रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार से कांवड़ लेकर वापस लौटते समय एक महिला को मदद देने के नाम पर एक युवक द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं युवक महिला को बेहोशी के इंजेक्शन देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा. वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने युवक और उसकी पत्नी के खिलाफ मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि महिला पर पति का साथ देने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा एक महिला को बदहवास हालत में सिविल अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जिसके बाद महिला ने होश में आने के बाद अपने आपको गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का निवासी बताया. महिला ने बताया कि वह गाजियाबाद में अपने पति के साथ रहती है. महिला ने बताया कि जुलाई माह में वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रही थी. पीड़िता का कहना है कि जैसे ही वह रुड़की बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां पर खड़े एक व्यक्ति ने उसे प्यास लगने पर पानी की बोतल दी गई. बोतल का पानी पीने के बाद उसको हल्का सा नशा हो गया.
![Roorkee](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19202593_pn.jpg)
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद आरोपी शाकिब उसे अपने साथ लेकर अपने कमरे में ले गया. जहां पर उसने अर्ध बेहोशी की हालत में उसको नशे के इंजेक्शन देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसका फोन और पैसे भी छीन लिए. आरोप है कि आरोपी ने घटना का जिक्र किसी से न करने और जान से मारने की धमकी दी. साथ ही ब्लैकमेल कर महिला को समय-समय पर अपने पास बुलाता था. महिला अपने परिवार को बचाने व लोक लाज के डर से मजबूरी में उसके पास आती रही. जहां नशे का इंजेक्शन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया.
पढ़ें-देहरादून में हिंदू महिला ने मुस्लिम युवक पर लगाया रेप का आरोप, पति को तलाक देने का डाल रहा था दबाव
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी शाकिब वासी बरला जनपद मुजफ्फरनगर (यूपी) के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर, एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर लिया है. साथ ही तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं.
मामले में एसएसपी ने क्या कहा: हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि बीते दिन महिला संदिग्ध परिस्थितियों में बदहवास स्थिति में मिली थी, जांच के उपरांत मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हुआ मिला है. शाकिब ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हुआ था. साथ ही शाकिब के साथ नदीस भी जुड़ा हुआ था. जांच में सामने आया की नदीस ने महिला को काम दिलाने के नाम पर रुड़की बुलाया था. एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग का नेटवर्क चल रहा था, शाकिब ने गुमराह कर महिला का शारीरिक शोषण किया है.
नदीम भी इसी नेटवर्क का हिस्सा था. मामले में पुलिस ने नदीम और शाकिब को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शाकिब की पत्नी को पति का साथ देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जांच में कांवड़ के दौरान घटना स्पष्ट नहीं हो पाई है. ये मामला जांच के बाद अन्य तरह का निकला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस की थ्योरी में झोल: जिस मामले को हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने कांवड़ से नहीं जुड़ा हुआ बताया, उसी मामले को उनकी हरिद्वार पुलिस ने महिला के कांवड़ से लौटने समय की घटना बताया था. आज एसएसपी ने साफ किया कि ये घटना कांवड़ के दौरान की नहीं है, मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हुआ है. लेकिन यह बात चौंकाने वाली है कि पहले के प्रेस नोट और एसएसपी अजय सिंह के ताजे बयान में भिन्नता क्यों है.