ETV Bharat / bharat

Bihar Crime: चॉकलेट के बहाने 5 साल की मासूम से दुष्कर्म, डर से पीड़ित परिवार ने बच्ची को घर में किया कैद, हालत गंभीर - etv bharat bihar

बिहार के बक्सर जिले से मानवता को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. एक पांच साल की मासूम से दुष्कर्म किया गया है. बच्ची के परिजन दबंगों के डर से पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे और गंभीर हालत में घर में ही मासूम का झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराने को विवश थे. ईटीवी भारत ने इस मामले को लेकर अधिकारियों को सूचना दी गई जिसके बाद हड़कंप मच गया है.

5 year old girl rape in buxar
5 year old girl rape in buxar
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 12:17 PM IST

बक्सर: जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 31 वर्षीय एक व्यक्ति ने, 5 वर्षीय मासूम बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. बच्ची के बेहोश होने के बाद वह उसे छोड़कर गांव में ही घूम रहा था. घंटों बाद जब बच्ची को होश आया तो वह अपने घर पहुंची, जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए. दबंगो के डर से पीड़ित परिवार न तो थाने और ना ही अस्पताल ही जा रहा था. गांव में ही एक झोलाछाप डाक्टर से उसका इलाज कराया जा रहा था.

पढ़ें- Bihar crime news: गोपालगंज में छह वर्षीय बच्ची के साथ 16 साल के किशोर ने किया दुष्कर्म, गन्ने की खेत में बेहोश मिली पीड़िता

5 साल की मासूम से बक्सर में रेप: मीडिया कर्मियों ने इस घटना की सूचना डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी को दी, जिसके बाद एसडीपीओ ने अपनी निगरानी में उस गांव से मासूम को पुलिस सुरक्षा में निकाल कर सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. एक साथ कई पुलिस टीम को आरोपी के गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अभी गांव में ही छुपा हुआ है.

क्या कहते हैं अधिकारी?: मामले की जानकारी देते हुए बक्सर पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि, एक पांच-छह साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने का मामला आया है. पुलिस की टीम गांव में पहुंची हुई है. वहीं डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी ने बताया कि, पुलिस टीम की सुरक्षा में बच्ची को अस्पताल भेजा गया है.गौरतलब है कि मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी को लेकर ग्रामीण आक्रोश में हैं. लेकिन आरोपी दबंग परिवार से है जिसके कारण सभी ने चुपी साध रखी है.

"एक बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है. बच्ची की उम्र महज 5-6 साल के बीच है. पुलिस गांव में आरोपी को तलाशने के लिए पहुंच चुकी है."- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

"आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी अपने घर से फरार है. जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती है. पुलिस चैन की सांस नहीं लेगी."- अफाक अंसारी, एसडीपीओ डुमरांव

बक्सर: जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 31 वर्षीय एक व्यक्ति ने, 5 वर्षीय मासूम बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. बच्ची के बेहोश होने के बाद वह उसे छोड़कर गांव में ही घूम रहा था. घंटों बाद जब बच्ची को होश आया तो वह अपने घर पहुंची, जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए. दबंगो के डर से पीड़ित परिवार न तो थाने और ना ही अस्पताल ही जा रहा था. गांव में ही एक झोलाछाप डाक्टर से उसका इलाज कराया जा रहा था.

पढ़ें- Bihar crime news: गोपालगंज में छह वर्षीय बच्ची के साथ 16 साल के किशोर ने किया दुष्कर्म, गन्ने की खेत में बेहोश मिली पीड़िता

5 साल की मासूम से बक्सर में रेप: मीडिया कर्मियों ने इस घटना की सूचना डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी को दी, जिसके बाद एसडीपीओ ने अपनी निगरानी में उस गांव से मासूम को पुलिस सुरक्षा में निकाल कर सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. एक साथ कई पुलिस टीम को आरोपी के गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अभी गांव में ही छुपा हुआ है.

क्या कहते हैं अधिकारी?: मामले की जानकारी देते हुए बक्सर पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि, एक पांच-छह साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने का मामला आया है. पुलिस की टीम गांव में पहुंची हुई है. वहीं डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी ने बताया कि, पुलिस टीम की सुरक्षा में बच्ची को अस्पताल भेजा गया है.गौरतलब है कि मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी को लेकर ग्रामीण आक्रोश में हैं. लेकिन आरोपी दबंग परिवार से है जिसके कारण सभी ने चुपी साध रखी है.

"एक बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है. बच्ची की उम्र महज 5-6 साल के बीच है. पुलिस गांव में आरोपी को तलाशने के लिए पहुंच चुकी है."- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

"आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी अपने घर से फरार है. जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती है. पुलिस चैन की सांस नहीं लेगी."- अफाक अंसारी, एसडीपीओ डुमरांव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.