देहरादून: चमोली करंट हादसे में 16 लोगों की जान जाने के बाद सरकार नींद से जागी है. पेयजल निगम और विद्युत विभाग ने तमाम सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) में कमियां तलाशी शुरू कर दी है, ताकि उन्हें दुरुस्त किया जा सके और भविष्य में इस तरह किसी घटना से बचा चा सके. इसी क्रम में पेयजल निगम ऐसे सात सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) को नोटिस जारी किया गया, जहां भारी अनियमितताएं पाई गई हैं.
दरअसल, बीते दिनों चमोली में नमांमि गंगे प्रोजेक्ट के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) में करंट फैल गया था, जिसकी वजह से 16 लोगों की जान चली गई थी. भविष्य में इस तरह का कोई हादसा न हो इसके लिए सरकार और संबंधित विभागों की तरफ से कुछ कदम उठाए गए हैं. पेयजल निगम और विद्युत विभाग सबसे पहले उन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) को नोटिस जारी कर रहा है, जहां पहले भी कुछ खामियां पाई है.
पढ़ें- चमोली करंट हादसे में एक्शन जारी, एसटीपी संचालक कंपनी का क्षेत्रीय प्रबंधक गिरफ्तार
पेयजल निगम की तरफ से नोटिस जारी कर कहा गया है कि जल्द से जल्द इन खामियों को दूर किया जाए, वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पेयजल निगम की जांच में सामने आया है कि पिंडर और अलकनंदा नदी के साथ-साथ रुद्रप्रयाग के 2 से 3 प्लांट सुरक्षा के नाम पर मजाक हो रहा है. कई बार पानी अधिक होने के कारण एसटीपी प्लांट से कई तरह के सामान बहकर गायब हो गए हैं.
ऐसे में पेयजल निगम ने 9 एसटीपी प्लांट चलाने वाली कंपनियों को नोटिस जारी करते हुए यह कहा गया है कि अगले दो दिनों में इन सभी लापरवाहियों को दुरुस्त किया जाए, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. मौजूदा समय में गढ़वाल में कॉन्फिडेंट इंडिया कंपनी के 18 एसटीपी प्लांट स्टेबलिश किए थे, जिसमें से 7 का संचालन पेयजल निगम कर रहा है.
पेयजल निगम के एमडी एससी पंत का कहना है कि जिन प्लांट में खामियां पाई गई हैं, फिलहाल उन प्लांटों में विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया है. यदि 48 घंटों के अंदर इन कमियों को दूर नहीं किया गया तो उनका पैसा रोक लिया जाएगा और वहां के अधिकारियों के कार्रवाई की जाएगी.
पेयजल निगम के साथ-साथ जल संस्थान भी गढ़वाल में 11 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट चला रहा है, जिस में हादसा हुआ वो भी जल संस्थान के अधीन ही था. फिलहाल जन संस्थान अपने सभी एसटीपी प्लांट की जांच करवा रहा है और जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा. बता दें कि इस मामले में चमोली पुलिस अभीतक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें एसटीपी का संचालन कर रही कंपनी के सुपरवाइजर पवन चमोला, विद्युत विभाग का लाइनमैन महेंद्र सिंह, जल संस्थान गोपेश्वर चमोली के प्रभारी सहायक अभियंता हरदेव लाल और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधन भास्कर महाजन को गिरफ्तार किया है. भास्कर महाजन को यूपी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है.