ETV Bharat / bharat

कोरोना पॉजिटिव महिला ने 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या - ग्रेटर नोएडा सूरजपुर थाना

ग्रेटर नोएडा में कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आनें के बाद महिला ने 14 वीं मंजिल सें कूदकर की आत्महत्या कर ली. 2 दिन पहले ही महिला और उसके पति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.

कोरोना पॉजिटिव महिला
कोरोना पॉजिटिव महिला
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 12:52 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 7:07 PM IST

ग्रेटर नोएडा : कोरोना वायरस महामारी के चलते जहां लोगों की इलाज के दौरान मौत हो रही है, वहीं कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डिप्रेशन में आकर मौत को गले लगा रहे हैं. दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं.

ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है. यहां शनिवार को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 30 वर्षीय महिला ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी में रहती थी. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन का क्या है कहना
इस मामले के संबंध में एडिशनल डीजीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि महिला के पति ने बताया कि उसे बुखार था. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उसका कोविड टेस्ट कराया गया. जिसमें मृतका कोरोना से संक्रमित पाई गई. जिसके बाद महिला डिप्रेशन में चली गई और आत्माहत्या कर ली.

कोरोना पॉजिटिव महिला ने 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

बता दें कि पिछले दिनों कैलाश अस्पताल की पांचवीं मंजिल से एक मरीज ने छलांग लगाकर आत्माहत्या कर ली थी.

बेंगलुरु में बुजुर्ग ने किया सुसाइड

वहीं, बेंगलुरु में 61 वर्षीय कोविड के एक मरीज ने अस्पताल में आत्महत्या कर ली, तो दूसरी ओर कृष्णा जिले के अनगुटुरु मंडल के पेडा ऑटोपल्ली में लक्ष्मण (29) ने आत्महत्या कर ली.

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान बेंगलुरु के सनकादत के अंजना नगर निवासी रमन्ना के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि विजयनगर में निजी 50-बेड अस्पताल के आईसीयू में बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है और पीड़ित द्वारा इस तरह के चरम कदम उठाने के सही कारणों का अभी भी पता नहीं चल पाया है.

वहीं कृष्णा जिले के अनगुटुरु मंडल के पेडा ऑटोपल्ली में लक्ष्मण (29) ने आत्महत्या कर ली. एक भूजल टैंक में कूद कर सुसाइड कर लिया. स्थानीय लोग कोविड के डर से शव को वापस लाने के लिए भी आगे नहीं आए. एटकुर पुलिस ने लाश को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.

ग्रेटर नोएडा : कोरोना वायरस महामारी के चलते जहां लोगों की इलाज के दौरान मौत हो रही है, वहीं कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डिप्रेशन में आकर मौत को गले लगा रहे हैं. दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं.

ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है. यहां शनिवार को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 30 वर्षीय महिला ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी में रहती थी. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन का क्या है कहना
इस मामले के संबंध में एडिशनल डीजीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि महिला के पति ने बताया कि उसे बुखार था. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उसका कोविड टेस्ट कराया गया. जिसमें मृतका कोरोना से संक्रमित पाई गई. जिसके बाद महिला डिप्रेशन में चली गई और आत्माहत्या कर ली.

कोरोना पॉजिटिव महिला ने 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

बता दें कि पिछले दिनों कैलाश अस्पताल की पांचवीं मंजिल से एक मरीज ने छलांग लगाकर आत्माहत्या कर ली थी.

बेंगलुरु में बुजुर्ग ने किया सुसाइड

वहीं, बेंगलुरु में 61 वर्षीय कोविड के एक मरीज ने अस्पताल में आत्महत्या कर ली, तो दूसरी ओर कृष्णा जिले के अनगुटुरु मंडल के पेडा ऑटोपल्ली में लक्ष्मण (29) ने आत्महत्या कर ली.

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान बेंगलुरु के सनकादत के अंजना नगर निवासी रमन्ना के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि विजयनगर में निजी 50-बेड अस्पताल के आईसीयू में बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है और पीड़ित द्वारा इस तरह के चरम कदम उठाने के सही कारणों का अभी भी पता नहीं चल पाया है.

वहीं कृष्णा जिले के अनगुटुरु मंडल के पेडा ऑटोपल्ली में लक्ष्मण (29) ने आत्महत्या कर ली. एक भूजल टैंक में कूद कर सुसाइड कर लिया. स्थानीय लोग कोविड के डर से शव को वापस लाने के लिए भी आगे नहीं आए. एटकुर पुलिस ने लाश को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.

Last Updated : Apr 24, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.