ETV Bharat / bharat

'फनिंग संगठन' के ईमेल से बिहार में हड़कंप, हाईकोर्ट के बाद सभी मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी - Bomb Threat In Bihar

Magadh Medical College: पटना हाईकोर्ट के बाद अब पूरे बिहार के मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. किसी 'फनिंग संगठन की ओर से गया मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को इमेल से धमकी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार के मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी
बिहार के मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 5:28 PM IST

बिहार के मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी

गया: बिहार के पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब पूरे बिहार के मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. गया में मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के ऑफिशयली ईमेल पर इसकी धमकी दी गई है. मेल में कहा गया है कि 'सब मारे जाओगे'. मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को आयी ईमेल में बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज, एम्स और बड़े अस्पतालों को उड़ाने की धमकी दी गई है.

छानबीन में जुटी पुलिसः फिलहाल पुलिस इस तरह की धमकी वाले ईमेल भेजने वाले की तलाश में कर रही है. ईमेल में धमकी देने वाले ने अपना नाम फनिंग आतंकवादी ग्रुप के रूप में बताया है. इस घटना को गया पुलिस ने गंभीरता से लिया है. हालांकि यह मामला कई दिन पुराना है फिर भी पुलिस मेल भेजने वाले की तलाश कर रही है. एहतियात के तौर पर गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चप्पे-चप्पे की जांच पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से की है.

गमध मेडिकल कॉलेज का प्रशासनिक भवन
गमध मेडिकल कॉलेज का प्रशासनिक भवन

3 जनवरी प्राथमिकी दर्जः बताया जा रहा है कि 3 जनवरी को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अर्जुन चौधरी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस धमकी वाला ईमेल भेजने वाले को अब तक ढूंढ नहीं पाई है. इस संबंध में विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम ने कहा कि छानबीन की जा रही है.

"यह मामला बीते दिनों का है. इस मामले में कार्रवाई चल रही है. जल्द ही इस तरह की धमकी भेजने वाले की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पूरे मामले की छानबीन हो रही है." -खुर्शीद आलम, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, गया

बड़े-बड़े अस्पताल के नाम शामिलः धमकी भरी मेल में बिहार के बड़े अस्पतालों के नाम शामिल हैं. इसमें पीएमसीएच, एएनएमएमसीएच, नालंदा मेडिकल कॉलेज, एम्स समेत अन्य बड़े अस्पताल हैं. मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अर्जुन चौधरी ने बताया कि इस तरह का ईमेल उन्हें बीते दिन आया था. उन्होंने इसकी सूचना गया एसएसपी आशीष भारती और मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार को दी. इसके बाद उनसे लिखित आवेदन देने को कहा गया. 3 जनवरी को लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद इसकी प्राथमिकी मगध मेडिकल थाना में दर्ज कर ली गई है.

"बीते दिन मेल आया था. खोलकर देखा तो उसमें धमकी की बातें लिखी हुई थी. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत बिहार में जितने भी मेडिकल अस्पताल हैं, उसे बम से उड़ा दिया जाएगा. सब मारे जाओगे. इस तरह का मेल मिलते ही एसएसपी गया को सूचना दी. मामले की जांच डॉग एक्सपर्ट की मदद से की गई है. हालांकि अभी तक इस तरह का ईमेल भेजने वाले की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है." -अर्जुन चौधरी, प्राचार्य, मगध मेडिकल कॉलेज

यह भी पढ़ेंः पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ATS ने की सघन जांच, नहीं मिली संदिग्ध वस्तु

बिहार के मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी

गया: बिहार के पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब पूरे बिहार के मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. गया में मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के ऑफिशयली ईमेल पर इसकी धमकी दी गई है. मेल में कहा गया है कि 'सब मारे जाओगे'. मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को आयी ईमेल में बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज, एम्स और बड़े अस्पतालों को उड़ाने की धमकी दी गई है.

छानबीन में जुटी पुलिसः फिलहाल पुलिस इस तरह की धमकी वाले ईमेल भेजने वाले की तलाश में कर रही है. ईमेल में धमकी देने वाले ने अपना नाम फनिंग आतंकवादी ग्रुप के रूप में बताया है. इस घटना को गया पुलिस ने गंभीरता से लिया है. हालांकि यह मामला कई दिन पुराना है फिर भी पुलिस मेल भेजने वाले की तलाश कर रही है. एहतियात के तौर पर गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चप्पे-चप्पे की जांच पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से की है.

गमध मेडिकल कॉलेज का प्रशासनिक भवन
गमध मेडिकल कॉलेज का प्रशासनिक भवन

3 जनवरी प्राथमिकी दर्जः बताया जा रहा है कि 3 जनवरी को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अर्जुन चौधरी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस धमकी वाला ईमेल भेजने वाले को अब तक ढूंढ नहीं पाई है. इस संबंध में विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम ने कहा कि छानबीन की जा रही है.

"यह मामला बीते दिनों का है. इस मामले में कार्रवाई चल रही है. जल्द ही इस तरह की धमकी भेजने वाले की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पूरे मामले की छानबीन हो रही है." -खुर्शीद आलम, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, गया

बड़े-बड़े अस्पताल के नाम शामिलः धमकी भरी मेल में बिहार के बड़े अस्पतालों के नाम शामिल हैं. इसमें पीएमसीएच, एएनएमएमसीएच, नालंदा मेडिकल कॉलेज, एम्स समेत अन्य बड़े अस्पताल हैं. मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अर्जुन चौधरी ने बताया कि इस तरह का ईमेल उन्हें बीते दिन आया था. उन्होंने इसकी सूचना गया एसएसपी आशीष भारती और मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार को दी. इसके बाद उनसे लिखित आवेदन देने को कहा गया. 3 जनवरी को लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद इसकी प्राथमिकी मगध मेडिकल थाना में दर्ज कर ली गई है.

"बीते दिन मेल आया था. खोलकर देखा तो उसमें धमकी की बातें लिखी हुई थी. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत बिहार में जितने भी मेडिकल अस्पताल हैं, उसे बम से उड़ा दिया जाएगा. सब मारे जाओगे. इस तरह का मेल मिलते ही एसएसपी गया को सूचना दी. मामले की जांच डॉग एक्सपर्ट की मदद से की गई है. हालांकि अभी तक इस तरह का ईमेल भेजने वाले की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है." -अर्जुन चौधरी, प्राचार्य, मगध मेडिकल कॉलेज

यह भी पढ़ेंः पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ATS ने की सघन जांच, नहीं मिली संदिग्ध वस्तु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.