रोहतास: बिहार के रोहतास में एक नशेड़ी पिता ने अपने ही बेटे का ब्लेड से गला काट कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया है. इसके बाद शख्स ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की है. दोनों खून से लतपथ होकर घर के आंगन में छटपटाने लगे. ये देख परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में गांव वालों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया और पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव के बनवारी टोला है.
रोहतास में पिता ने बेटे का गला रेता: बताया जाता है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद है और इसी विवाद के कारण पिता ने ये कदम उठाया. इस विवाद में शैलेश ने अपने पुत्र पर ही हमला कर दिया और धारदार ब्लेड से गर्दन काटने की कोशिश की जिससे मासूम लहूलुहान हो गया. जख्मी 5 वर्षीय सोनू कुमार को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. उधर गुस्से में बनवारी टोला के रहने वाला बच्चे के पिता शैलेश चौधरी ने खुद को भी घायल कर लिया.
हीरोइन का नशा करता है पिता: मामले की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने घायल सोनू को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. वहीं आरोपी पिता शैलेश का ग्रामीणों ने गांव में ही प्राथमिक उपचार करवाया है. दिनारा थानाध्यक्ष ने बताया कि पिता शैलेश चौधरी काफी दिनों से हेरोइन का नशा करता था. संभवत नशे की हालत में उसने यह कदम उठाया होगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
"जख्मी बच्चे का पिता नशा करता है. वो कुछ दिनों से हेरोइन का नशा कर रहा था. इस नशे की हालत में ही इसने अपने बेटे का गला काटा होगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है."-थानाध्यक्ष, दिनारा
"दिनारा थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव के बनवारी टोला का मामला है. पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. आज भी विवाद हुआ जिसमें शैलेश चौधरी ने अपने बेटे का गला काट दिया है और खुद को भी जख्मी कर लिया. पहले भी वो मारपीट कर चुका है." - मंगल कुमार, उप मुखिया