अयोध्या : जनपद में शुक्रवार को कड़ी धूप में एआरटीओ की ओर से निजी बसों की चेकिंग की जा रही थी. तीन घंटे तक कई प्राइवेट बसों को खड़ा करा दिया गया. इस दौरान दो अलग-अलग बसों में बीमार दो यात्रियों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों ने गर्मी के कारण मौत होने की बात कही. गर्मी के कारण दोनों की तबीयत बिगड़ गई. मौके पर कोई मेडिकल मदद नहीं मिलने पर दोनों की जान चली गई.
दिल्ली से बिहार जा रहीं थीं बसें : एआरटीओ की टीम एनएच 27 हाईवे पर थाना रौनाही के सामने चेकिंग कर रही थी. कई प्राइवेट बसों को रोका गया था. दिल्ली से बिहार जा रहीं दो बसों में बीमार यात्री भी थे, उन्हें मेडिकल मदद चाहिए थी. 3 घंटे चेकिंग के दौरान बस थाना रौनाही के सामने खड़ी रही और इस दौरान दोनों यात्रियों की मौत हो गई. मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बिहार के मोतिहारी जिले के बीमार यात्री रामचंद्र की मौत हो गई. बेटे नीतीश ने बताया कि उसके पिता की गर्मी के कारण मौत हो गई. वह पहले से बीमार चल रहे थे. वहीं रामचंद्र की पत्नी बिंदी देवी ने बताया कि दिल्ली से इलाज कराकर लौट रहे थे. आठ बजे दवा भी खिलाई थी. रास्ते में चेकिंग के कारण अंदर काफी गर्मी हो रही थी. इससे पति की जान चली गई.
यात्रियों ने किया हंगामा : दो यात्रियों की मौत पर बसों में सवार यात्रियों ने हंगामा किया. उन्होंने इस कड़ी धूप में बसों की चेकिंग पर नारादगी जताई. मौके पर पहुंचे एआरटीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं थाना रौनाही के सामने यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यह देखकर एआरटीओ अपनी टीम के साथ मौके से निकल लिए. यात्री उनसे इस लापरवाही के लिए जवाब मांग रहे थे. दोनों शवों को बस से ही बिहार के लिए रवाना कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : रोडवेज बस में 52 यात्री मिले बेटिकट, एआरएम समेत छह अधिकारी निलंबित