रहने वाले युवक फाजिल ने दुष्कर्म किया था. इसके बाद आरोपी ने महिला से किसी को भी इस घटना के बारे में बताने से मना किया था. पीड़ित महिला ने अपनी बहन को दुष्कर्म के बारे में बताया था तो उसने अपने भाई को घटना के बारे में जानकारी दे दी थी. भाई ने इस मामले को लेकर थाने में फरियाद लगाई थी. घटना 11 जुलाई की बताई जा रही है.
12 जुलाई को पीड़िता का भाई थाने गया. थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई. आरोप है कि जब रेप पीड़िता छत पर गई तो उसे आरोपी की बीवी ने ताना मारा कि इतनी बेइज्जती के बाद भी नहीं मरी. इसके बाद रेप पीड़िता ने जान दे दी. बरहाल, इस मामले में स्वार पुलिस ने आरोपी फाजिल और उसकी बीवी शबाना के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतका के भाई का आरोप है कि आरोपी फाजिल ने उसकी बहन को बच्चों को जान से मार देने की धमकी दी थी. साथ ही कहा था कि वह रेप का वीडियो भी वायरल कर देगा. उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया. कहा कि चौकी इंजार्च से शिकायत की लेकिन उन्होंने आरोपी को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. इसके चलते बहन ने जान दे दी.
इस घटना के बारे में कोतवाली स्वार के थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि 11 जुलाई को महिला का पड़ोस की महिला से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. महिला के खिलाफ 12 जुलाई को तहरीर आई थी. इसी महिला ने आज आत्महत्या कर ली. इस मामले की जांच चल रही है. वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने कहा कि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः सहेलियों में हुआ प्यार, एक ने बदलवाया जेंडर, कोर्ट में दी शादी की अर्जी
ये भी पढ़ेंः गाय को रोटी खिलाने के बहाने बुलाकर करता था घिनौनी हरकत, गिरफ्तार