ETV Bharat / bharat

बरेली से कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज के लिए रवाना हुआ डॉन बबलू श्रीवास्तव, 16 अक्टूबर को होनी है पेशी - प्रयागराज पंकज महेंद्र अपहरण

डॉन बबलू श्रीवास्तव (Prayagraj Court Bablu Srivastava appearance) बरेली की सेंट्रल जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के लिए रवाना हुआ. अपहरण और फिरौती मामले में कल कोर्ट में उसकी पेशी होनी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 5:15 PM IST

डॉन बबलू श्रीवास्तव को कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज ले जाया गया.

बरेली : सेंट्रल जेल में बंद डॉन बबलू श्रीवास्तव की 16 अक्टूबर को प्रयागराज की अदालत में पेशी होनी है. इसके लिए बरेली पुलिस की टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को उसे बरेली सेंट्रल जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई. प्रयागराज के सर्राफा कारोबारी पंकज महेंद्र के अपहरण और फिरौती मामले में अदालत में उसकी पेशी होनी है.

लंबे समय से जेल में है डॉन : प्रयागराज के बहुचर्चित अपहरण और फिरौती के मामले में प्रयागराज की अदालत में सुनवाई चल रही है. डॉन बबलू श्रीवास्तव की 16 अक्टूबर को पेशी होनी है. डॉन लंबे समय से बरेली की केंद्रीय कारागार में बंद है. यहां से ले जाकर सोमवार को बबलू श्रीवास्तव की पेशी कराई जाएगी. रविवार को बरेली पुलिस की एक टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेंट्रल जेल पहुंची. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद डॉन बबलू श्रीवास्तव को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई.

डॉन को सड़क मार्ग से ले जाया जा रहा : अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को हथियारों से लैस टीम सड़क मार्ग से लेकर जा रही है. इससे पहले 11 अक्टूबर को बबलू श्रीवास्तव की प्रयागराज की अदालत में पेशी थी, लेकिन बरेली में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था. इसके कारण 11 अक्टूबर को बबलू श्रीवास्तव की अदालत में पेशी नहीं हो पाई थी. बताया जा रहा है कि पेशी न होने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराए जाने का अनुरोध किया गया था, लेकिन अदालत ने 16 अक्टूबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे. केंद्रीय कारागार प्रभारी अधीक्षक विजय राय ने बताया कि जेल में बंद बबलू श्रीवास्तव को प्रयागराज में पेशी होनी है. टीम उसे लेकर रवाना हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव आखिर क्यों पहुंचा अस्पताल...?

अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव भी है राजधानी का भू माफिया, रिकॉर्ड खंगाल रहा एलडीए

डॉन बबलू श्रीवास्तव को कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज ले जाया गया.

बरेली : सेंट्रल जेल में बंद डॉन बबलू श्रीवास्तव की 16 अक्टूबर को प्रयागराज की अदालत में पेशी होनी है. इसके लिए बरेली पुलिस की टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को उसे बरेली सेंट्रल जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई. प्रयागराज के सर्राफा कारोबारी पंकज महेंद्र के अपहरण और फिरौती मामले में अदालत में उसकी पेशी होनी है.

लंबे समय से जेल में है डॉन : प्रयागराज के बहुचर्चित अपहरण और फिरौती के मामले में प्रयागराज की अदालत में सुनवाई चल रही है. डॉन बबलू श्रीवास्तव की 16 अक्टूबर को पेशी होनी है. डॉन लंबे समय से बरेली की केंद्रीय कारागार में बंद है. यहां से ले जाकर सोमवार को बबलू श्रीवास्तव की पेशी कराई जाएगी. रविवार को बरेली पुलिस की एक टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेंट्रल जेल पहुंची. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद डॉन बबलू श्रीवास्तव को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई.

डॉन को सड़क मार्ग से ले जाया जा रहा : अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को हथियारों से लैस टीम सड़क मार्ग से लेकर जा रही है. इससे पहले 11 अक्टूबर को बबलू श्रीवास्तव की प्रयागराज की अदालत में पेशी थी, लेकिन बरेली में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था. इसके कारण 11 अक्टूबर को बबलू श्रीवास्तव की अदालत में पेशी नहीं हो पाई थी. बताया जा रहा है कि पेशी न होने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराए जाने का अनुरोध किया गया था, लेकिन अदालत ने 16 अक्टूबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे. केंद्रीय कारागार प्रभारी अधीक्षक विजय राय ने बताया कि जेल में बंद बबलू श्रीवास्तव को प्रयागराज में पेशी होनी है. टीम उसे लेकर रवाना हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव आखिर क्यों पहुंचा अस्पताल...?

अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव भी है राजधानी का भू माफिया, रिकॉर्ड खंगाल रहा एलडीए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.