ETV Bharat / bharat

कड़ी धूप में तीन घंटे से एआरटीओ कर रहे थे बसों की चेकिंग, बीमार दो यात्रियों की मौत - अयोध्या में बस चेकिंग

अयोध्या में एआरटीओ कड़ी धूप में बसों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान बीमार दो यात्रियों की मौत (two bus passengers death) हो गई. इसे लेकर यात्रियों ने हंगामा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 6:49 PM IST

चेकिंग के दौरान बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई.

अयोध्या : जनपद में शुक्रवार को कड़ी धूप में एआरटीओ की ओर से निजी बसों की चेकिंग की जा रही थी. तीन घंटे तक कई प्राइवेट बसों को खड़ा करा दिया गया. इस दौरान दो अलग-अलग बसों में बीमार दो यात्रियों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों ने गर्मी के कारण मौत होने की बात कही. गर्मी के कारण दोनों की तबीयत बिगड़ गई. मौके पर कोई मेडिकल मदद नहीं मिलने पर दोनों की जान चली गई.

हंगामा होता देख एआरटीओ निकल लिए.
हंगामा होता देख एआरटीओ निकल लिए.

दिल्ली से बिहार जा रहीं थीं बसें : एआरटीओ की टीम एनएच 27 हाईवे पर थाना रौनाही के सामने चेकिंग कर रही थी. कई प्राइवेट बसों को रोका गया था. दिल्ली से बिहार जा रहीं दो बसों में बीमार यात्री भी थे, उन्हें मेडिकल मदद चाहिए थी. 3 घंटे चेकिंग के दौरान बस थाना रौनाही के सामने खड़ी रही और इस दौरान दोनों यात्रियों की मौत हो गई. मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बिहार के मोतिहारी जिले के बीमार यात्री रामचंद्र की मौत हो गई. बेटे नीतीश ने बताया कि उसके पिता की गर्मी के कारण मौत हो गई. वह पहले से बीमार चल रहे थे. वहीं रामचंद्र की पत्नी बिंदी देवी ने बताया कि दिल्ली से इलाज कराकर लौट रहे थे. आठ बजे दवा भी खिलाई थी. रास्ते में चेकिंग के कारण अंदर काफी गर्मी हो रही थी. इससे पति की जान चली गई.

बस में सवार यात्रियों ने थाने के सामने किया हंगामा.
बस में सवार यात्रियों ने थाने के सामने किया हंगामा.

यात्रियों ने किया हंगामा : दो यात्रियों की मौत पर बसों में सवार यात्रियों ने हंगामा किया. उन्होंने इस कड़ी धूप में बसों की चेकिंग पर नारादगी जताई. मौके पर पहुंचे एआरटीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं थाना रौनाही के सामने यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यह देखकर एआरटीओ अपनी टीम के साथ मौके से निकल लिए. यात्री उनसे इस लापरवाही के लिए जवाब मांग रहे थे. दोनों शवों को बस से ही बिहार के लिए रवाना कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : रोडवेज बस में 52 यात्री मिले बेटिकट, एआरएम समेत छह अधिकारी निलंबित

बस से उतरते ही युवक की मौत, जहरखुरानी की आशंका

चेकिंग के दौरान बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई.

अयोध्या : जनपद में शुक्रवार को कड़ी धूप में एआरटीओ की ओर से निजी बसों की चेकिंग की जा रही थी. तीन घंटे तक कई प्राइवेट बसों को खड़ा करा दिया गया. इस दौरान दो अलग-अलग बसों में बीमार दो यात्रियों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों ने गर्मी के कारण मौत होने की बात कही. गर्मी के कारण दोनों की तबीयत बिगड़ गई. मौके पर कोई मेडिकल मदद नहीं मिलने पर दोनों की जान चली गई.

हंगामा होता देख एआरटीओ निकल लिए.
हंगामा होता देख एआरटीओ निकल लिए.

दिल्ली से बिहार जा रहीं थीं बसें : एआरटीओ की टीम एनएच 27 हाईवे पर थाना रौनाही के सामने चेकिंग कर रही थी. कई प्राइवेट बसों को रोका गया था. दिल्ली से बिहार जा रहीं दो बसों में बीमार यात्री भी थे, उन्हें मेडिकल मदद चाहिए थी. 3 घंटे चेकिंग के दौरान बस थाना रौनाही के सामने खड़ी रही और इस दौरान दोनों यात्रियों की मौत हो गई. मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बिहार के मोतिहारी जिले के बीमार यात्री रामचंद्र की मौत हो गई. बेटे नीतीश ने बताया कि उसके पिता की गर्मी के कारण मौत हो गई. वह पहले से बीमार चल रहे थे. वहीं रामचंद्र की पत्नी बिंदी देवी ने बताया कि दिल्ली से इलाज कराकर लौट रहे थे. आठ बजे दवा भी खिलाई थी. रास्ते में चेकिंग के कारण अंदर काफी गर्मी हो रही थी. इससे पति की जान चली गई.

बस में सवार यात्रियों ने थाने के सामने किया हंगामा.
बस में सवार यात्रियों ने थाने के सामने किया हंगामा.

यात्रियों ने किया हंगामा : दो यात्रियों की मौत पर बसों में सवार यात्रियों ने हंगामा किया. उन्होंने इस कड़ी धूप में बसों की चेकिंग पर नारादगी जताई. मौके पर पहुंचे एआरटीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं थाना रौनाही के सामने यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यह देखकर एआरटीओ अपनी टीम के साथ मौके से निकल लिए. यात्री उनसे इस लापरवाही के लिए जवाब मांग रहे थे. दोनों शवों को बस से ही बिहार के लिए रवाना कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : रोडवेज बस में 52 यात्री मिले बेटिकट, एआरएम समेत छह अधिकारी निलंबित

बस से उतरते ही युवक की मौत, जहरखुरानी की आशंका

Last Updated : Sep 15, 2023, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.