ETV Bharat / bharat

कीर्ति की मां, भाई और पिता का दर्द, बोले- वह सपने लेकर गई थी, मिली मौत, दूसरे बदमाश को भी मार गिराए पुलिस - हापुड़ इंजीनियरिंग छात्रा बदमाश लूट

हापुड़ की इंजीनियरिंग छात्रा (Hapur student Ghaziabad loot death) गाजियाबाद में बदमाशों की छीना झपटी की शिकार हो गई. उसकी मौत हो चुकी है. घटना के बाद छात्रा की मां और भाई ने अपना दर्द बयां किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 8:04 PM IST

कीर्ति के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़.

हापुड़ : जिले की छात्रा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गाजियाबाद गई थी. बदमाशों से मोबाइल की छीना-झपटी में चलती ऑटो से गिरकर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना में शामिल एक बदमाश को मार गिराया है. छात्रा की मां, पिता, भाई और सहेली ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपना दर्द बयां किया. बताया कि घटना वाले दिन क्या हुआ था. यह भी बताया कि कीर्ति कुछ सपने लेकर शहर में गई थी, लेकिन बदमाशों ने उसे रौंद दिया. बेटी का जिक्र आते ही परिवार के सदस्यों की आंखें नम हो जाती हैं.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

भाई बोला- पढ़ने में होशियार थी बहन : कीर्ति के भाई अंकित ने बताया कि बहन पढ़ने में होशियार थी. वह इंजीनियरिंग की छात्रा थी. वह कॉलेज से लौट रही थी. हाल ही में बहन का दाखिला हुआ था. बाइक से दो लड़के आए. उन्होंने फोन की छीना-झपटी की. बदमाशों से मोबाइल की छीना-झपटी में वह ऑटो से नीचे गिर गई. वह काफी सीरियस थी. तीन दिन तक उसे बिल्कुल होश नहीं आया. वह वेंटिलेटर पर थी. रविवार की रात उसकी मौत हो गई. प्रशासन से हमें पूरी मदद मिली, हम चाहते हैं कि हमें न्याय मिले. मेरी एक ही बहन थी, बदमाशों ने उसे छीन लिया. मुझे नहीं पता था कि इतनी जल्दी कीर्ति हम सबको छोड़कर चली जाएगी.

दूसरे बदमाश को भी मार गिराए पुलिस : कीर्ति की मां ममता ने बताया कि बेटी पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहती थी. सपने लेकर वह गाजियाबाद में पढ़ने गई थी. पढ़ने-लिखने में तेज होने के कारण पूरा परिवार उसका सपोर्ट करता था. हमेशा कहती थी कि देखना एक दिन मैं कामयाब होकर दिखाऊंगी, परिवार का सहारा बनूंगी, लेकिन बदमाशों ने उसे मार डाला, उसके सपने कुचल दिए. हमने अपनी बेटी खो दी है. अब वह लौटकर नहीं आने वाली. हमारी एक ही बेटी थी, हमने उसे नाज से पाला था. बदमाशों को भी उनके किए की सजा मिलनी चाहिए. बहुत अच्छा हुआ कि पुलिस ने एक बदमाश को मार गिराया है. दोनों बदमाश मार दिए जाते तो और अच्छा होता.

पिता बोले- किसी के साथ ऐसा न हो.

पिता की भर आईं आंखें, बोले- किसी के साथ ऐसा न हो : मीडिया से बातचीत में पिता रविंद्र सिंह की आंखें भर आईं. उन्होंने बताया कि बेटी कीर्ति कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर रही थी. 12 दिन ही उसके दाखिले के हुए थे. अक्सर वह बस से आया करती थी. उस दिन जल्दी छुट्टी होने के कारण वह ऑटो से आ रही थी. उसकी सहेली दीक्षा जिंदल भी उसके साथ ही थी. दो बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की, बेटी साहस दिखाते हुए उनसे भिड़ गई. उसने मोबाइल नहीं छोड़ा. इस पर बदमाशों ने उसे खींच लिया. दीक्षा ने लोगों की मदद से बेटी को जीएस अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद हमें खबर दी गई. हालत गंभीर होने पर हमने बेटी को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरे बदमाश को भी सजा मिले, उसने हमारी बेटी की जान ली. हमारी बेटी बहादुर थी. किसी की बहन-बेटी के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए.

कीर्ति की सहेली दीक्षा जिंदल.
कीर्ति की सहेली दीक्षा जिंदल.

सहेली की जुबानी वारदात की कहानी : कीर्ति की सहेली दीक्षा ने बताया कीर्ति ऑटो में साइड में बैठी थी. मैं बीच में थी. जिस साइड में कीर्ति थी, उस तरफ से दो बदमाश बाइक से आए. वे कीर्ति का फोन छीनने की कोशिश करने लगे. कीर्ति ने फोन को बचाने का प्रयास किया. बाइक सवारों की छीना झपटी में कीर्ति चलती ऑटों से गिर गई. उसके सिर में पीछे की तरफ ज्यादा चोट आई . खून ज्यादा बह रहा था. एक ऑटो वाले भैया और दो सवारी नीचे उतरे. हम लोग कीर्ति को पहले तीन से चार हॉस्पिटल ले गए. अंत में उसे जीएस हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे. करीब 30 से 45 मिनट तक हम उसे इधर-उधर लेकर दौड़ते रहे. एडमिट करने के एक से डेढ़ घंटे के बाद पुलिस पहुंची.

अब जानिए क्या है पूरा घटनाक्रम : जिले के पन्नापुरी की रहने रविंद्र की बेटी कीर्ति गाजियाबाद में पढ़ती थी. वह एबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह पढ़ने में काफी होनहार थी. 27 अक्तूबर की शाम चार बजे के आसपास वह ऑटो से सहेली के साथ कॉलेज से घर लौट रही थी. इस दौरान दो बदमाशों से मोबाइल की छीना झपटी में ऑटो से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई. रविवार की शाम अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 28 अक्टूबर को पुलिस ने घटना में शामिल एक बदमाश जितेंद्र मुठभेड़ में मार गिराया है.

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा को ऑटो से खींचकर मारने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर

गाजियाबाद में बीटेक छात्रा को मोबाइल लूटने के लिए ऑटो से घसीटा

कीर्ति के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़.

हापुड़ : जिले की छात्रा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गाजियाबाद गई थी. बदमाशों से मोबाइल की छीना-झपटी में चलती ऑटो से गिरकर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना में शामिल एक बदमाश को मार गिराया है. छात्रा की मां, पिता, भाई और सहेली ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपना दर्द बयां किया. बताया कि घटना वाले दिन क्या हुआ था. यह भी बताया कि कीर्ति कुछ सपने लेकर शहर में गई थी, लेकिन बदमाशों ने उसे रौंद दिया. बेटी का जिक्र आते ही परिवार के सदस्यों की आंखें नम हो जाती हैं.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

भाई बोला- पढ़ने में होशियार थी बहन : कीर्ति के भाई अंकित ने बताया कि बहन पढ़ने में होशियार थी. वह इंजीनियरिंग की छात्रा थी. वह कॉलेज से लौट रही थी. हाल ही में बहन का दाखिला हुआ था. बाइक से दो लड़के आए. उन्होंने फोन की छीना-झपटी की. बदमाशों से मोबाइल की छीना-झपटी में वह ऑटो से नीचे गिर गई. वह काफी सीरियस थी. तीन दिन तक उसे बिल्कुल होश नहीं आया. वह वेंटिलेटर पर थी. रविवार की रात उसकी मौत हो गई. प्रशासन से हमें पूरी मदद मिली, हम चाहते हैं कि हमें न्याय मिले. मेरी एक ही बहन थी, बदमाशों ने उसे छीन लिया. मुझे नहीं पता था कि इतनी जल्दी कीर्ति हम सबको छोड़कर चली जाएगी.

दूसरे बदमाश को भी मार गिराए पुलिस : कीर्ति की मां ममता ने बताया कि बेटी पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहती थी. सपने लेकर वह गाजियाबाद में पढ़ने गई थी. पढ़ने-लिखने में तेज होने के कारण पूरा परिवार उसका सपोर्ट करता था. हमेशा कहती थी कि देखना एक दिन मैं कामयाब होकर दिखाऊंगी, परिवार का सहारा बनूंगी, लेकिन बदमाशों ने उसे मार डाला, उसके सपने कुचल दिए. हमने अपनी बेटी खो दी है. अब वह लौटकर नहीं आने वाली. हमारी एक ही बेटी थी, हमने उसे नाज से पाला था. बदमाशों को भी उनके किए की सजा मिलनी चाहिए. बहुत अच्छा हुआ कि पुलिस ने एक बदमाश को मार गिराया है. दोनों बदमाश मार दिए जाते तो और अच्छा होता.

पिता बोले- किसी के साथ ऐसा न हो.

पिता की भर आईं आंखें, बोले- किसी के साथ ऐसा न हो : मीडिया से बातचीत में पिता रविंद्र सिंह की आंखें भर आईं. उन्होंने बताया कि बेटी कीर्ति कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर रही थी. 12 दिन ही उसके दाखिले के हुए थे. अक्सर वह बस से आया करती थी. उस दिन जल्दी छुट्टी होने के कारण वह ऑटो से आ रही थी. उसकी सहेली दीक्षा जिंदल भी उसके साथ ही थी. दो बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की, बेटी साहस दिखाते हुए उनसे भिड़ गई. उसने मोबाइल नहीं छोड़ा. इस पर बदमाशों ने उसे खींच लिया. दीक्षा ने लोगों की मदद से बेटी को जीएस अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद हमें खबर दी गई. हालत गंभीर होने पर हमने बेटी को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरे बदमाश को भी सजा मिले, उसने हमारी बेटी की जान ली. हमारी बेटी बहादुर थी. किसी की बहन-बेटी के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए.

कीर्ति की सहेली दीक्षा जिंदल.
कीर्ति की सहेली दीक्षा जिंदल.

सहेली की जुबानी वारदात की कहानी : कीर्ति की सहेली दीक्षा ने बताया कीर्ति ऑटो में साइड में बैठी थी. मैं बीच में थी. जिस साइड में कीर्ति थी, उस तरफ से दो बदमाश बाइक से आए. वे कीर्ति का फोन छीनने की कोशिश करने लगे. कीर्ति ने फोन को बचाने का प्रयास किया. बाइक सवारों की छीना झपटी में कीर्ति चलती ऑटों से गिर गई. उसके सिर में पीछे की तरफ ज्यादा चोट आई . खून ज्यादा बह रहा था. एक ऑटो वाले भैया और दो सवारी नीचे उतरे. हम लोग कीर्ति को पहले तीन से चार हॉस्पिटल ले गए. अंत में उसे जीएस हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे. करीब 30 से 45 मिनट तक हम उसे इधर-उधर लेकर दौड़ते रहे. एडमिट करने के एक से डेढ़ घंटे के बाद पुलिस पहुंची.

अब जानिए क्या है पूरा घटनाक्रम : जिले के पन्नापुरी की रहने रविंद्र की बेटी कीर्ति गाजियाबाद में पढ़ती थी. वह एबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह पढ़ने में काफी होनहार थी. 27 अक्तूबर की शाम चार बजे के आसपास वह ऑटो से सहेली के साथ कॉलेज से घर लौट रही थी. इस दौरान दो बदमाशों से मोबाइल की छीना झपटी में ऑटो से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई. रविवार की शाम अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 28 अक्टूबर को पुलिस ने घटना में शामिल एक बदमाश जितेंद्र मुठभेड़ में मार गिराया है.

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा को ऑटो से खींचकर मारने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर

गाजियाबाद में बीटेक छात्रा को मोबाइल लूटने के लिए ऑटो से घसीटा

Last Updated : Oct 30, 2023, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.