ETV Bharat / bharat

Naxalite Pramod Mishra : रिमांड पर नक्सली प्रमोद मिश्रा, 5 राज्यों की पुलिस करेगी पूछताछ.. गया सेंट्रल जेल में बंद

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Aug 26, 2023, 9:31 AM IST

भाकपा माओवादी के शीर्ष लीडर प्रमोद मिश्रा को रिमांड पर लिया गया है. जिससे पटना-रांची की एनआईए टीम के अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की पुलिस भी पूछताछ करेगी.

पुलिस रिमांड पर माओवादी लीडर प्रमोद मिश्रा
पुलिस रिमांड पर माओवादी लीडर प्रमोद मिश्रा

गयाः बिहार के गया जेल में बंद प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष लीडर प्रमोद मिश्रा और उसके सहयोगी अनिल यादव को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस रिमांड पर लिए जाने के बाद कई केंद्रीय एजेंसियां भी प्रमोद मिश्रा से पूछताछ करेंगी. प्रमोद मिश्रा पिछले पांच दशक से नक्सली संगठन से जुड़े और पोलित ब्यूरो सदस्यों में से एक है, जो बीते 9 अगस्त को गया में अपने एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार हुआ था.

ये भी पढ़ेंः Naxalite Pramod Mishra : स्कूलों को क्यों निशाना बनाते थे नक्सली? माओवादी नेता प्रमोद मिश्रा का खुलासा


72 घंटे के पुलिस रिमांड पर प्रमोद मिश्राः सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद मिश्रा और उनके सहयोगी को 72 घंटे के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस क्रम में केंद्रीय एजेंसियां और कई राज्यों की पुलिस की टीम भी इनसे पूछताछ करेगी. केंद्रीय टीम नक्सलियों के संबंध में पूरा राज जानना चाहती है, ताकि नक्सली संगठन पर पूरे तौर पर नकेल कसी जा सके. खासकर बिहार और झारखंड में जब नक्सली संगठन थोड़े कमजोर पड़े हैं, तो ऐसे में प्रमोद मिश्रा से नक्सलियों के राज जान कर ठोस रणनीति बनाने की योजना है.


इन राज्यों की पुलिस करेगी पूछताछः मिल रही जानकारी के अनुसार पटना और रांची एनआईए के अधिकारी, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की पुलिस भी प्रमोद मिश्रा से पूछताछ करेगी. कई राज्यों की पुलिस के गया पहुंच जाने की भी सूचना है. जानकारी हो कि प्रमोद मिश्रा का नक्सली आतंक देश के कई राज्यों में सक्रिय रहा है. ऐसे में कई राज्यों की पुलिस को उनकी तलाश थी. वही जानकारी के अनुसार दिल्ली आईबी के अधिकारी भी गया पहुंचकर प्रमोद मिश्रा से पूछताछ कर सकते हैं. फिलहाल प्रमोद मिश्रा और उसके सहयोगी से पूछताछ कर नक्सलियों पर नकेल की कवायद तेज की जा सकती है.

रिमांड पर लेने के बाद सुरक्षा व्यवस्था चौकसः वहीं, प्रमोद मिश्रा को रिमांड पर लेने के बाद सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस कर दी गई है. खासकर रिमांड पर लेकर जहां उनसे पूछताछ की जाएगी, उस एरिया में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शीर्ष नक्सली लीडर प्रमोद मिश्रा और उनके सहयोगी अनिल यादव को बीते 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. यह दोनों गया सेंट्रल जेल में बंद थे. शुक्रवार से प्रमोद मिश्रा और उनके सहयोगी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

9 अगस्त को हुई थी नक्सली की गिरफ्तारीः दरअसल नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में प्रमोद मिश्रा अपने आप में एक बड़ा नाम है. बीते 9 अगस्त को दिल्ली आईबी की इनपुट पर गया पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने प्रमोद मिश्रा और उनके सहयोगी अनिल यादव की गिरफ्तारी करने में सफल रही थी. यह गया पुलिस के लिए बड़ी सफलता थी. वही धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहे नक्सलियों के लिए यह एक बड़े झटके के समान था. नक्सली लीडर प्रमोद मिश्रा संगठन को मजबूत करने के लिए बिहार-झारखंड में लगातार कम कर रहा था. गिरफ्तारी के ये दोनों गया जेल में बंद थे. प्रमोद मिश्रा बिहार के औरंगाबाद जिले के कोसमा के रहने वाला है. वही इनके साथ गिरफ्तार सहयोगी अनिल यादव बांकेबाजार थाना क्षेत्र के असुरराइन गांव का रहने वाला है. शुक्रवार से प्रमोद मिश्रा और उनके सहयोगी को पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है.

गयाः बिहार के गया जेल में बंद प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष लीडर प्रमोद मिश्रा और उसके सहयोगी अनिल यादव को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस रिमांड पर लिए जाने के बाद कई केंद्रीय एजेंसियां भी प्रमोद मिश्रा से पूछताछ करेंगी. प्रमोद मिश्रा पिछले पांच दशक से नक्सली संगठन से जुड़े और पोलित ब्यूरो सदस्यों में से एक है, जो बीते 9 अगस्त को गया में अपने एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार हुआ था.

ये भी पढ़ेंः Naxalite Pramod Mishra : स्कूलों को क्यों निशाना बनाते थे नक्सली? माओवादी नेता प्रमोद मिश्रा का खुलासा


72 घंटे के पुलिस रिमांड पर प्रमोद मिश्राः सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद मिश्रा और उनके सहयोगी को 72 घंटे के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस क्रम में केंद्रीय एजेंसियां और कई राज्यों की पुलिस की टीम भी इनसे पूछताछ करेगी. केंद्रीय टीम नक्सलियों के संबंध में पूरा राज जानना चाहती है, ताकि नक्सली संगठन पर पूरे तौर पर नकेल कसी जा सके. खासकर बिहार और झारखंड में जब नक्सली संगठन थोड़े कमजोर पड़े हैं, तो ऐसे में प्रमोद मिश्रा से नक्सलियों के राज जान कर ठोस रणनीति बनाने की योजना है.


इन राज्यों की पुलिस करेगी पूछताछः मिल रही जानकारी के अनुसार पटना और रांची एनआईए के अधिकारी, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की पुलिस भी प्रमोद मिश्रा से पूछताछ करेगी. कई राज्यों की पुलिस के गया पहुंच जाने की भी सूचना है. जानकारी हो कि प्रमोद मिश्रा का नक्सली आतंक देश के कई राज्यों में सक्रिय रहा है. ऐसे में कई राज्यों की पुलिस को उनकी तलाश थी. वही जानकारी के अनुसार दिल्ली आईबी के अधिकारी भी गया पहुंचकर प्रमोद मिश्रा से पूछताछ कर सकते हैं. फिलहाल प्रमोद मिश्रा और उसके सहयोगी से पूछताछ कर नक्सलियों पर नकेल की कवायद तेज की जा सकती है.

रिमांड पर लेने के बाद सुरक्षा व्यवस्था चौकसः वहीं, प्रमोद मिश्रा को रिमांड पर लेने के बाद सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस कर दी गई है. खासकर रिमांड पर लेकर जहां उनसे पूछताछ की जाएगी, उस एरिया में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शीर्ष नक्सली लीडर प्रमोद मिश्रा और उनके सहयोगी अनिल यादव को बीते 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. यह दोनों गया सेंट्रल जेल में बंद थे. शुक्रवार से प्रमोद मिश्रा और उनके सहयोगी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

9 अगस्त को हुई थी नक्सली की गिरफ्तारीः दरअसल नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में प्रमोद मिश्रा अपने आप में एक बड़ा नाम है. बीते 9 अगस्त को दिल्ली आईबी की इनपुट पर गया पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने प्रमोद मिश्रा और उनके सहयोगी अनिल यादव की गिरफ्तारी करने में सफल रही थी. यह गया पुलिस के लिए बड़ी सफलता थी. वही धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहे नक्सलियों के लिए यह एक बड़े झटके के समान था. नक्सली लीडर प्रमोद मिश्रा संगठन को मजबूत करने के लिए बिहार-झारखंड में लगातार कम कर रहा था. गिरफ्तारी के ये दोनों गया जेल में बंद थे. प्रमोद मिश्रा बिहार के औरंगाबाद जिले के कोसमा के रहने वाला है. वही इनके साथ गिरफ्तार सहयोगी अनिल यादव बांकेबाजार थाना क्षेत्र के असुरराइन गांव का रहने वाला है. शुक्रवार से प्रमोद मिश्रा और उनके सहयोगी को पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है.

Last Updated : Aug 26, 2023, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.