गोंडा : कर्नलगंज इलाके में विवाद में पति ने दांत से पत्नी की नाक काटकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. महिला का अस्पताल में इलाज कराया गया. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी पहुंची. मामले में पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पत्नी के साथ पति का इस तरह का क्रूर व्यवहार पूरे इलाके में चर्चाओं में है.
कर्नलगंज कोतवाली इलाके के अतरसुईया गांव की रहने वाली गायत्री देवी ने बताया कि उनके पति संजय शराबी हैं. वह आए दिन मारपीट करते थे. इसकी वजह से उनसे विवाद चल रहा है. इसकी वजह से मैं मायके में रह रही हूं. तीन बच्चे हैं, तीनों को पति ने अपने पास ही रख लिया है. 4 जनवरी को संजय ने बच्चों को देने के लिए ससुराल बुलाया था. वह बच्चों को लेने पहुंची थी. इस दौरान वह फिर से झगड़ने लगे. बच्चों को देने से मना कर दिया. इसके बाद अचानक दांत से मेरी नाक काट दी. इससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गई. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए.
गायत्री ने बताया कि निजी अस्पताल में मैंने अपना उपचार कराया. पति संजय के खिलाफ करनैलगंज कोतवाली में तहरीर दी. गाली-गलौज, मारपीट सहित कई धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक मेरा मेडिकल नहीं कराया. पति को गिरफ्तार भी नहीं किया. इससे परेशान होकर वह मां के साथ पुलिस अफसरों के चक्कर लगा रही है. शनिवार को वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी पहुंची. इसके बाद क्षेत्राधिकारी नगर से मुलाकात कर पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की. गायत्री का कहना है कि उसके बच्चे लौटा दिए जाएं. पुलिस आरोपी पति पर सख्त कार्रवाई करें, जैसा मेरे साथ हुआ है, वैसा ही उनके साथ भी किया जाए. उनकी भी नाक काट ली जाए. क्षेत्राधिकारी क्राइम गोंडा विनय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले में मुकदमा दर्ज है. करनैलगंज कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य विकास सिंह पर NIA का शिकंजा, फ्लैट कुर्क