ETV Bharat / bharat

बिहार में डेढ़ साल पहले 6 सहेलियों ने एक साथ खाया था जहर, अब फिर 4 लड़कियों ने उठाया खौफनाक कदम - औरंगाबाद न्यूज

Suicide In Bihar: बिहार के औरंगाबाद में आत्महत्या की एक घटना ने इतिहास दोहराया है. तकरीबन डेढ़ साल पहले इस जिले में 6 लड़कियों ने जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की थी, जिनमें से चार की मौत हो गई थी. आज डेढ़ साल बाद फिर उसी तरह की दूसरी घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद में चार सहेलियों ने खाया जहर
औरंगाबाद में चार सहेलियों ने खाया जहर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Nov 28, 2023, 10:24 AM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में चार लड़कियों ने जहर खाया है. इनमें से 2 सगी बहनें भी शामिल हैं. वहीं जहर खाने से दो युवती की मौत हो गई है, बाकी दो लड़कियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. दोनों का इलाज गया मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इस घटना ने दो साल पहले हुई उस घटना की याद ताजा कर दी, जब साल 2022 में औरंगाबाद की ही 6 लड़कियों ने एक साथ जहर खा लिया था.

4 सहेलियों ने खाया जहरीला पदार्थ: बताया जाता है कि रविवार की शाम में कुटुंबा थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई, जब लोगों को ये पता चला कि 4 युवतियों ने एक साथ बैठकर जहरीला पदार्थ खा लिया है. जहरीले पदार्थ का सेवन करने वालों में दो युवती सगी बहनें हैं. सभी लड़कियों की उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है.

चार में से एक युवती की मौतः जहरीले पदार्थ खाने की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में सभी को औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर गए, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन सभी लड़कियों को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही एक युवती ने दम तोड़ दिया. वहीं एक अन्य युवती की मौत इलाज के दौरान हो गई. घटना के संबंध में परिजन कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः लड़की के पिता ने बताया कि उन्हें कुछ भी पता नहीं है कि लड़कियों ने क्या खाया है और ऐसा क्यों किया है. वहीं औरंगाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमानुल्लाह खान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि लड़कियों ने किसी कारण से जहर खाया है, या अनजाने में खा लिया है.

"चारों सहेलियां हैं. उनमें दो बेटियां हैं मेरी, समझ में नहीं आ रहा ऐसा कदम इन लोगों ने क्यों उठाया. क्या खाया ये भी समझ नहीं आ रहा है"- लड़की के पिता

साल 2022 में भी हुई थी ऐसी ही घटनाः आपको याद दिला दें कि औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र में तकरीबन डेढ़ साल पहले एक लड़के से प्यार करने और शादी के इनकार से आहत 6 सहेलियों ने जहर खा लिया था. जिसमें से 4 की मौत भी हो गई थी. रफीगंज के एक गांव में प्यार में असफल एक किशोरी के जहर खाने के बाद पांच और सहेलियों ने जहर खा लिया था, जिनमें चार की मौत हो गई थी. इसमें प्यार के बाद लड़के द्वारा शादी से इनकार करने की बात सामने आई थी.

एक साथ 6 सहेलियों ने खाया था जहरः दरअसल मृतका में एक लड़की का प्रेम अपने भाई के साले के साथ था और उसने अपनी सहेलियों के सामने अपने प्रेम का इजहार प्रेमी से किया था और शादी का दबाव बनाया था, लेकिन लड़के ने इनकार कर दिया था. वहीं प्रेमी के द्वारा इनकार किये जाने से आहत लड़की ने जहर खा लिया था. जिसके बाद उसकी पांच सहेलियों ने भी बारी-बारी से जहर खा लिया था. जहर खाने से चार सहेलियों की मौत हो गई थी, उस घटना में भी सभी लड़कियों की उम्र 18 वर्ष के आसपास थी.

दोबारा हुई इस घटना से हैरान हैं लोगः फिलहाल औरंगाबाद के अंबा थाना क्षेत्र में एक बार फिर चार सहेलियों द्वारा जहर खाने की घटना से चर्चा का बाजार गर्म है. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. 12 घंटा बीतने के बाद भी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. परिवार के लोग कुछ भी बताने में असमर्थ हैं. वहीं पुलिस का कहना है लड़कियों का इलाज चल रहा है, उनके ठीक होने के बाद ही कारण का पता चल पाएगा.

"मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि लड़कियों ने किसी कारण से जहर खाया है, या अनजाने में. दो की मौत हो गई है. तीन युवतियों का इलाज चल रहा है. उनके ठीक होने के बाद ही कुछ जानाकरी मिल सकती है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है"- अमानुल्लाह खान, एसडीपीओ

ये भी पढ़ेंः

Aurangabad Girl Poison Case: 'दोस्त बोली थी.. तुम लोग भी जहर खाकर मर जाना.. नहीं तो भूत प्रेत बनकर मार दूंगी'

OMG : 6 सहेलियों ने उठाया खौफनाक कदम, 3 की मौत, गांव में मचा कोहराम

'मरने के बाद भूत बन सताऊंगी' कहकर डराया तो साथ में पांच सहेलियों ने भी खा लिया जहर

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में चार लड़कियों ने जहर खाया है. इनमें से 2 सगी बहनें भी शामिल हैं. वहीं जहर खाने से दो युवती की मौत हो गई है, बाकी दो लड़कियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. दोनों का इलाज गया मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इस घटना ने दो साल पहले हुई उस घटना की याद ताजा कर दी, जब साल 2022 में औरंगाबाद की ही 6 लड़कियों ने एक साथ जहर खा लिया था.

4 सहेलियों ने खाया जहरीला पदार्थ: बताया जाता है कि रविवार की शाम में कुटुंबा थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई, जब लोगों को ये पता चला कि 4 युवतियों ने एक साथ बैठकर जहरीला पदार्थ खा लिया है. जहरीले पदार्थ का सेवन करने वालों में दो युवती सगी बहनें हैं. सभी लड़कियों की उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है.

चार में से एक युवती की मौतः जहरीले पदार्थ खाने की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में सभी को औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर गए, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन सभी लड़कियों को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही एक युवती ने दम तोड़ दिया. वहीं एक अन्य युवती की मौत इलाज के दौरान हो गई. घटना के संबंध में परिजन कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः लड़की के पिता ने बताया कि उन्हें कुछ भी पता नहीं है कि लड़कियों ने क्या खाया है और ऐसा क्यों किया है. वहीं औरंगाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमानुल्लाह खान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि लड़कियों ने किसी कारण से जहर खाया है, या अनजाने में खा लिया है.

"चारों सहेलियां हैं. उनमें दो बेटियां हैं मेरी, समझ में नहीं आ रहा ऐसा कदम इन लोगों ने क्यों उठाया. क्या खाया ये भी समझ नहीं आ रहा है"- लड़की के पिता

साल 2022 में भी हुई थी ऐसी ही घटनाः आपको याद दिला दें कि औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र में तकरीबन डेढ़ साल पहले एक लड़के से प्यार करने और शादी के इनकार से आहत 6 सहेलियों ने जहर खा लिया था. जिसमें से 4 की मौत भी हो गई थी. रफीगंज के एक गांव में प्यार में असफल एक किशोरी के जहर खाने के बाद पांच और सहेलियों ने जहर खा लिया था, जिनमें चार की मौत हो गई थी. इसमें प्यार के बाद लड़के द्वारा शादी से इनकार करने की बात सामने आई थी.

एक साथ 6 सहेलियों ने खाया था जहरः दरअसल मृतका में एक लड़की का प्रेम अपने भाई के साले के साथ था और उसने अपनी सहेलियों के सामने अपने प्रेम का इजहार प्रेमी से किया था और शादी का दबाव बनाया था, लेकिन लड़के ने इनकार कर दिया था. वहीं प्रेमी के द्वारा इनकार किये जाने से आहत लड़की ने जहर खा लिया था. जिसके बाद उसकी पांच सहेलियों ने भी बारी-बारी से जहर खा लिया था. जहर खाने से चार सहेलियों की मौत हो गई थी, उस घटना में भी सभी लड़कियों की उम्र 18 वर्ष के आसपास थी.

दोबारा हुई इस घटना से हैरान हैं लोगः फिलहाल औरंगाबाद के अंबा थाना क्षेत्र में एक बार फिर चार सहेलियों द्वारा जहर खाने की घटना से चर्चा का बाजार गर्म है. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. 12 घंटा बीतने के बाद भी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. परिवार के लोग कुछ भी बताने में असमर्थ हैं. वहीं पुलिस का कहना है लड़कियों का इलाज चल रहा है, उनके ठीक होने के बाद ही कारण का पता चल पाएगा.

"मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि लड़कियों ने किसी कारण से जहर खाया है, या अनजाने में. दो की मौत हो गई है. तीन युवतियों का इलाज चल रहा है. उनके ठीक होने के बाद ही कुछ जानाकरी मिल सकती है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है"- अमानुल्लाह खान, एसडीपीओ

ये भी पढ़ेंः

Aurangabad Girl Poison Case: 'दोस्त बोली थी.. तुम लोग भी जहर खाकर मर जाना.. नहीं तो भूत प्रेत बनकर मार दूंगी'

OMG : 6 सहेलियों ने उठाया खौफनाक कदम, 3 की मौत, गांव में मचा कोहराम

'मरने के बाद भूत बन सताऊंगी' कहकर डराया तो साथ में पांच सहेलियों ने भी खा लिया जहर

Last Updated : Nov 28, 2023, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.