ETV Bharat / bharat

कानपुर पहुंची ईडी टीम, जमीन जब्त करने के लिए नोटिस चस्पा, विदेश में रहकर बेची थी जमीन - निजी हाउसिंग कंपनी ने विदेश में रहकर बेची थी जमीन

ईडी की टीम गुरुवार को कानपुर (ED Team In Kanpur) पहुंची. टीम ने पुरवामीर में 19 एकड़ जमीन जब्त करने के लिए नोटिस चस्पा किया. ईडी के पास जमीन घोटाले (Land Scam In Kanpur) के साक्ष्य हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 6:17 PM IST

कानपुर: प्रवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार को शहर पहुंची. ईडी टीम के सदस्यों ने महाराजपुर स्थित पुरवामीर में 19 एकड़ जमीन को जब्त करने की नोटिस चस्पा करने के साथ ही संकेतांक वाला बोर्ड भी लगवा दिया. ईडी टीम की कार्रवाई के दौरान महाराजपुर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही. वहीं, टीम के आने से पहले ही शहर की महाराजपुर और नर्वल थाना पुलिस टीम को गोपनीय ढंग से मैसेज पहुंचा था. इसलिए, पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गई थी. कार्रवाई के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए महाराजपुर थाना पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही. इस मामले में महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि ईडी की टीम पुरवामीर पहुंची थी. वहां एक निजी हाउसिंग कंपनी के घोटाले से जुड़े मामले में काफी बड़े भूभाग का सर्वे का काम किया गया. इसके अलावा टीम के सदस्यों ने किसी तरह का कोई संवाद नहीं किया. लखनऊ से टीम के सदस्य कानपुर आए थे.

निजी हाउसिंग कंपनी के मालिक ने विदेश में रहकर शहर की जमीनों को बेचा: इस मामले में आरोप है कि निजी हाउसिंग कंपनी के मालिक ने विदेश में रहकर कानपुर की जमीनों को बेच दिया था. जब मामला ईडी टीम तक पहुंचा तो सारी पोल खुल गई और अब ईडी टीम के सदस्य हाउसिंग प्रोजेक्ट द्वारा अवैध रूप से बेची गई जमीनों को जब्त करने के लिए कवायद कर रहे हैं.

पुरवामीर में 19 एकड़ जमीन के मिले साक्ष्य: दरअसल, इस पूरे मामले में ईडी टीम जहां जमीन खरीदने वालों से पूछताछ कर सकती है, वहीं जिन जमीनों को बेचा गया, उसमें शामिल एजेंटों पर भी शिकंजा कस सकता है. महाराजपुर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, काफी पहले जब ईडी टीम की ओर से एक निजी हाउसिंग प्राइवेट कंपनी के खिलाफ कई शहरों में मुकदमे दर्ज हुए थे, तब कानपुर के पुरवामीर में 19 एकड़ जमीन बेचने के साक्ष्य ईडी टीम को मिल गए थे. उसी आधार पर ही टीम की ओर से कार्रवाई की गई.

कानपुर: प्रवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार को शहर पहुंची. ईडी टीम के सदस्यों ने महाराजपुर स्थित पुरवामीर में 19 एकड़ जमीन को जब्त करने की नोटिस चस्पा करने के साथ ही संकेतांक वाला बोर्ड भी लगवा दिया. ईडी टीम की कार्रवाई के दौरान महाराजपुर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही. वहीं, टीम के आने से पहले ही शहर की महाराजपुर और नर्वल थाना पुलिस टीम को गोपनीय ढंग से मैसेज पहुंचा था. इसलिए, पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गई थी. कार्रवाई के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए महाराजपुर थाना पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही. इस मामले में महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि ईडी की टीम पुरवामीर पहुंची थी. वहां एक निजी हाउसिंग कंपनी के घोटाले से जुड़े मामले में काफी बड़े भूभाग का सर्वे का काम किया गया. इसके अलावा टीम के सदस्यों ने किसी तरह का कोई संवाद नहीं किया. लखनऊ से टीम के सदस्य कानपुर आए थे.

निजी हाउसिंग कंपनी के मालिक ने विदेश में रहकर शहर की जमीनों को बेचा: इस मामले में आरोप है कि निजी हाउसिंग कंपनी के मालिक ने विदेश में रहकर कानपुर की जमीनों को बेच दिया था. जब मामला ईडी टीम तक पहुंचा तो सारी पोल खुल गई और अब ईडी टीम के सदस्य हाउसिंग प्रोजेक्ट द्वारा अवैध रूप से बेची गई जमीनों को जब्त करने के लिए कवायद कर रहे हैं.

पुरवामीर में 19 एकड़ जमीन के मिले साक्ष्य: दरअसल, इस पूरे मामले में ईडी टीम जहां जमीन खरीदने वालों से पूछताछ कर सकती है, वहीं जिन जमीनों को बेचा गया, उसमें शामिल एजेंटों पर भी शिकंजा कस सकता है. महाराजपुर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, काफी पहले जब ईडी टीम की ओर से एक निजी हाउसिंग प्राइवेट कंपनी के खिलाफ कई शहरों में मुकदमे दर्ज हुए थे, तब कानपुर के पुरवामीर में 19 एकड़ जमीन बेचने के साक्ष्य ईडी टीम को मिल गए थे. उसी आधार पर ही टीम की ओर से कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: सीओ जियाउल हक हत्याकांड में राजा भैया की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CBI टीम पहुंची प्रतापगढ़

यह भी पढ़ें: बिजली चोरी में रिश्वत मांगने पर जेई समेत विजिलेंस टीम पर एफआईआर दर्ज, आगरा डीवीवीएनएल टीम कार्रवाई में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.