रांची: भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक आज रांची में समाप्त हो गयी. पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात की उपस्थिति में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जिसमें राजमहल लोकसभा सीट पर सीपीएम का दावा और राज्य में आम उपभोक्ताओं के घर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध प्रमुख है. वहीं सीपीएम की केंद्रीय कमेटी की पिछले दिनों हुई बैठक की जानकारी देते हुए वृंदा करात ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि गाजा में शांति बहाल करने के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) के प्रस्ताव पर भारत अमेरिका और इजरायल के दवाब में अनुपस्थित रहा.
वृंदा करात ने कहा कि भारत हमेशा से शांति के प्रयासों के साथ रहा है, लेकिन केंद्र की भाजपा की सरकार का यूनाइटेड नेशन में इजराइल और फिलिस्तीन में युद्ध विराम के लिए शांति के प्रस्ताव पर अनुपस्थित रहने का स्टैंड शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि उस प्रस्ताव में ये भी था कि मानवीय आधार पर युद्ध की पीड़ा झेल रहे आम लोगों को खाने पीने और दवा से मदद की जाए. लेकिन ऐसे प्रस्ताव में भारता अनुपस्थित रहना शर्मनाक है.
इसके अलावा वृंदा करात ने कहा कि आनेवाले दिनों में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में उन राज्यों में पार्टी की राजनीतिक ताकत का आकलन करते हुए पार्टी ने तीन राज्यों में सीपीएम ने उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला लिया है. वृंदा करात ने कहा कि कुछ दलों के साथ मिलकर सीपीएम ने राजस्थान में 17, मध्य प्रदेश में 04 और छत्तीसगढ़ में 03 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार दिया है. सीपीएम नेता ने उम्मीद जताई कि इन प्रदेशों में होनेवाले चुनाव में पार्टी की सीट और वोट दोनों बढ़ेगा.
राजमहल लोकसभा सीट पर सीपीएम का दावा: सीपीएम राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में लिए फैसले की जानकारी देते हुए राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि राजमहल लोकसभा सीट से सीपीएम अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा. इस प्रस्ताव पर राज्य कमेटी ने सहमति दे दी है. इस प्रस्ताव को जल्द केंद्रीय कमेटी को भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक इंडिया गठबंधन की कोई बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर नहीं हुई है. ऐसे में हमारा राजमहल में मजबूत जनाधार को देखते हुए दावा बनता है.
नवंबर महीने में स्मार्ट मीटर के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगा सीपीएम: प्रकाश विप्लव ने कहा कि राज्य की सीपीएम इकाई ने जिस तरह पिछले महीनों में महंगाई और विस्थापन जैसे मुद्दे पर जोरदार आंदोलन किया था. उसी तरह नवंबर महीने में स्मार्ट मीटर के विरोध में उपभोक्ताओं के समर्थन से जोरदार आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर भी केंद्र के दवाब में सरकार लगा रही है और इसका उद्देश्य बिजली चोरी रोकना नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम को निजी हाथों में सौंपना है. उन्होंने कहा कि राज्य में जहां जहां स्मार्ट मीटर लगा है. वहां के उपभोक्ताओं का बिजली बिल दोगुना तिगुना आ रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राज्य में विधि व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए सीपीएम: धनबाद में अपराधियों द्वारा की गई घटना का मुद्दा भी राज्य कमेटी की बैठक में उठा. राज्य में विधि व्यवस्था की गिरती स्थिति पर चिंता जताते हुए कमेटी ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि सरकार विधि व्यवस्था को दुरुस्त करे.
एशिया महिला हॉकी टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सरकार की प्रशंसा: सीपीएम नेता वृंदा करात ने कहा कि राज्य सरकार महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का सफल आयोजन करा रही है. इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. वृंदा करात ने इस टूर्नामेंट में अब तक झारखंड और देश की बेटियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि भारत की टीम विजेता होकर उभरेगी. वृंदा करात ने कहा कि आज वह खुद हॉकी मैच देखना चाहती थीं, लेकिन आज ऑफ डे होने की वजह से मैच नहीं देख पायीं.