कानपुर: शहर के बिठूर थाना क्षेत्र में रामा मेडिकल कालेज के बेसमेंट में एमबीबीएस छात्र का रक्तरंजित शव मिला. छात्र के मर्डर की आशंका जताई गई है. सुबह जैसे ही गार्ड हॉस्टल में पहुंचा तो बेसमेंट में एमबीबीएस के छात्र साहिल की बॉडी दिखी. पूरा शरीर खून से लथपथ था और सिर पर बहुत अधिक चोट लगी हुई थी. आनन-फानन बिठूर थाने को सूचना दी गई और फिर मामले की गंभीरता को देख डीसीपी वेस्ट विजय ढुल कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र साहिल का शव मिला है. साहिल के सिर पर वार किए गए हैं. साहिल मथुरा का रहने वाला था. गार्ड समेत कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है.
जहां शव मिला वहां नहीं लगा सीसीटीवी: आमतौर पर पुलिस अधिकतर घटनाओं का खुलासा सीसीटीवी की मदद से करती है. हालांकि, रामा मेडिकल कालेज के बेसमेंट में कोई सीसीटीवी नहीं लगा. इससे मामले की जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, डीसीपी वेस्ट ने कहा कि कुछ दूरी पर जो सीसीटीवी लगे हैं उनसे फुटेज दिखवाने का काम शुरू करा दिया गया है. पुलिस प्रथम दृष्टया मान रही है कि आपसी रंजिश में साहिल का मर्डर किया गया है.
सुरक्षा के ठीक प्रबंध होते तो शायद बच जाता साहिल: इंस्टीट्यूट के छात्रों का कहना था कि जिस जगह पर साहिल का शव मिला अगर वहां पर सुरक्षा के ठीक प्रबंध होते तो शायद साहिल की जान बच जाती. अभी तक पुलिस ने जो पूछताछ की है, उसके मुताबिक गार्ड काफी देर से आया. ऐसे में पुलिस को शक है कि अगर गार्ड समय से आ जाता है तो वह यह देख सकता था कि साहिल बेसमेंट में कैसे पहुंचा. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.