ETV Bharat / bharat

मोस्टवांटेड बदन सिंह बद्दो सोशल मीडिया पर फिर हुआ एक्टिव, बीजेपी राज्यसभा सांसद पर साधा निशाना - वकील रविन्द्र गुर्जर की हत्या

यूपी का मोस्टवांटेड और 5 लाख रुपये का इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो फिर एक बार सुर्खियों में है. उसने सोशल मीडिया पर यूपी के पूर्व डीजीपी और बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृजलाल पर निशाना साधा है.

मोस्टवांटेड बदन सिंह बद्दो
मोस्टवांटेड बदन सिंह बद्दो
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 12:30 PM IST

मेरठ: प्रदेश का मोस्टवांटेड बदमाश बदन सिंह बद्दो यूपी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. पांच लाख रुपये का यह इनामी बदमाश बीते काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. लेकिन, समय-समय पर सोशल मीडिया पर इसकी पोस्ट आती रहती हैं. इस बीच बदन सिंह बद्दो फिर एक बार सोशल मीडिया पर सक्रिय हुआ है. उसने यूपी के पूर्व डीजीपी और बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृजलाल के खिलाफ एक पोस्ट कर उन पर हमला बोला है.

बदन सिंह बद्दो ने अपने इंस्टाग्राम पेज से एक पोस्ट साझा कर लिखा, 'आई-फोन13 प्रो मैक्स 512 जीबी, कीमत 1,35,000 रुपये है. पूर्व डीजीपी बृजलाल ने इसमें ट्रेकिंग सॉफ्टवेयर और एप डलवाकर मेरे बे-नस्ल दोस्त और रिश्तेदारों को दिए, जिन पर शक है कि यह बदन सिंह से बात करते हैं. इनको मालूम है कि वह कहां है. इन फोन के जरिए. वह सब बात पता करते रहें और बदन सिंह को इन फोन के जरिए से मार गिराया जाए. एक फोन और सॉफ्टवेयर की कीमत लगाई जाए तो वह करीब ढाई से तीन लाख रुपये होगी.'

मेरठबद्दों ने पूर्व डीजीपी और बीजेपी राज्यसभा सांसद के खिलाफ किया पोस्ट
बद्दों ने पूर्व डीजीपी और बीजेपी राज्यसभा सांसद के खिलाफ किया पोस्ट

उसने पोस्ट में आगे लिखा, 'बृजलाल का लाखों रुपया खर्चा आ चुका है. लेकिन, बृजलाल को पिछले एक डेढ़ साल से इसमें कोई कामयाबी नहीं मिली. बृजलाल दोबारा लाखों खर्च कर 14 प्रो मैक्स देने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि बृजलाल को मुझे मारने के लिए सबसे बड़ी उम्मीद बे-नस्ल के दोस्त और रिश्तेदार हैं, उन पर टिकी हुई है.' बता दें कि इससे पूर्व भी समय समय पर बदन सिंह बद्दो पूर्व डीजीपी के खिलाफ पोस्ट करता रहा है. 12 जनवरी 2023 को भी बद्दों ने एक ऐसी पोस्ट शेयर की थी.

मामूली ट्रक ड्राइवर से बना माफिया: मामूली ट्रक ड्राइवर से माफिया बने सूबे के कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो की हिस्ट्र्रीशीट दशकों पुरानी है. 26 वर्ष पहले मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के पंजाबीपुरा में रहता था. यहां वह ट्रक ड्राइवर था. इसके बाद उसका नाम मारपीट और हमले में उसका नाम आने लगा था. फिर वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुशील मूंछ के संपर्क में आया और देखते ही अपराध की दुनिया में उसने बड़ा नाम बना लिया. एक बिजनेसमैन की हत्या का वह मुख्य आरोपी है. साल 2011 में सदर थाना क्षेत्र में हुई बसपा जिला पंचायत सदस्य की हत्या में वह वांछित है. एक अधिवक्ता की हत्या में उसे आजीवन कारावास हो चुकी है. बद्दो महल जैसे आलीशान घर, महंगी बुलेटप्रूफ गाड़ियां, विदेशी नस्ल के कुत्ते, हथियार, ब्रांडेड कपड़े और जूतो का शौकीन बताया जाता है.

लगातार करता गया हत्या: 1988 में बदन सिंह बद्दो ने मेरठ के गुदड़ी बाजार में राजकुमार नाम के एक व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. बदन सिंह पर तब हत्या का पहला मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद 1996 में उसने मेरठ के प्रसिद्ध वकील रविन्द्र गुर्जर की हत्या कर दी. 2011 में उसने जिला पंचायत सदस्य संजय गुर्जर और 2012 में केबिल मैनेजर पवित्र मैत्रेय को मौत के घाट उतार दिया. बदन सिंह बद्दो के खिलाफ अब तक 30 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार: 1996 में वकील रविन्द्र गुर्जर की हत्या के मामले में बद्दो को 2017 में उम्रकैद की सजा हुई थी. गाजियाबाद कोर्ट के आदेश के बाद उसने फतेहगढ़ जेल में 2 साल की सजा काटी थी. एक अन्य मामले में पुलिस ने बद्दो को 2019 गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया था. पेशी के बाद बदन सिंह बद्दो ने पुलिस को मेन रास्ते के बजाय मेरठ के रास्ते जाने के लिए तैयार कर लिया था. जहां पुलिसकर्मी बद्दो को मेरठ के होटल मुकुट महल लेकर पहुंचे थे. कहा जाता है कि इस होटल में बदन सिंह बद्दो की पार्टनरशिप थी. इसके चलते होटल में पुलिसकर्मियों की खूब खातिरदारी हुई. शाही खाने के साथ-साथ उन्हें जमकर शराब भी पिलाई गई, जिससे सभी पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत हो गए. इसी बीच मौका पाकर बदन सिंह बद्दो फरार हो गया था.

ये भी पढ़ेंः जानिए कौन है पांच लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो, शराब की तस्करी से रखा था जरायम की दुनिया में कदम

मेरठ: प्रदेश का मोस्टवांटेड बदमाश बदन सिंह बद्दो यूपी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. पांच लाख रुपये का यह इनामी बदमाश बीते काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. लेकिन, समय-समय पर सोशल मीडिया पर इसकी पोस्ट आती रहती हैं. इस बीच बदन सिंह बद्दो फिर एक बार सोशल मीडिया पर सक्रिय हुआ है. उसने यूपी के पूर्व डीजीपी और बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृजलाल के खिलाफ एक पोस्ट कर उन पर हमला बोला है.

बदन सिंह बद्दो ने अपने इंस्टाग्राम पेज से एक पोस्ट साझा कर लिखा, 'आई-फोन13 प्रो मैक्स 512 जीबी, कीमत 1,35,000 रुपये है. पूर्व डीजीपी बृजलाल ने इसमें ट्रेकिंग सॉफ्टवेयर और एप डलवाकर मेरे बे-नस्ल दोस्त और रिश्तेदारों को दिए, जिन पर शक है कि यह बदन सिंह से बात करते हैं. इनको मालूम है कि वह कहां है. इन फोन के जरिए. वह सब बात पता करते रहें और बदन सिंह को इन फोन के जरिए से मार गिराया जाए. एक फोन और सॉफ्टवेयर की कीमत लगाई जाए तो वह करीब ढाई से तीन लाख रुपये होगी.'

मेरठबद्दों ने पूर्व डीजीपी और बीजेपी राज्यसभा सांसद के खिलाफ किया पोस्ट
बद्दों ने पूर्व डीजीपी और बीजेपी राज्यसभा सांसद के खिलाफ किया पोस्ट

उसने पोस्ट में आगे लिखा, 'बृजलाल का लाखों रुपया खर्चा आ चुका है. लेकिन, बृजलाल को पिछले एक डेढ़ साल से इसमें कोई कामयाबी नहीं मिली. बृजलाल दोबारा लाखों खर्च कर 14 प्रो मैक्स देने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि बृजलाल को मुझे मारने के लिए सबसे बड़ी उम्मीद बे-नस्ल के दोस्त और रिश्तेदार हैं, उन पर टिकी हुई है.' बता दें कि इससे पूर्व भी समय समय पर बदन सिंह बद्दो पूर्व डीजीपी के खिलाफ पोस्ट करता रहा है. 12 जनवरी 2023 को भी बद्दों ने एक ऐसी पोस्ट शेयर की थी.

मामूली ट्रक ड्राइवर से बना माफिया: मामूली ट्रक ड्राइवर से माफिया बने सूबे के कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो की हिस्ट्र्रीशीट दशकों पुरानी है. 26 वर्ष पहले मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के पंजाबीपुरा में रहता था. यहां वह ट्रक ड्राइवर था. इसके बाद उसका नाम मारपीट और हमले में उसका नाम आने लगा था. फिर वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुशील मूंछ के संपर्क में आया और देखते ही अपराध की दुनिया में उसने बड़ा नाम बना लिया. एक बिजनेसमैन की हत्या का वह मुख्य आरोपी है. साल 2011 में सदर थाना क्षेत्र में हुई बसपा जिला पंचायत सदस्य की हत्या में वह वांछित है. एक अधिवक्ता की हत्या में उसे आजीवन कारावास हो चुकी है. बद्दो महल जैसे आलीशान घर, महंगी बुलेटप्रूफ गाड़ियां, विदेशी नस्ल के कुत्ते, हथियार, ब्रांडेड कपड़े और जूतो का शौकीन बताया जाता है.

लगातार करता गया हत्या: 1988 में बदन सिंह बद्दो ने मेरठ के गुदड़ी बाजार में राजकुमार नाम के एक व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. बदन सिंह पर तब हत्या का पहला मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद 1996 में उसने मेरठ के प्रसिद्ध वकील रविन्द्र गुर्जर की हत्या कर दी. 2011 में उसने जिला पंचायत सदस्य संजय गुर्जर और 2012 में केबिल मैनेजर पवित्र मैत्रेय को मौत के घाट उतार दिया. बदन सिंह बद्दो के खिलाफ अब तक 30 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार: 1996 में वकील रविन्द्र गुर्जर की हत्या के मामले में बद्दो को 2017 में उम्रकैद की सजा हुई थी. गाजियाबाद कोर्ट के आदेश के बाद उसने फतेहगढ़ जेल में 2 साल की सजा काटी थी. एक अन्य मामले में पुलिस ने बद्दो को 2019 गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया था. पेशी के बाद बदन सिंह बद्दो ने पुलिस को मेन रास्ते के बजाय मेरठ के रास्ते जाने के लिए तैयार कर लिया था. जहां पुलिसकर्मी बद्दो को मेरठ के होटल मुकुट महल लेकर पहुंचे थे. कहा जाता है कि इस होटल में बदन सिंह बद्दो की पार्टनरशिप थी. इसके चलते होटल में पुलिसकर्मियों की खूब खातिरदारी हुई. शाही खाने के साथ-साथ उन्हें जमकर शराब भी पिलाई गई, जिससे सभी पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत हो गए. इसी बीच मौका पाकर बदन सिंह बद्दो फरार हो गया था.

ये भी पढ़ेंः जानिए कौन है पांच लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो, शराब की तस्करी से रखा था जरायम की दुनिया में कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.