ETV Bharat / bharat

Nitish Kumar के विधायक कृष्ण मुरारी शरण पर बदमाशों ने तान दी पिस्टल, ऐसे बची जान - विधायक कृष्ण मुरारी शरण

बिहार के नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला की घटना (MLA attacked in Nalanda) सामने आई है. बाइक सवार अपराधियों ने विधायक की गाड़ी को घेरकर बंदूक तान दी. इसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला
नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 1:57 PM IST

नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला

नालंदाः बिहार के नालंदा में जेडीयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण पर हमला की गई. बाइक सवार अपराधियों ने विधायक की गाड़ी को घेरकर बंदूक तान दी. गनीमत रही कि अपराधियों ने गोली नहीं चलायी, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. विधायक के सुरक्षा गार्ड को देखकर अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद नालंदा डीएम-एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.

यह भी पढ़ेंः CM Nitish के गृह क्षेत्र में शराबबंदी की खुली पोल, पुलिस के सामने शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा

नालंदा में जेडीयू विधायक पर तानी बंदूक : घटना जिले के पटेल कॉलेज के आसपास की बतायी जा रही है. विधायक ने बताया कि 31 अक्टूबर को पटेल कॉलेज में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम है. इसी को लेकर शुक्रवार की शाम 5 बजे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए गए थे. वापस लौटने के दौरान पटेल कॉलेज मोड़ के पास पहले से मौजूद बुलेट बाइक सवार 6 अपराधियों ने गाड़ी रोक दी. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए बंदूक दिखाने लगे. जब विधायक के गार्ड गाड़ी से निकले तो सभी फरार हो गए.

नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला
नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला

"बुधवार की देर शाम पटेल कॉलेज में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए गए थे. वापस लौटने के क्रम में दो बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी को जबरन रोकवाया और गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान बंदूक भी दिखाया. जब मेरे गार्ड गाड़ी से निकले तो सभी भाग गए. पीछा करते हुए आगे तक गए, लेकिन तब तक सभी भाग गए थे. हिलसा डीएसपी को सूचना दी गई. एक आरोपी को पकड़ा गया है." -प्रेम मुखिया, जेडीयू विधायक, हिलसा

नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला
नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला

विधायक ने बदमाशों का किया पीछा : इस दौरान विधायक ने गाड़ी से अपराधियों का त्रिलोकपुर गांव तक पीछा किया, लेकिन भागने में सफल रहे. हालांकि एक आरोपी को विधायक की पहचान पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. विधायक के गार्ड के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. इधर, सूचना मिलने के बाद हिलसा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच किया गया है. एक युवक की गिरफ्तारी भी की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच हो रही है. कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर कई लोगों की तलाश जारी है." - सुमित कुमार, हिलसा डीएसपी

31 अक्टूबर को सीएम का कार्यक्रमः दरअसल 31 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार का पटेल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सीएम सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा अनावरण करेंगे. इसी दौरान कॉलेज के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी किया गया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार के आगमन से पहले ही जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. सीएम के विधायक पर हमला से पुलिस सख्ते में आ गई है.

नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला

नालंदाः बिहार के नालंदा में जेडीयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण पर हमला की गई. बाइक सवार अपराधियों ने विधायक की गाड़ी को घेरकर बंदूक तान दी. गनीमत रही कि अपराधियों ने गोली नहीं चलायी, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. विधायक के सुरक्षा गार्ड को देखकर अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद नालंदा डीएम-एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.

यह भी पढ़ेंः CM Nitish के गृह क्षेत्र में शराबबंदी की खुली पोल, पुलिस के सामने शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा

नालंदा में जेडीयू विधायक पर तानी बंदूक : घटना जिले के पटेल कॉलेज के आसपास की बतायी जा रही है. विधायक ने बताया कि 31 अक्टूबर को पटेल कॉलेज में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम है. इसी को लेकर शुक्रवार की शाम 5 बजे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए गए थे. वापस लौटने के दौरान पटेल कॉलेज मोड़ के पास पहले से मौजूद बुलेट बाइक सवार 6 अपराधियों ने गाड़ी रोक दी. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए बंदूक दिखाने लगे. जब विधायक के गार्ड गाड़ी से निकले तो सभी फरार हो गए.

नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला
नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला

"बुधवार की देर शाम पटेल कॉलेज में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए गए थे. वापस लौटने के क्रम में दो बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी को जबरन रोकवाया और गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान बंदूक भी दिखाया. जब मेरे गार्ड गाड़ी से निकले तो सभी भाग गए. पीछा करते हुए आगे तक गए, लेकिन तब तक सभी भाग गए थे. हिलसा डीएसपी को सूचना दी गई. एक आरोपी को पकड़ा गया है." -प्रेम मुखिया, जेडीयू विधायक, हिलसा

नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला
नालंदा में जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर हमला

विधायक ने बदमाशों का किया पीछा : इस दौरान विधायक ने गाड़ी से अपराधियों का त्रिलोकपुर गांव तक पीछा किया, लेकिन भागने में सफल रहे. हालांकि एक आरोपी को विधायक की पहचान पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. विधायक के गार्ड के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. इधर, सूचना मिलने के बाद हिलसा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच किया गया है. एक युवक की गिरफ्तारी भी की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच हो रही है. कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर कई लोगों की तलाश जारी है." - सुमित कुमार, हिलसा डीएसपी

31 अक्टूबर को सीएम का कार्यक्रमः दरअसल 31 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार का पटेल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सीएम सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा अनावरण करेंगे. इसी दौरान कॉलेज के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी किया गया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार के आगमन से पहले ही जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. सीएम के विधायक पर हमला से पुलिस सख्ते में आ गई है.

Last Updated : Oct 28, 2023, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.