ETV Bharat / bharat

Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव, दारोगा के चेहरे में मारी गोली, इलाज के दौरान पटना में मौत - Etv Bharat Bihar

बिहार के समस्तीपुर में फायरिंग में घायल दारोगा की मौत हो गई. इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में शोक का माहौल है. मोहनपुर ओपी दारोगा नंद किशोर यादव पशु तस्करों को पकड़ने के लिए गए थे, इसी दौरान हमला कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 3:50 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में पुलिस पर गोलीबारी में घायल दारोगा की मौत हो गई. मंगलवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. सोमवार की रात पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान तस्करों ने दारोगा के सिर में गोली मार दी थी. घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मची है. समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी छानबीन में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Begusarai Crime: समस्तीपुर SHO को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

"घटना में शामिल तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. शातिर तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द ही सफलता मिलेगी." - विनय तिवारी, एसपी, समस्तीपुर

मोहनपुर ओपी की घटनाः घटना जिले के मोहनपुर ओपी की बताई जा रही है. दारोगा नंद किशोर यादव मोहनपुर ओपी में पदास्थापित थे. सोमवार की रात पशु तस्करी की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर टीम के साथ छापेमारी करने के लिए गए थे. इसी दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. गोलीबारी के दौरान एक गोली दारोगा के सिर में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

पटना किया था रेफरः गोली लगते ही दारोगा को आनन-फानन में इलाज के लिए समस्तीपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से गंभीर हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था. मंगलवार को पटना IGMS में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दारोगा की मौत से पुलिस महकमा में शोक का माहौल हो गया.

रास्ते में ही कर दिया हमलाः बता दें कि आए दिन जिले में पशु तस्करी की सूचना मिल रही थी. रविवार की रात पुलिस ने तीन मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ में एक गैंग के बारे में जानकारी मिली थी. इसी सूचना के आधार पर मोहनपुर ओपी के दारोगा नंद किशोर यादव अपनी टीम के साथ दलसिंहसराय के पांड गांव जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उजियारपुर के शहबाजपुर में तस्करों ने हमला शुरू कर दिया.

10 की संख्या में थे अपराधीः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े 5 से 10 की संख्या में अपराधियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. तस्करों की ओर से गोलीबारी में एक गोली दारोगा नंद किशोर यादव के सिर में लगी, जिस कारण मंगलवार की सुबह पटना में इनकी मौत हो गई. घटना के दौरान एक आरोपी को पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में पुलिस पर गोलीबारी में घायल दारोगा की मौत हो गई. मंगलवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. सोमवार की रात पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान तस्करों ने दारोगा के सिर में गोली मार दी थी. घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मची है. समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी छानबीन में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Begusarai Crime: समस्तीपुर SHO को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

"घटना में शामिल तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. शातिर तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द ही सफलता मिलेगी." - विनय तिवारी, एसपी, समस्तीपुर

मोहनपुर ओपी की घटनाः घटना जिले के मोहनपुर ओपी की बताई जा रही है. दारोगा नंद किशोर यादव मोहनपुर ओपी में पदास्थापित थे. सोमवार की रात पशु तस्करी की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर टीम के साथ छापेमारी करने के लिए गए थे. इसी दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. गोलीबारी के दौरान एक गोली दारोगा के सिर में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

पटना किया था रेफरः गोली लगते ही दारोगा को आनन-फानन में इलाज के लिए समस्तीपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से गंभीर हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था. मंगलवार को पटना IGMS में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दारोगा की मौत से पुलिस महकमा में शोक का माहौल हो गया.

रास्ते में ही कर दिया हमलाः बता दें कि आए दिन जिले में पशु तस्करी की सूचना मिल रही थी. रविवार की रात पुलिस ने तीन मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ में एक गैंग के बारे में जानकारी मिली थी. इसी सूचना के आधार पर मोहनपुर ओपी के दारोगा नंद किशोर यादव अपनी टीम के साथ दलसिंहसराय के पांड गांव जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उजियारपुर के शहबाजपुर में तस्करों ने हमला शुरू कर दिया.

10 की संख्या में थे अपराधीः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े 5 से 10 की संख्या में अपराधियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. तस्करों की ओर से गोलीबारी में एक गोली दारोगा नंद किशोर यादव के सिर में लगी, जिस कारण मंगलवार की सुबह पटना में इनकी मौत हो गई. घटना के दौरान एक आरोपी को पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.