गुमला: झारखंड के गुमला जिले में चोरों ने 40 किलो टमाटर की चोरी कर ली. इस घटना से सभी हैरान हैं. दुकानदार जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने दुकान से टमाटर गायब देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. लोगों ने पुलिस से सीसीटीवी के जरिए चोरों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Watch Video: हेलमेट पहने अज्ञात व्यक्ति ने अढ़ाती से चुराई टमाटर की तीन पेटियां
दरअसल, देश में इन दिनों टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. इस कारण लोगों ने या तो टमाटर खरीदना बंद कर दिया है या फिर बहुत ही कम मात्रा में इसे खरीद रहे हैं. भाव बढ़ा देख अपराधियों के निशाने पर अब सोने-चांदी के जैसे ही टमाटर भी आ गए हैं. इसी कारण नगद और जेवरात के जैसे ही चोर अब टमाटर की भी चोरी कर रहे हैं. शुक्रवार की रात कुछ ऐसी ही घटना गुमला शहरी क्षेत्र के बीचो-बीच अवस्थित टंगरा सब्जी मार्केट में घटी. विक्रेताओं के छोटे-छोटे बक्से को तोड़कर अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दर्जनभर से अधिक सब्जी विक्रेताओं द्वारा रखे गए 10,000 से अधिक की नगद राशि और तराजू-बटखारा सहित अन्य सामान के साथ करीब 40 किलो टमाटर की चोरों ने चोरी कर ली है.
दुकान खोलने फर उड़े दुकानदारों के होश: शनिवार की सुबह जब सब्जी विक्रेता अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने बक्से टूटे हुए देखे. इससे सभी हैरान हो गए. उन्होंने तुरंत ही इस पूरे घटना की जानकारी गुमला पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया. वहीं आसपास मौजूद लोगों ने प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की. कई सब्जी दुकानदारों के दो से तीन हजार नगद रुपए की चोरी हुई है. इसके अलावा टमाटर के साथ ही अन्य सब्जियों को भी चोर अपने साथ ले गए. चोरी की इस घटना के बाद से दुकानदार और सब्जी विक्रेता काफी परेशान हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस सब्जी मार्केट के गार्ड से पूछताछ कर रही है.
इन सब्जी विक्रेताओं के यहां हुई चोरी: जिन सब्जी विक्रेताओं के दुकान से चोरी हुई है, उनमें मोहन महतो के यहां से ₹3000 कैश और बैटरी, कृष्णा महतो के ₹600, बैटरी और बटखारा, पान पति देवी के ₹1000, बैटरी और 11 किलो टमाटर, राधा देवी के 10 किलो टमाटर और बटखारा, उमेश्वरी देवी के ₹3000 बैटरी, बटखारा और 10 किलो टमाटर, लक्ष्मी देवी के ₹1000 और बटखारा की चोरी हुई है. वहीं सुनील साहू, जितनी देवी, संगीता देवी, विजय वाड़ा, सूरजमुखी देवी, अर्जुन साहू, पूनम देवी, तेतरी देवी, वीणा देवी, माया कुजूर, गायत्री देवी, प्रमिला देवी, अनुज प्रजापति आदि के यहां से बटखारा और पैसों की चोरी हुई है.