मिर्ज़ापुर: कैश वैन से लूट और गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है. कटरा कोतवाल समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. हथियार बंद लुटेरों ने दिनदहाड़े कैश वैन से 35 लाख से ज्यादा की लूट अंजाम देकर गार्ड समेत 4 लोगों को गोली मार दी थी और फरार हो गए थे. गार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. लूट की घटना के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. एडीजी ने चारो लुटेरों पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है.
कटरा कोतवाली इलाके के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने कैश वैन से हुई लूट और गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कटरा कोतवाली के प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने वाले कटरा कोतवाली प्रभारी वेंकटेश तिवारी, डंकिनगंज चौकी इंचार्ज अनिल विश्वकर्मा, सिपाही जयप्रकाश और पीआरवी बाइक सिपाही श्रवण कुमार को निलंबित कर दिया है.
बताया जा रहा है अभी और कई पुलिस कर्मियों पर गाज गिर सकती है. दरअसल 12 सितंबर को एक्सिस बैंक के सामने दोपहर में कैश वैन से 35 लाख रुपए बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट लिए थे. इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर गार्ड की गोली मार कर हत्या कर दी थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. तीन अन्य लोगों को भी बदमाशों ने गोली मारी थी जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन अभी तक बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी है.
लूट की घटना को पर्दाफाश करने के लिए 12 टीमें लगाई गई है. वाराणसी एसटीएफ के साथ आसपास के जिलों की क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल है. मिर्जापुर जनपद के साथ बिहार और मध्य प्रदेश राज्यों तक पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है. बदमाशों का कोई ठोस सुराग न लगने पर एडीजी जोन वाराणसी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.
ये भी पढे़ंः बाइक सवार बदमाशों ने गार्ड की हत्या कर 39 लाख रुपये लूटे, दो कैशियर व एक अन्य को भी मारी गोली
ये भी पढ़ें: कैश वैन लूटने और गार्ड की हत्या मामले करने वाले बदमाशों पर 1 लाख रुपये इनाम घोषित