देहरादून/दिल्ली: ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. ऋषभ के हाथ, पैर, चेहरे और पीठ में चोट आई है. अभी देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. वहीं, हरिद्वार के खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने मंगलवार को दावा किया था कि ऋषभ पंत को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा सकता है.
डीडीसीए ने किया ट्वीट: ऐसे में आज ही डीडीसीए यानी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि ऋषभ पंत को आज ही आगे के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने ये ट्वीट किया है. दरअसल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर को रुड़के के नारसन में सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं. देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनकी कई छोटी प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी हैं.
इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट होंगे ऋषभ पंत: अब ऋषभ पंत को और बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है. इसकी बड़ी वजह इनफेक्शन होने का डर है. मंगलवार को खानपुर विधायक उमेश शर्मा का कहना था कि उनको जल्द शिफ्ट किया जा सकता है. जिस तरह से इलाज चल रहा है, ऐसे में उनको मुंबई ले जाने की तैयारी हो रही है. विधायक ने दावा किया था कि उनकी मुलाकात ऋषभ पंत से हुई है.
ये भी पढ़ें: मुंबई के लीलावती अस्पताल शिफ्ट हो सकते हैं ऋषभ पंत, उमेश कुमार ने बताया- क्यों उदास है क्रिकेटर
दिल्ली से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं ऋषभ पंत: आपको बता दें कि ऋषभ पंत को मैक्स हास्पिटल देहरादून के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं, अस्पताल के बाहर पंत की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. दरअसल, पहले भी भारतीय टीम के विकेटकीपर पंत को दिल्ली या मुंबई शिफ्ट करने की बात कही जा रही थी. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं. लेकिन डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा के ट्वीट से ऋषभ पंत के इलाज को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली की ओर से खेलते हैं.