कानपुर देहात: पूरे देश को हिला देने वाले बिकरू कांड की रक्तरंजित कहानी आज भी लोगों को याद है. बिकरू गांव में दबिश के दौरान गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों ने 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद एनकाउंटर में ढेर हुए मुख्य आरोपी विकास दुबे के दहशत का साम्राज्य उसके रिश्तेदार आज भी रंगदारी लेकर चला रहे हैं. पुलिस ने रंगदारी मांगने पर पीड़ित की शिकायत पर विकास दुबे के भतीजे के बेटे को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि बिकरु कांड के बाद पुलिस एनकाउंटर में ढेर अतुल दुबे के बाद उसका बेटा नकुल दुबे क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ है. अतुल दुबे गैंगेस्टर विकास दुबे का सगा भतीजा था. कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी दरियांव गांव निवासी धनंजय और उसके भाई नवीन मिश्र ने अतुल दुबे के बेटे नकुल दुबे के खिलाफ रंगदारी मांगने और मारपीट की शिकायत की है.
पीड़ित धनंजय ने पुलिस को बताया कि आरोपी नकुल दुबे आए दिन रंगदारी की मांग करता है. 8 जून को घर जाते समय नकुल दुबे ने रास्ता रोककर 5 हजार रंगदारी मांगी. रंगदारी मांगे जाने की सूचना डायल 112 पर पुलिस से कर दी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद नकुल दुबे का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. इसके बाद 9 जून को नकूल दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे और उसके भाई नवीन मिश्र पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके साथ ही उसके घर पर भी धावा बोलकर परिजनों को भी जमकर मारा पीटा. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने पिटाई के बाद विकास दुबे के नाम की धमकी भी दी. साथ ही विकास दुबे के खौफ को जेहन में बनाए रखने के लिए कहा. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कर नकुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.
वहीं, सीओ तनु उपाध्याय ने बताया कि बैरी दरियांव गांव निवासी पीड़ित ने रंगदारी और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी नकुल दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें-पैसों के लेनदेन को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की ईंट से कुचल कर की हत्या