मुरादाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे पीयूष चावला के पिता का सोमवार सुबह कोरोना की वजह से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.
पिता के निधन की जानकारी पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके साझा की. पीयूष चावला के कोच रहे बदरूद्दीन ने बताया कि सोमवार सुबह पीयूष ने मैसेज करके पिता के निधन की जानकारी दी. तीन दिन पहले भी फोन करके बताया था कि मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज बेहतर नहीं मिलने की वजह से पिता को उपचार के लिए दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद के रामगंगा विहार के रहने वाले पीयूष चावला ने भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिन गेंदबाज के तौर पर अपनी जगह बनाई थी. पीयूष चावला को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता प्रमोद चावल का बहुत योगदान रहा था. पीयूष चावला के पिता प्रमोद चावला पिछले दस दिन पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उनको एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन मुरादाबाद में इलाज बेहतर नहीं मिलने पर पीयूष चावला ने अपने पिता को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
पीयूष चावला के पिता बिजली विभाग से हुए थे सेवानिवृत्त
पीयूष चावला के पिता प्रमोद चावला बिजली विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे. पीयूष को क्रिकेटर बनाने में पिता का बहुत बड़ा रोल रहा. उन्होंने पीयूष को क्रिकेटर बनाने के लिए अच्छी से अच्छी कोचिंग दिलवाई. मुरादाबाद में बदरूद्दीन से उनके पिता ने कोचिंग दिलवाई. जिसके बाद पीयूष चावला भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य बने. पीयूष चावला 2007 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम भी रहे.
इसे भी पढ़ें : भारत बायोटेक ने 14 राज्यों को 'कोवैक्सीन' की सीधी आपूर्ति शुरू की
पीयूष चावला के कोच रहे बदरूद्दीन ने बताया कि आईपीएल खत्म होने के बाद पीयूष चावला से बात हुई थी. पीयूष ने बताया कि पिता को मुरादाबाद से दिल्ली रेफर करवा लिया है. इसके बाद सोमवार सुबह मैसेज आया की पिता का निधन हो गया है. यह पीयूष के परिवार के साथ हमारे लिए भी बहुत बड़ी क्षति है.