ETV Bharat / bharat

70 वर्षीय महिला का 2-DG दवा लेने के बाद ऑक्सीजन लेवल 92 से बढ़कर 94 हुआ - 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज दवा

डीआरडीओ द्वारा बनाई गई 2-डी ऑक्सी-डी-ग्लूकोज दवा शहर में पहली बार एक मरीज को दी गई है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.

DRDO
DRDO
author img

By

Published : May 25, 2021, 6:49 PM IST

इंदौर : कोरोना मरीजों के लिए डीआरडीओ द्वारा बनाई गई 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज पहले ही चरण में सफल होती नजर आ रही है. दरअसल, शहर में यह दवा पहली बार एक मरीज को दी गई है, जिसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं.

दवा के बाद सामान्य हुआ मरीज का सैचुरेशन
सीएचएल अस्पताल में भर्ती 70 साल की संतोष गोयल को कोरोना की दवा 2 डीऑक्सी ग्लूकोज के डोज लगाए गए, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं. अस्पताल की डॉ. जेनिफर शर्मा ने वीडियो जारी कर बताया कि मरीज के परिजन द्वारा डीआरडीओ की मदद से टेस्टिंग के लिए इस दवाई के चार पाउच अरेंज किए गए थे. जब मरीज को यह दवा दी गई तब उसका ऑक्सीजन सैचुरेशन 92 था और उस दौरान उसे 14 लीटर ऑक्सीजन दी जा रही थी. हालांकि, यह दवाई दिए जाने के 1 घंटे बाद मरीज का ऑक्सीजन सैचुरेशन 94 हो गया.

कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर दिखी DRDO की दवा

मरीज ने पीएम मोदी का जताया आभार
डॉक्टरों के मुताबिक पहले चरण में इस दवाई के सार्थक परिणाम सामने आए हैं, जिस महिला को यह दवाई दी गई है. उसकी हालत में करीब 30 फीसदी सुधार है. दवाई के बाद सुधार की स्थिति में आई मरीज संतोष ने दवा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. डॉक्टर जेनिफर शर्मा ने बताया उनके अस्पताल में मरीज 1 महीने से भर्ती थी, लेकिन तमाम तरह के इलाज के बाद भी उनके ऑक्सीजन सैचुरेशन में सुधार नहीं हो रहा था. लिहाजा उन्हें अस्पताल में दोबारा भर्ती करना पड़ा. इस बीच जब उनके परिजनों ने अपने प्रयासों से यह दवा मंगाकर लगवाई, तो मरीज का सैचुरेशन सामान्य होने के बाद अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जिसे लेकर मरीज के परिजन भी काफी खुश हैं.


ऐसे काम करती है यह दवाई
डॉक्टरों के मुताबिक जब यह दवा मरीज को दी जाती है तो दवाई के शरीर में प्रवेश करते ही यह संक्रमित कोशिकाओं में जमा हो जाती है. इसके बाद वायरस को बढ़ने से रोक देती है. ऐसी स्थिति में मरीज के शरीर का इम्यून सिस्टम वायरस से आसानी से लड़ पाता है. साथ ही मरीज के शरीर में नुकसान होने से रोक देता है. जिससे मरीज की जान बच जाती है.

इंदौर : कोरोना मरीजों के लिए डीआरडीओ द्वारा बनाई गई 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज पहले ही चरण में सफल होती नजर आ रही है. दरअसल, शहर में यह दवा पहली बार एक मरीज को दी गई है, जिसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं.

दवा के बाद सामान्य हुआ मरीज का सैचुरेशन
सीएचएल अस्पताल में भर्ती 70 साल की संतोष गोयल को कोरोना की दवा 2 डीऑक्सी ग्लूकोज के डोज लगाए गए, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं. अस्पताल की डॉ. जेनिफर शर्मा ने वीडियो जारी कर बताया कि मरीज के परिजन द्वारा डीआरडीओ की मदद से टेस्टिंग के लिए इस दवाई के चार पाउच अरेंज किए गए थे. जब मरीज को यह दवा दी गई तब उसका ऑक्सीजन सैचुरेशन 92 था और उस दौरान उसे 14 लीटर ऑक्सीजन दी जा रही थी. हालांकि, यह दवाई दिए जाने के 1 घंटे बाद मरीज का ऑक्सीजन सैचुरेशन 94 हो गया.

कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर दिखी DRDO की दवा

मरीज ने पीएम मोदी का जताया आभार
डॉक्टरों के मुताबिक पहले चरण में इस दवाई के सार्थक परिणाम सामने आए हैं, जिस महिला को यह दवाई दी गई है. उसकी हालत में करीब 30 फीसदी सुधार है. दवाई के बाद सुधार की स्थिति में आई मरीज संतोष ने दवा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. डॉक्टर जेनिफर शर्मा ने बताया उनके अस्पताल में मरीज 1 महीने से भर्ती थी, लेकिन तमाम तरह के इलाज के बाद भी उनके ऑक्सीजन सैचुरेशन में सुधार नहीं हो रहा था. लिहाजा उन्हें अस्पताल में दोबारा भर्ती करना पड़ा. इस बीच जब उनके परिजनों ने अपने प्रयासों से यह दवा मंगाकर लगवाई, तो मरीज का सैचुरेशन सामान्य होने के बाद अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जिसे लेकर मरीज के परिजन भी काफी खुश हैं.


ऐसे काम करती है यह दवाई
डॉक्टरों के मुताबिक जब यह दवा मरीज को दी जाती है तो दवाई के शरीर में प्रवेश करते ही यह संक्रमित कोशिकाओं में जमा हो जाती है. इसके बाद वायरस को बढ़ने से रोक देती है. ऐसी स्थिति में मरीज के शरीर का इम्यून सिस्टम वायरस से आसानी से लड़ पाता है. साथ ही मरीज के शरीर में नुकसान होने से रोक देता है. जिससे मरीज की जान बच जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.