हरदोई : जिले के शाहाबाद में एक पुलिस कर्मी ने एक युवक पर ताबड़तोड़ जूते बरसाए. इससे युवक के मुंह और नाक से खून निकल आया. मामले से जुड़ा चार मिनट 47 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सादा कपड़ा पहने एक पुलिकर्मी अपना जूता निकालकर युवक के मुंह पर बरसा रहा है. युवक शराब के नशे में था, उसने पुलिसकर्मी से अभद्रता कर दी थी. एसपी ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच कराई जा रही है.
अभद्रता करने पर बुरी तरह पीटा : एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला जिले के शाहाबाद के बेझा चौराहे का है. यहां पर 112 पीआरवी 3257 पर तैनात पुलिसकर्मी दिनेश सब्जी खरीदने गया था. इस दौरान शराब के नशे में एक युवक दुकानदार राजेश और उसके बेटों से लेनदेन को लेकर बहस कर रहा था. इस दौरान युवक ने पुलिसकर्मी से भी अभद्रता कर दी. इस पर पुलिसकर्मी ने अपने जूते निकालकर युवक के चेहरे पर बरसाने शुरू कर दिए. करीब 38 बार उसने युवक के चेहरे पर जूते बरसाए.
यह भी पढ़ें : मल्लावां में 10 दिन में 22 चोरियां, एसपी ने सस्पेंड किए पांच पुलिसकर्मी
युवक दर्द से कराहता रहा : युवक दर्द से कराहता रहा, दोनों हाथों से अपने गाल पकड़ता रहा, इससे बावजूद पुलिस कर्मी को उस पर तरस नहीं आया. वहीं पिटाई से घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी मिलने पर युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने युवक को शाहजहांपुर में भर्ती कराया है. युवक के मुंह और नाक से खून निकल आया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि यदि युवक ने कोई गलती की थी तो उसे कानून के अनुसार सजा दी जाती, ऐसे बुरी तरह उसकी पिटाई नहीं करनी चाहिए थी. वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. हालांकि एसपी राजेश द्विवेदी ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है.
यह भी पढ़ें : कोतवाल की गुंडई, पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट मालिक को जड़ा थप्पड़