ETV Bharat / bharat

शर्मनाक : सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित को नहीं मिला बेड, कुर्सी पर ही लगा ऑक्सीजन

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14,250 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में 5300 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे गंभीर हालात में भी सरकारी अस्पतालों की जर्जर स्थिति आतंकित कर रही है. प्रदेश के महासमुंद जिला अस्पताल में बेड की कमी के कारण कोरोना संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ कुर्सी पर बैठना पड़ रहा है.

बैठकर लगाया जा रहा कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन
बैठकर लगाया जा रहा कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 7:29 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ से आने वाली तस्वीरें प्रदेश में कोरोना की स्थिति और अस्पतालों के हाल बयां कर रही हैं. महासमुंद जिले से ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जहां एक कोरोना पेशेंट युवक सिलेंडर के साथ अस्पताल कैंपस के अंदर कुर्सी पर बैठा हुआ है. करीब 3 घंटे तक कोरोना मरीज युवक सिलेंडर के साथ कुर्सी पर ही बैठा रहा.

जिला अस्पताल में कोविड-19 के चलते जितनी भी व्यवस्थाएं थीं, पूरी तरह से फेल दिख रही हैं. बीते दिनों ही संसदीय सचिव ने हॉस्पिटल का दौरा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही थी. इसके 2 दिनों बाद ही ये डराने वाला मंजर सामने आया है. जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों को तुरंत बेड नहीं मिल पा रहा है. इससे व्यवस्थाओं की पोल खुल रही है.

3 घंटे तक ऑक्सीजन के साथ कुर्सी पर बैठा रहा कोरोना मरीज

महासमुंद का रहने वाला ये युवक कुछ दिनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव आया था. ऑक्सीजन लेवल कम होने पर बुधवार को सुबह जिला अस्पताल पहुंचा. लेकिन बेड खाली नहीं होने के कारण अस्पताल परिसर में ही उसे ऑक्सीजन लगा कर बैठा दिया गया. करीब 3 घंटे तक पेशेंट इसी तरह इंतजार करता रहा. जिला अस्पताल के ICU वार्ड में बेड खाली नहीं है. इसके साथ ही जनरल वॉर्ड का भी लगभग यही हाल है.

पढ़ें : दिल्ली के लगभग 70 अस्पतालों में खाली नहीं है वेंटिलेटर या कोविड आईसीयू बिस्तर

'हफ्ते भर में शुरू होगा 30 बेड का नया वार्ड'

जिला अस्पताल की यह तस्वीर कोरोना काल में बीमारों के अलावा आम लोगों को भी डरा रही है. जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिह्न लग रहा है. पूरे मामले में CMHO एन के मंडप ने कहा कि युवक के लिए बेड की व्यवस्था कर दी गई है. इलाज शुरू कर दिया गया है. उनका कहना है कि जिस तरह से पेशेंट बढ़ रहे हैं उस कारण इन सब चीजों का सामना करना पड़ रहा है. 30 बेड का नया वार्ड बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हफ्ते भर में उसे शुरू कर दिया जाएगा. लेकिन तब तक की स्थिति कैसी रहेगी, ये सोचने वाली बात है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ से आने वाली तस्वीरें प्रदेश में कोरोना की स्थिति और अस्पतालों के हाल बयां कर रही हैं. महासमुंद जिले से ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जहां एक कोरोना पेशेंट युवक सिलेंडर के साथ अस्पताल कैंपस के अंदर कुर्सी पर बैठा हुआ है. करीब 3 घंटे तक कोरोना मरीज युवक सिलेंडर के साथ कुर्सी पर ही बैठा रहा.

जिला अस्पताल में कोविड-19 के चलते जितनी भी व्यवस्थाएं थीं, पूरी तरह से फेल दिख रही हैं. बीते दिनों ही संसदीय सचिव ने हॉस्पिटल का दौरा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही थी. इसके 2 दिनों बाद ही ये डराने वाला मंजर सामने आया है. जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों को तुरंत बेड नहीं मिल पा रहा है. इससे व्यवस्थाओं की पोल खुल रही है.

3 घंटे तक ऑक्सीजन के साथ कुर्सी पर बैठा रहा कोरोना मरीज

महासमुंद का रहने वाला ये युवक कुछ दिनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव आया था. ऑक्सीजन लेवल कम होने पर बुधवार को सुबह जिला अस्पताल पहुंचा. लेकिन बेड खाली नहीं होने के कारण अस्पताल परिसर में ही उसे ऑक्सीजन लगा कर बैठा दिया गया. करीब 3 घंटे तक पेशेंट इसी तरह इंतजार करता रहा. जिला अस्पताल के ICU वार्ड में बेड खाली नहीं है. इसके साथ ही जनरल वॉर्ड का भी लगभग यही हाल है.

पढ़ें : दिल्ली के लगभग 70 अस्पतालों में खाली नहीं है वेंटिलेटर या कोविड आईसीयू बिस्तर

'हफ्ते भर में शुरू होगा 30 बेड का नया वार्ड'

जिला अस्पताल की यह तस्वीर कोरोना काल में बीमारों के अलावा आम लोगों को भी डरा रही है. जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिह्न लग रहा है. पूरे मामले में CMHO एन के मंडप ने कहा कि युवक के लिए बेड की व्यवस्था कर दी गई है. इलाज शुरू कर दिया गया है. उनका कहना है कि जिस तरह से पेशेंट बढ़ रहे हैं उस कारण इन सब चीजों का सामना करना पड़ रहा है. 30 बेड का नया वार्ड बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हफ्ते भर में उसे शुरू कर दिया जाएगा. लेकिन तब तक की स्थिति कैसी रहेगी, ये सोचने वाली बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.