ETV Bharat / bharat

पांच लाख का इनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार, NIA का भी वांटेड है अगनु गंझू - चंदवा थाना क्षेत्र

झारखंड पुलिस ने इनामी नक्सली अगनु गंझू को लातेहार से गिरफ्तार किया है. 5 लाख के इनामी सब जोनल कमांडर अगनु गंझू पर एनआईए ने भी तीन लाख रुपये का इनाम रखा है. NIA rewarded Naxalite arrested in Jharkhand.

crime-jharkhand-police-arrested-nia-wanted-rewarded-naxalite-agnu-ganjhu-from-latehar
झारखंड पुलिस ने एनआईए के वांटेड इनामी नक्सली अगनु गंझू को लातेहार से गिरफ्तार किया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 3:05 PM IST

रांचीः झारखंड के कुख्यात नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू को तगड़ा झटका लगा है. रविंद्र गंझू का दाहिना हाथ माने जाने वाले नक्सली अगनु गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अगनु पर झारखंड पुलिस ने पांच लाख का जबकि एनआईए ने 3 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. जानकारी के अनुसार अगनु गंझू की गिरफ्तारी लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र से की गई है.

इसे भी पढ़ें- टीएसपीसी नक्सली संगठन के दो सबजोनल कमांडर सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, कई अमेरिकन हथियार भी बरामद

दर्जनों कांडों का है आरोपीः नक्सलियों के खिलाफ अभियान में झारखंड पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. दर्जनों नक्सली कांड के आरोपी इनामी सब जोनल कमांडर अगनु गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने अगनु गंझू की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, वो लातेहार के मड़मा गांव का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार अगनु गंझू को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह जंगल से निकल कर अपने एक करीबी के घर जा रहा था. गिरफ्तार करने के बाद अगनु गंझू को गुप्त स्थान पर ले जाकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.

एनआईए का वांटेड नक्सलीः पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अगनु गंझू 15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर रविन्द्र गंझू का काफी खास है. हत्या, आगजनी, पुलिस के साथ मुठभेड़ के दर्जन भर मामलों में वह आरोपी है. झारखंड पुलिस ने अगनु गंझू पर पांच लाख का इनाम रखा था, बाद में एनआईए ने भी उसे वांटेड घोषित करते हुए उसके सिर पर तीन लाख का इनाम घोषित किया. इसी साल एनआईए के द्वारा अगनु गंझू के मड़मा स्थित पुश्तैनी घर पर इश्तहार भी चस्पा किया गया था. एनआईए ने लातेहार जिले के रूद्र पंचायत के जंगल में हथियारों की बरामदगी मामले में अगनु गंझू को मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया था.

कमजोर हुआ रविन्द्र गंझू का दस्ताः 15 लाख के इनामी नक्सली रविन्द्र गंझू के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, जिसके वजह से वह भागा-भागा फिर रहा है. अब पुलिस ने उसके सबसे करीबी साथी अगनु गंझू को शिकंजे में लिया है. अगनु की गिरफ्तारी रविन्द्र गंझू के लिए एक बड़ा झटका है.

रांचीः झारखंड के कुख्यात नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू को तगड़ा झटका लगा है. रविंद्र गंझू का दाहिना हाथ माने जाने वाले नक्सली अगनु गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अगनु पर झारखंड पुलिस ने पांच लाख का जबकि एनआईए ने 3 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. जानकारी के अनुसार अगनु गंझू की गिरफ्तारी लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र से की गई है.

इसे भी पढ़ें- टीएसपीसी नक्सली संगठन के दो सबजोनल कमांडर सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, कई अमेरिकन हथियार भी बरामद

दर्जनों कांडों का है आरोपीः नक्सलियों के खिलाफ अभियान में झारखंड पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. दर्जनों नक्सली कांड के आरोपी इनामी सब जोनल कमांडर अगनु गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने अगनु गंझू की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, वो लातेहार के मड़मा गांव का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार अगनु गंझू को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह जंगल से निकल कर अपने एक करीबी के घर जा रहा था. गिरफ्तार करने के बाद अगनु गंझू को गुप्त स्थान पर ले जाकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.

एनआईए का वांटेड नक्सलीः पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अगनु गंझू 15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर रविन्द्र गंझू का काफी खास है. हत्या, आगजनी, पुलिस के साथ मुठभेड़ के दर्जन भर मामलों में वह आरोपी है. झारखंड पुलिस ने अगनु गंझू पर पांच लाख का इनाम रखा था, बाद में एनआईए ने भी उसे वांटेड घोषित करते हुए उसके सिर पर तीन लाख का इनाम घोषित किया. इसी साल एनआईए के द्वारा अगनु गंझू के मड़मा स्थित पुश्तैनी घर पर इश्तहार भी चस्पा किया गया था. एनआईए ने लातेहार जिले के रूद्र पंचायत के जंगल में हथियारों की बरामदगी मामले में अगनु गंझू को मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया था.

कमजोर हुआ रविन्द्र गंझू का दस्ताः 15 लाख के इनामी नक्सली रविन्द्र गंझू के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, जिसके वजह से वह भागा-भागा फिर रहा है. अब पुलिस ने उसके सबसे करीबी साथी अगनु गंझू को शिकंजे में लिया है. अगनु की गिरफ्तारी रविन्द्र गंझू के लिए एक बड़ा झटका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.