ETV Bharat / bharat

Jhansi में चौकी प्रभारी ने गर्भवती पत्नी को मारी गोली, गिरफ्तार, निलंबित - chowki incharge shot pregnant wife in Jhansi

झांसी (Jhansi) में चौकी प्रभारी ने गर्भवती पत्नी को गोली मार दी. पुलिस ने आरोपी चौकी प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को निलंबित कर दिया गया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 11:50 AM IST

महिला के पिता और पुलिस ने दी यह जानकारी.

झांसीः झांसी में तैनात चौकी प्रभारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गर्भवती पत्नी को घरेलू विवाद के चलते गोली मार दी. पत्नी ने किसी तरह पड़ोसी के घर में छुपकर जान बचाई. पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. वहीं पत्नी के माता पिता ने अपने दामाद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आरोपी एसआई को हिरासत में लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.


झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा में शशांक मिश्रा चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात हैं. वह अपनी प्रेगनेंट पत्नी शालिनी मिश्र (28) के साथ चौकी के बगल में ही किराए के मकान में रहते हैं. रविवार की रात लगभग 11:45 बजे वह ड्यूटी से घर पहुंचे. देर से आने को लेकर पत्नी से उनकी कहासुनी हो गई.

बात इतनी बढ़ गई कि चौकी प्रभारी ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर पत्नी पर गोलियां चला दी. पत्नी शालिनी मिश्रा (28) को तीन गोली लगी हैं. इसमे हाथ में 2 गोली और एक गोली पेट को छूते हुए निकल गई. पत्नी ने किसी तरह पड़ोसी के घर में छुपते-छुपाते अपनी जान बचाई. वही पड़ोसियों ने शालिनी को घायल अवस्था में झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

वहीं शालिनी के पिता अखिलेंद्र रावत ने दामाद और उसके परिवारजनों पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह बांदा के रहने वाले हैं. दिसंबर 2021 में अपनी बेटी की शादी शशांक मिश्रा के साथ बड़ी धूमधाम से की थी. दहेज में लाखों रुपए दिए थे. इसके बाद भी लगातार उसके परिवार के लोग और पैसों की मांग कर रहे थे. इस पर उन्होंने कुछ समय में और पैसा देने की बात कही थी.

एक योजना के तहत उनका दामाद शालिनी को दो माह पहले अपने साथ ले आया ओर देर रात उसने बेटी पर गोलियां चला दी. वहीं एसएसपी राजेश एस ने बताया है कि आरोपी एसआई शशांक मिश्रा को हिरासत में लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Jhansi में बुजुर्ग वैज्ञानिक दंपति पर चलती ट्रेन में शराबी ने की पेशाब, घंटों चला हंगामा

ये भी पढ़ेंः पेशी पर आए तीन बंदियों के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन दरोगा सहित आठ पुलिसकर्मी बर्खास्त

महिला के पिता और पुलिस ने दी यह जानकारी.

झांसीः झांसी में तैनात चौकी प्रभारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गर्भवती पत्नी को घरेलू विवाद के चलते गोली मार दी. पत्नी ने किसी तरह पड़ोसी के घर में छुपकर जान बचाई. पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. वहीं पत्नी के माता पिता ने अपने दामाद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आरोपी एसआई को हिरासत में लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.


झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा में शशांक मिश्रा चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात हैं. वह अपनी प्रेगनेंट पत्नी शालिनी मिश्र (28) के साथ चौकी के बगल में ही किराए के मकान में रहते हैं. रविवार की रात लगभग 11:45 बजे वह ड्यूटी से घर पहुंचे. देर से आने को लेकर पत्नी से उनकी कहासुनी हो गई.

बात इतनी बढ़ गई कि चौकी प्रभारी ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर पत्नी पर गोलियां चला दी. पत्नी शालिनी मिश्रा (28) को तीन गोली लगी हैं. इसमे हाथ में 2 गोली और एक गोली पेट को छूते हुए निकल गई. पत्नी ने किसी तरह पड़ोसी के घर में छुपते-छुपाते अपनी जान बचाई. वही पड़ोसियों ने शालिनी को घायल अवस्था में झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

वहीं शालिनी के पिता अखिलेंद्र रावत ने दामाद और उसके परिवारजनों पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह बांदा के रहने वाले हैं. दिसंबर 2021 में अपनी बेटी की शादी शशांक मिश्रा के साथ बड़ी धूमधाम से की थी. दहेज में लाखों रुपए दिए थे. इसके बाद भी लगातार उसके परिवार के लोग और पैसों की मांग कर रहे थे. इस पर उन्होंने कुछ समय में और पैसा देने की बात कही थी.

एक योजना के तहत उनका दामाद शालिनी को दो माह पहले अपने साथ ले आया ओर देर रात उसने बेटी पर गोलियां चला दी. वहीं एसएसपी राजेश एस ने बताया है कि आरोपी एसआई शशांक मिश्रा को हिरासत में लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Jhansi में बुजुर्ग वैज्ञानिक दंपति पर चलती ट्रेन में शराबी ने की पेशाब, घंटों चला हंगामा

ये भी पढ़ेंः पेशी पर आए तीन बंदियों के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन दरोगा सहित आठ पुलिसकर्मी बर्खास्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.