ETV Bharat / bharat

नांगल गांव रेप केस: मासूम के साथ हुई हैवानियत की जांच करेगी अब क्राइम ब्रांच - National News

दिल्ली कैंट इलाके में 9 साल की मासूम के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की वारदात की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी. डीसीपी साउथ वेस्ट ने इस मामले की पुष्टि की है.

delhi crime news, Delhi assault girl
नांगल गांव रेप केस
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 5:48 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट के नांगल में 9 साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत की जांच अब क्राइम ब्रांच (Crime Branch) करेगी. बच्ची की मौत और जबरन जलाने के मामले की जांच और लोकल पुलिस से हटाकर क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है.

इसकी पुष्टि साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने की है. मासूम की मौत रविवार को संदेहास्पद हालत में हुई थी, जिसमें परिवार वालों का आरोप है कि श्मशान के पुजारी ने रेप के बाद हत्या करके जबरन शव को जला दिया. इसी को लेकर सोमवार से ही दिल्ली कैंट इलाके में प्रोटेस्ट चल रहा है.

बताते चलें कि मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. बुधवार को राहुल गांधी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने परिजनों से मुलाकात के दौरान कहा कि माता-पिता के आंसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं। उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है. इस दौरान उन्होंने 10 लाख रुपये मदद के तौर पर देने का एलान किया. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की भी घोषणा की.

जानें पूरा मामला

दिल्ली कैंट इलाके में रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे श्मशान घाट के पास अपने माता-पिता के साथ रहने वाली बच्ची श्मशान घाट के वाटर कूलर से पानी लेने गई थी. इसी शाम करीब 6 बजे के आसपास पुजारी और परिवार के परिचित तीन लोगों ने लड़की की मां को फोन कर बुलाया और बच्ची का शव दिखाया. चारों का कहना है कि कूलर से पानी पीने के दौरान बिजली का करंट लगने से लड़की की मौत हो गई.

इस दौरान चारों ने उसकी कलाई और कोहनी पर जलने के निशान भी दिखाए. इसके बाद बच्ची का दाह संस्कार कर दिया गया. पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया. दिल्ली के डीसीपी इंजीत प्रताप सिंह का कहना है कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान श्मशान के 55 वर्षीय पुजारी राधेश्याम, सलीम, लक्ष्मी नारायण और कुलदीप के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: हावी हुई सियासत, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पीड़िता की मां, मुझे बच्ची की बात कर लेने दो

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट के नांगल में 9 साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत की जांच अब क्राइम ब्रांच (Crime Branch) करेगी. बच्ची की मौत और जबरन जलाने के मामले की जांच और लोकल पुलिस से हटाकर क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है.

इसकी पुष्टि साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने की है. मासूम की मौत रविवार को संदेहास्पद हालत में हुई थी, जिसमें परिवार वालों का आरोप है कि श्मशान के पुजारी ने रेप के बाद हत्या करके जबरन शव को जला दिया. इसी को लेकर सोमवार से ही दिल्ली कैंट इलाके में प्रोटेस्ट चल रहा है.

बताते चलें कि मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. बुधवार को राहुल गांधी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने परिजनों से मुलाकात के दौरान कहा कि माता-पिता के आंसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं। उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है. इस दौरान उन्होंने 10 लाख रुपये मदद के तौर पर देने का एलान किया. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की भी घोषणा की.

जानें पूरा मामला

दिल्ली कैंट इलाके में रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे श्मशान घाट के पास अपने माता-पिता के साथ रहने वाली बच्ची श्मशान घाट के वाटर कूलर से पानी लेने गई थी. इसी शाम करीब 6 बजे के आसपास पुजारी और परिवार के परिचित तीन लोगों ने लड़की की मां को फोन कर बुलाया और बच्ची का शव दिखाया. चारों का कहना है कि कूलर से पानी पीने के दौरान बिजली का करंट लगने से लड़की की मौत हो गई.

इस दौरान चारों ने उसकी कलाई और कोहनी पर जलने के निशान भी दिखाए. इसके बाद बच्ची का दाह संस्कार कर दिया गया. पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया. दिल्ली के डीसीपी इंजीत प्रताप सिंह का कहना है कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान श्मशान के 55 वर्षीय पुजारी राधेश्याम, सलीम, लक्ष्मी नारायण और कुलदीप के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: हावी हुई सियासत, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पीड़िता की मां, मुझे बच्ची की बात कर लेने दो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.