संभल : जिले में भी मुजफ्फरनगर जैसा मामला सामने आया है. निजी स्कूल की समुदाय विशेष की शिक्षिका ने सवालों के जवाब नहीं देने पर गैर समुदाय के छात्र को समुदाय विशेष के छात्रों से पिटवा दिया. बच्चा पांचवीं का छात्र है. घटना 26 सितंबर की है. पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शिक्षिका को गिरफ्तार भी कर लिया है.
26 सितंबर की है घटना : एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि असमोली थाना इलाके के ग्राम दुगावर में एक निजी स्कूल है. यहां पर गांव सिरोली निवासी बैंक सिक्योरिटी गार्ड का 11 वर्षीय बेटा भी पढ़ता है. वह कक्षा 5 में पढ़ता है. छात्र के पिता ने आरोप लगाया था कि उनका बेटा 26 सितंबर को स्कूल में पढ़ने गया था. विशेष समुदाय की शिक्षिका बच्चों से सवाल पूछ रही थी. गार्ड के बेटे से भी शिक्षिका ने सवाल पूछे. इस पर वह उनके जवाब नहीं दे सका. इस पर शिक्षिका भड़क गईं.
पुलिस ने शिक्षिका को किया गिरफ्तार : पिता की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार शिक्षिका ने गैर समुदाय के छात्र की कक्षा में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों से पिटाई करा दी. शिक्षिका ने बच्चे को थप्पड़ लगवा दिए. छात्र इससे काफी आहत हुआ. उसने घर जाकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. पीड़ित के पिता ने असमोली थाने में तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने शिक्षिका शाइस्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
मुजफ्फरनगर में भी शिक्षिका ने लगवाए थे थप्पड़ : बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरनगर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. एक स्कूल की शिक्षिका ने गैर समुदाय के बच्चे को विशेष समुदाय के बच्चों से थप्पड़ लगवाए थे. बच्चा होमवर्क करके स्कूल नहीं पहुंचा था. इस मामले ने तूल पकड़ लिया था. यह मुद्दा देश भर में काफी चर्चा में रहा था. बाद में कुछ नेताओं और गांव-समाज के लोगों ने हस्तक्षेप पर मामले को शांत कराया था.
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में छात्र को थप्पड़ मामले में तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका