ETV Bharat / bharat

क्राइम ब्रांच को मिला अवैध पैरेलल टेलीफोन एक्सचेंज, देश भर में हैं बड़े लिंक - Kozhikode crime branch

सोने की तस्करी से जुड़े अपहरण के मामले की जांच कर रही पुलिस की विशेष टीम (special team of police) ने केरल में सोना तस्करी (gold smuggling) करने वाले रैकेट के लिए काम करने वाले अवैध पैरलेल टेलीफोन एक्सचेंज (parallel telephone exchange) का पता लगाया है.

टेलीफोन एक्सचेंज
टेलीफोन एक्सचेंज
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 3:23 PM IST

तिरुवनंतपुरम : क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने केरल में अवैध पैरलेल टेलीफोन एक्सचेंज (parallel telephone exchange) का पता लगाया है जो सोना तस्करी (gold smuggling) करने वाले रैकेट के लिए काम करता है.

जांच के दौरान एजेंसी ने पाया है कि तस्करी गिरोह (smuggling gang) के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक हजार से ज्यादा टेलीफोन एक्सचेंज हैं.

एजेंसी मलप्पुरम में इब्राहिम से पूछताछ के बाद निष्कर्षों पर पहुंची है. इब्राहिम मामले में प्रमुख समन्वयक (coordinator) है. जांच दल ने बताया कि अवैध पैरलेल टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे मौजूद लोगों का देश भर में व्यापक संबंध है.

पिछले फरवरी में हांगकांग से 114 सिम बॉक्स दिल्ली पहुंचे थे. ये सभी देश के प्रमुख शहरों में लाए गए. पैरलेल एक्सचेंजों में जो सिम बॉक्स लाए गए उसका संबंध हांगकांग (Hong Kong) से है.

सोने की तस्करी से जुड़े अपहरण के मामले की जांच कर रही पुलिस की विशेष टीम (special team of police) ने पाया कि कोयिलैंडी (Koyilandy) में सोने के तस्कर के अपहरण के लिए पैरलेल टेलीफोन प्रणाली (parallel telephone system) का इस्तेमाल किया गया था.

पढ़ें- केरल सोना तस्करी मामले में एनआईए ने महाराष्ट्र में छापेमारी की

इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी कोझिकोड क्राइम ब्रांच (Kozhikode crime branch) को दी. यह पाया गया है कि कोझीकोड शहर में सात स्थानों पर पैरलेल टेलीफोन एक्सचेंज काम कर रहे थे.

अपराध शाखा फोन कॉल की सामग्री की पहचान करने में सक्षम नहीं थी और आगे की जांच के लिए वे बैंगलोर चले गए.

तिरुवनंतपुरम : क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने केरल में अवैध पैरलेल टेलीफोन एक्सचेंज (parallel telephone exchange) का पता लगाया है जो सोना तस्करी (gold smuggling) करने वाले रैकेट के लिए काम करता है.

जांच के दौरान एजेंसी ने पाया है कि तस्करी गिरोह (smuggling gang) के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक हजार से ज्यादा टेलीफोन एक्सचेंज हैं.

एजेंसी मलप्पुरम में इब्राहिम से पूछताछ के बाद निष्कर्षों पर पहुंची है. इब्राहिम मामले में प्रमुख समन्वयक (coordinator) है. जांच दल ने बताया कि अवैध पैरलेल टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे मौजूद लोगों का देश भर में व्यापक संबंध है.

पिछले फरवरी में हांगकांग से 114 सिम बॉक्स दिल्ली पहुंचे थे. ये सभी देश के प्रमुख शहरों में लाए गए. पैरलेल एक्सचेंजों में जो सिम बॉक्स लाए गए उसका संबंध हांगकांग (Hong Kong) से है.

सोने की तस्करी से जुड़े अपहरण के मामले की जांच कर रही पुलिस की विशेष टीम (special team of police) ने पाया कि कोयिलैंडी (Koyilandy) में सोने के तस्कर के अपहरण के लिए पैरलेल टेलीफोन प्रणाली (parallel telephone system) का इस्तेमाल किया गया था.

पढ़ें- केरल सोना तस्करी मामले में एनआईए ने महाराष्ट्र में छापेमारी की

इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी कोझिकोड क्राइम ब्रांच (Kozhikode crime branch) को दी. यह पाया गया है कि कोझीकोड शहर में सात स्थानों पर पैरलेल टेलीफोन एक्सचेंज काम कर रहे थे.

अपराध शाखा फोन कॉल की सामग्री की पहचान करने में सक्षम नहीं थी और आगे की जांच के लिए वे बैंगलोर चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.